Thursday , 26 December 2024
Home » Health » दांत » बेकिंग सोडा और निम्बू बना देगा आपके दांतों को मोती सा सफ़ेद चमकदार.

बेकिंग सोडा और निम्बू बना देगा आपके दांतों को मोती सा सफ़ेद चमकदार.

बेकिंग सोडा और निम्बू बना देगा आपके दांतों को मोती सा सफ़ेद चमकदार.
[ads4]

व्यस्त दिनचर्या के चलते हम अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की सही से देखबाल नहीं कर पाते जिनमें दांत एक है | हम सब पीले दांतों से परेशान है और सफेद दांतों के बारे में भूलते जा रहे है | आज के दिनों में सफेद दांत होना अति आवश्क है |अगर आपके पास सफेद दांत है तो आप खुल के हस पायेगे, किसी के नजदीक जा पायेगे | अगर आपके दांतों का रंग भधा है तो इससे उल्टा !!!! आप अपनी इज़त की खातिर हसना भूल जायेगे,, शर्म के मारे किसी के नजदीक नहीं जा पायेगें |

आज हम आपके लिए एक आसान और बेहद असरदार नुस्खा लेकर आये है | यह सिर्फ इक नुख्सा ही नहीं है—- यह है आपकी मुस्कान वापिस लाने वाला रास्ता | यह नुख्सा जितना आसान है उतना ही असरदार | आइये देखते है के कैसे आप पा सकते हो सफेद – सुंदर दांत सिर्फ एक मिनिट में |

आइये जाने ये नुस्खा .

यहाँ या नीचे Next पर Click करें.

[ads4]

एक बर्तन में थोडा सा बेकिंग सोडा डाल कर उस में ताजा निकला हुआ नीम्बू का रस मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें | इन दोनों औषधियों  को तब तक रलाये जब तक आपको एक गाढ़ा पेस्ट नहीं मिल जाता है | जब पेस्ट बन कर तयार हो जाए उसके बाद इस पेस्ट को अपने दांतों पर लगाये | वह पेस्ट दांतों के लिए बलीच का काम करेगा | पेस्ट को दांतों पर लगाने के इक मिनुट बाद दांतों को ब्रश कर के साफ़ कर लें |

यह आपके दांतों को मोती सा चमकदार बना देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status