Friday , 22 November 2024
Home » Health » मूत्र रोग » पेशाब का संक्रमण एक गंभीर समस्या है ! जाने इस के लक्षण और उपचार…

पेशाब का संक्रमण एक गंभीर समस्या है ! जाने इस के लक्षण और उपचार…

मूत्रमार्ग संक्रमण(पेशाब का संक्रमण) एक गंभीर समस्या है ! जाने इस के लक्षण और उपचार.. Urine Infection ka ilaj

मूत्रमार्ग संक्रमण/पेशाब का संक्रमण/Urinary tract infection,Urine Infection ka ilaj

पेशाब में जलन होना आम समस्‍या है लेकिन बहुत से लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं। कभी-कभी यह कुछ समय के लिये ही होती है और कभी यह महीनो तक चलती है। यह बीमारी महिलाओं और पुरुष दोनों को ही होती है। किडनी यानी गुर्दा मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. शरीर में इसका कार्य किसी कंप्यूटर की तरह अत्यंत जटिल है. गुर्दा हमारे शरीर में सिर्फ मूत्र बनाने का ही काम नहीं करता वरन इसके अन्य कार्य भी हैं. जैसे- खून का शुद्धिकरण, शरीर में पानी का संतुलन, अम्ल और क्षार का संतुलन, खून के दबाव पर नियंत्रण, रक्त कणों के उत्पादन में सहयोग और हड्डियों को मजबूत करना इत्यादि. लेकिन यह दुखद है कि आम तौर पर बरती जाने वाली लापरवाही के कारण भारत में कैंसर और ह्रदय रोग के बाद सर्वाधिक लोगों की मौत किडनी की बीमारी से होती है |

मूत्रमार्ग संक्रमण के क्या लक्षण हैं? Urine Infection ka ilaj

मूत्रमार्ग संक्रमण के लक्षणों में शामिल हैं:

  • पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना
  • श्रोणि, पेट के निचले हिस्से, पीठ के निचले हिस्से या दोनों बगल में दर्द
  • कंपकपी छूटना
  • शरीर में बढ़ा हुआ तापमान
  • कभी गर्मी और कभी सर्दी लगना
  • मिचली और उल्टी
  • बार-बार पेशाब करने की जरूरत, यहां तक कि रात में भी
  • पेशाब करने की बेकाबू अर्ज (असंयम)
  • पेशाब से तेज गंध आना
  • भूरा, धुंधला, रक्तरंजित या तेज दुर्गंध वाला पेशाब
  • पेशाब की मात्रा में बदलाव (कम या ज्यादा)
  • पेशाब में मवाद/पीप
  • संभोग के दौरान दर्द

पेशाब में इन्फेक्शन के घरेलू उपचार- Urine Infection Home Remedy

  • सबसे पहले तो खूब सारा पानी पिये नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो जाएगी और पेशाब पीले रंग की दिखाई पड़ने लगेगी। दिन में कुछ घंटो के भीतर 2-3 गिलास पानी पिये। अगर पेशाब करने के बाद अधिक देर तक जलन हो तो आपको मूत्र पथ संक्रमण है।
  • खट्टे फल यानी की सिट्रस फ्रूट खाइये क्‍योकि इसमें सिट्रस एसिड होता है जो कि मूत्र संक्रमण पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को मारता है। ये Citric Acid पाचन के बाद कैल्शियम कार्बोनेट में बदल जाता है, जो के एक क्षार है, और ये क्षार हमारे पेशाब की क्षारीयता को बढाता है. निम्बू में सबसे ज्यादा सिट्रिक एसिड पाया जाता है.
  • आमला का रस भी पेशाब की जलन को ठीक करने में सहायक है।
  • नारियल का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है। आप चाहें तो नारिल पानी में गुड और धनिया पाउडर भी मिला कर पी सकते हैं।
  • संभोग करते वक्‍त प्रोटेक्‍शन इस्तेमाल करें क्‍योंकि योनि में सूखापन आ जाने की वजह से पेशाब में जलन होने लगती है। यदि आप लुब्रिकेंट का प्रयोग कर रहे हैं तो वाटर बेस वाले लुब्रिकेंट का प्रयोग करें ना कि रसायन युक्‍त का।
  • एक पानी के गिलास में 1 चम्‍मच धनिया पाउडर मिला कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह उसे छान लें और उसमें चीनी या फिर गुड मिला कर पी लें।
  • जननांग की स्वच्छता बनाए रखें। कई बार, योनि या लिंग में संक्रमण होने की वजह से भी मूत्र मार्ग को प्रभावित करते हैं। यदि आपको यह समस्‍या हो चुकी है तो अब से कुछ सावधानियां बरते जैसे, दिन में 2-3 बार जननांग को धोएं।
  • यदि आपको किडनी स्‍टोन है तो पेशाब में जलन होगी। इसके लिये आप बाज़ार से कोई भी अच्छा Urine Alkalizer ले लीजिये, ये 150 से 200 रुपैये का आएगा. इसको 10 – 10 Ml. सुबह शाम खाने के बाद एक गिलास पानी में पियें.
  • नारियल पानी का अधिक सेवन करें.

