Home Remedy for Nightfall. Treatment of Nightfall, Swapan dosh ka ilaj, swapan dosh ke upay
बहुत लोगों के सवाल आते हैं के उनको स्वपन दोष की समस्या है, ऐसे में वो क्या करें के स्वपन दोष से छुटकारा मिल जाए. वास्तव में स्वपन दोष कई कारणों से होता है, या तो व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को किसी से सम्भोग करते हुए देखता है और उसका वीर्य स्खलित हो जाता है. या उसके अन्दर वीर्य बन रहा है और वो व्यक्ति ना तो शरीरिक कार्य करता है और ना ही कोई मानसिक कार्य और ना ही वो योगी है. ऐसे में वीर्य शरीर के किसी काम नहीं आता और जो बढ़ चूका वीर्य है वो शरीर से बाहर निकल जाता है. मगर ये अवस्था बहुत कम लोगों की होती है. और ऐसा सिर्फ महीने में एक आधी बार होना चाहिए. Swapan dosh ke gharelu upay
अगर आपको भी यही समस्या है और आप बार बार इस रोग का शिकार हो रहें हैं तो आपका शरीर अपनी सबसे बहुमूल्य वास्तु को जाने अनजाने में बाहर निकाल रहा है. इसको रोकना बहुत ज़रूरी है.
युवाओं के आज के समय में ये दो सबसे बड़े दुश्मन है एक तो हस्तमैथुन और दूसरा स्वप्न दोष. ये तो ऐसा है. अगर एक माली फूलों को सींचता है, फूल इकठ्ठा कर के बेशकीमती इत्र बनाता है और वो इस बहुमूल्य इत्र को अपने हाथ से नाली में फेंक देता है. या यूं कहें के वो इत्र ऐसी शीशी में रखता है जिस से वो लीक हो रहा है. दोनों ही सूरत में नुक्सान उसका हो रहा है.
तो आइये अभी जानते हैं स्वप्न दोष से मुक्त होने के लिए एक ऐसा योग जो बहुत लाभदायक है. इस से शरीर की नष्ट हुयी शक्ति भी वापिस आएगी. और कमज़ोर व्यक्ति शक्तिशाली बनेगा. इस चूर्ण को वो भी खा सकता है जिसको ये समस्या ना हो. ये योग स्कूल कॉलेज में पढने वाले बच्चों के लिए तो बेहद लाभदायक है. Swapan dosh ke gharelu upay
ये योग बड़ा ही लाभदायक सिद्ध हुआ है, विशेषकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के स्वप्नदोष रोग की यह सफल दवा है. बनाना भी अत्यंत सरल है. कोई भी बना सकता है. योग इस प्रकार है.
इस योग के लिए ज़रूरी सामान.
शतावर नई
विधारा
असगंध नागौरी
बिदारीकंद
उपरोक्त चारों चीजों को बराबर ले कर कूट पीसकर चूर्ण बना लीजिये. और चूर्ण के बराबर मिश्री पीसकर मिला लीजिये. बस स्वप्नदोषघ्न चूर्ण तैयार है. Swapan dosh ke gharelu upay
सेवन की मात्रा.
एक चम्मच (5 ग्राम) सुबह और शाम गाय के दूध के साथ सेवन करिए. बहुत लाभ होगा.
Kya ye churn bani banai milegi pls rply
नहीं, इसको खुद ही घर पर बनाना होगा…
Please mujhe ye bataye ki swapandoshchurn la use
Karte samay khane me kin kin chijo ko avoid large aur ye churn kitne din le aur kya yah भैस के दूध ka use kar sakate h please reply as soon as
खट्टी चीजें नहीं खानी.
सर मुझे यह जानना है कि स्वप्नदोषघ्न चूर्ण को लेते समय खाने मे क्या क्या परहेज करे और इसे कितने दिनों तक उपयोग करे तथा यदि भूल से कुछ खा जाए तो क्या होगा और क्या इसे भैस के दूध से भी लिया जा सकता है और इसे खाने से पहले ले या बाद में सर please मुझे अतिशिघ्र reply kare meri email pe my email [email protected]
अधिक खट्टी चीजें नहीं खानी, इस से स्वपन दोष ज्यादा हो जाता है.
सर मैंने आपका nightfall को रोकने के लिए youtube पर एक नुक्सा देखा है शतावर नई, विधारा, असगंध नागौरी, बिधारीकंद और मिश्री से बना स्वप्नदोषघ्न चूर्ण! मैं इसे लेना चाहता हूँ तो सर यह बताए कि इसे लेने के दौरान खाने मे क्या क्या परहेज करे क्या रोज की तरह बनने वाली सब्जी खा सकते हैं जिनमें तेल का इस्तेमाल किया जाता है तथा खाने में ओर क्या क्या परहेज करे please reply जरूर करें
अधिक खट्टी चीजें नहीं खानी हैं.