नासूर का रामबाण घरेलु इलाज
जो व्यक्ति अपने पके हुए फोड़े को कच्चा समझकर उसके मवाद को निकलने का मुंह नही खोलता है अथवा बहुत राध वाले पके हुए वर्ण को कच्चा सामझ कर,उसे शोधन पदार्थो से शुद्ध नही करता तथा अहितकारी आहार विहार सेवन करता है उसकी यह बढ़ी हुई राध -चमडा,मांस,शिरा स्नायु,सन्धि,हड्डी,कोठे और मर्म स्थानों के छेद में होकर चमड़े और मांस में घुस जाती है।चूँकि यह भीतर ही भीतर बहुत दूर तक घुस जाती है,अतः यह राध सदैव बहा करती है।इसलिए इसे ‘नाडी वर्ण’ या “नासूर” कहते हैं ।
इस वर्ण का मवाद (राध) निकले के लिए एक राह रास्ता बना लेता है और उसी राह से होकर बहा करता है ।
आइये अब आपको बताते है ‘नासूर कि घरेलु नुस्खो द्वारा चिकित्सा कैसे करे’
इसकी चिकित्सा बताने से पहले आपसे हमारा अनुरोध है कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद इसे जनहित के लिए शेयर जरुर करें ।
- . थूहर का दूध,आक का दूध,और दारू हल्दी – इन तीनो कि बत्ती बनाकर वर्ण में रखने सी समस्त प्रकार नासूर ठीक हो जाते हैं ।
- . शहद और सेंधे नमक कि बत्ती बनाकर वर्ण में रखने से नासूर ठीक हो जाता है।
- नोट :- शहद और सेंधा नमक संभाग मिलाकर सूत पर लपेटने से बत्ती बनती है ।
- . अमलताश,हल्दी,निशोथ को गो मूत्र के साथ पीसकर शहद में मिलाकर बत्ती बनाकर इसको नासूर में रखने से वह शुद्ध होकर ठीक हो जाता है।
- . पुराना कम्बल जलाकर राख बना लें और तुतिया पीसकर छानलें,फिर दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर नासूर पर छिड़के ।इस प्रयोग से नासूर जल्द ही ठीक हो जाता है ।
- . गुलर के दूध में फाहा (रुई) भिगोकर तर करके नासूर पर लगातार कुच्छ दिनों तक रखने से नासूर ठीक हो जाता है ।इस प्रयोग से “भगंदर” में भी लाभ होता है ।
- . समंदर शोख कि राख नासूर में भरने से नासूर नासूर में अतिशीघ्र लाभ होता है ।
- . मकड़ी का जाला साफ करके और शराब में भिगोकर नासूर पर लगाने से भी लाभ होता है ।
- . छोटी कटेरी के फल को कूट पीसकर रस निकाल लीजिए अब इसमें फाहा भरकर भिगोकर नासूर में बहुत ज्यादा फायदा होता है ।
मित्रो ये जानकारी थी नासूर कि चिकित्सा के बारे में ,हमारा उदेश्य है कि बिना किसी बड़े खर्च के लोगो को स्वस्थ रखे ।इसके लिए हमें आपके सहयोग कि बहुत जरुरत है ।आप हमारे द्वारा बताए गए लेखो को पढ़कर अपने आपको एव अपने परिवार को स्वस्थ रखिये और हमारा मनोबल इसी तरह बढ़ाते रहिये ,हम आपके लिए ऐसे ही आयुर्वेदिक और घरेलु उपचार इसी तरह बताते रहेंगे । अंत में एक बार फिर से कहना चाहूँगा इस लेख को जरुरतमंद लोगो तक पहुचाने के लिए इसे शेयर जरुर करें।