Sunday , 22 December 2024
Home » Health » दांत » यह घरेलू टूथपेस्ट करेगा पीले दांतों को सफेद और तंदरुस्त – Say Goodbye To Caries, Tartar and Yellow Color of Your Teeth With The Help of This Remedy!
Smiling young woman with healthy teeth holding a tooth-brush

यह घरेलू टूथपेस्ट करेगा पीले दांतों को सफेद और तंदरुस्त – Say Goodbye To Caries, Tartar and Yellow Color of Your Teeth With The Help of This Remedy!

[ads4]

यह घरेलू टूथपेस्ट करेगा पीले दांतों को सफेद और तंदरुस्त – Say Goodbye To Caries, Tartar and Yellow Color of Your Teeth With The Help of This Remedy!

आपके दांत (Teeth) केवल बातें करने में या खाना खाने में ही आपकी मदद नहीं करते बल्कि वे आपके व्यक्तित्व को एक नई पहचान देते हैं। आज का दंत बाजार दांतों को चमकदार (White Teeth) बनाने वाली दंत प्रक्रियाओं और महंगे दंत उपचारों से भरा पड़ा है जो आपके दांतों को मोती जैसे चमकदार बनाने का वादा करते हैं।लेकिन दोस्तों हम आपके एक बात बता दे … जो काम आयुर्वेद कर सकता है ..उसे करने में यह केमिकल्स से भरपूर बाकी प्रोडक्ट्स असमर्थ है |

सफेद और चमकते दांत किसी की भी पर्सनेलिटी में निखार ला सकते हैं। बहुत से लोग पीले दांतों (Yellow Teeth)के कारण लोगों के सामने हंसने से बचते हैं या मुंह पर हाथ रखकर हंसते हैं। दांत ज्यादातर उम्र के कारण, दांतों की ठीक से सफाई न होने के कारण, बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीने के कारण अथवा तंबाकू और सिगरेट पीने के कारण पीले हो जाते हैं।

कभी कभी किसी बीमारी के कारण भी दांत पीले हो जाते हैं। हालांकि पीले दांतों (Yellow Teeth) को सफेद बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। थोड़ी सी मेहनत से आप पीले दांतों को सफेद बना सकते हैं।

[ads3]

आज हम आपको एक ऐसा आयुर्वेदिक टूथपेस्ट(Ayurvedic toothpaste) बनाने का तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आपके दांत चमक उठेंगे और साथ ही साथ आपके दांतों की कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा |

तो आये जानते है कैसे बनाये घर पर आयुर्वेदिक toothpaste

समग्री :-

  • 7 चम्मच नारियाल तेल (Coconut oil)
  • 7 चम्मच सोडियम बिकारबोनिट (Sodium Bicarbonate)
  • 30 बूंद आपके पसंद का essential oil
  • 1-½ (डेढ़) चम्मच स्टेविया(Stevia)

विधि :-

इस घरेलू toothpaste को तयार करना बेहद आसान है |  आपको करना बस इतना है – उपर बताई सारी समग्री को एकसाथ मिक्स कर लेना है| इस मिश्रण को तब तक मिक्स करते रहे जब तक आपको एक पेस्ट जैसा मिश्रण तयार न मिले | और इस मिश्रण को किसी ग्लास बोतल  में निकाल कर रखें और आपकी आयुर्वेदिक toothpaste तयार है |

इस toothpaste से ब्रश करने से आपके दांत सफेद व स्वस्थ हो जायेंगे |

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो Comment और Share करना न भूलें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status