 

Only Ayurved पेशाब की सभी समस्याओं और किडनी स्टोन को समाप्त करने के लिए एक अति असरदार सिरप और वो भी सिर्फ 120 रुपैये में लेकर आया है. जो के पेशाब की सभी समस्याओं को जड से खत्म कर सकता है. अपने नजदीकी दवा विक्रेता से आज ही संपर्क करें. या निमिन्लिखित नंबर पर आज ही कॉल करें.

Stone Away कहाँ से मिलेगी.

Stone Away के डिस्ट्रीब्यूटर बनिए और जुड़िये भारत की बहुत तेज़ी से बढ़ने वाले आयुर्वेदिक दवा कंपनी Only Ayurved से. अभी हमारे कुछ डीलर हैं जहाँ से आपको ये सामान मिल सकता है. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं. Call Time 9 A.M. To 7 P.M.

आसाम – 9954000321

जयपुर – 8290706173, 8005648255

जोधपुर – 8432863869

अजमेर – 7976779225

सिरोही – 9875238595

टोंक – 9509392472

अजीतगढ़ – 8005648255

पानीपत – 9812126662

बाढ़डा ( भिवाणी ) – 9050589707

मोगा – 9988009713

बठिंडा – 9779566697

मलेर कोटला – 9872439723

लुधियाणा – 9803772304

मालेगांव (महाराष्ट्र) – 9860785490

धुले (महाराष्ट्र) – 9270558484

कल्याण – 8454050864

द्वारिका (गुजरात) – 9033790000

चिकली (गुजरात) – 9427869061

मेरठ – 9871490307, 8449471767

हाथरस ( U. P. ) –  9997397043

सराय कालें खां  (दिल्ली ) – 9971406805, 9015439622, 9871490307

Franchise के लिए समपर्क कर सकते हैं.

Franchisee के लिए आपके पास कम से कम एक दूकान होनी चाहिए, और इसमें आप 30000 या 1 लाख, या 2 लाख, या 5 लाख Invest कर शुरू कर सकते हैं. For New Franchise and Distributorship Contact CEO Chetan Singh 7014016190. 

7 comments

  1. Shobha dikshit

    Pl forward ur email add on my email add thanks

  2. Aniruddha Kulkarni

    मेरी मूत्र नलिकाके वाल thick होने से मूत्र नलिका छोटी हुई है| इसलिए मूत्र त्यागने टाईम लगता है | मूत्रकी धार बारीक है| ये बात सोनोग्राफी से पता हुई है| अलोपॅथीक दवा खानेसे लाभ नही हुआ |
    कृपया आयुर्वेदिक औषधी बताईए |

  3. मेरे मूत्र मार्ग से पिले रंग का पेशाब आता है कोई उपाय बताए

  4. mera beta10sal ka hai bathroom karta wakat pat ka nichlay hisay may or bathroom nali may darad or jalan hota a all report thik hai

  5. Toilet karte samay ling me dard hota hai WA ling. Ke andar khujli si mahsoosh hora hai

  6. Toilet ke bad ling me dare WA khjli mahssos hoti hai ling ke andar upay btay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status