Tuesday , 21 January 2025
Home » Health » VARICOSE VEINS » वेरिकोसे वेंस का घरेलू उपचार – Everyone Has The Cure For Varicose Veins At Home

वेरिकोसे वेंस का घरेलू उपचार – Everyone Has The Cure For Varicose Veins At Home

वेरिकोसे वेंस का घरेलू उपचार – Everyone Has The Cure For Varicose Veins At Home

शरीर की समान्य नसें Normal veins रक्त के दबाव को एक दिशा में बनाये रखती है वे रक्त को विपरीत दिशा में आने से रोकती है लेकिन वेरीकोज वेन्स Varicose veins में ऐसा नहीं होता वे रक्त के दबाव को विपरीत दिशां में जाने से रोक नहीं पातीं | वेरीकोज वेन्स/मकड़ी नस वे नसें होती हैं जो त्वचा की ऊपरी सतह से उभरी हुयी दिखाई देती हैं। अधिक दबाव पड़ने के कारण नसों के वाल्व(द्वार) खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से ऐसा होता है।

सूजीं, मुड़ीं हुईं और उभरी हुयी ये नसें लाल या नीले रंग की होती हैं जो मुख्य रूप से जाँघों या पिंडलियों में दिखाई देती हैं।

वेरीकोज वेन के कारण (varicose veins ka karan)

विटामिन-सी की कमी से आने वाली कमजोरी से भी ऐसा हो सकता है । किसी किसी में लीवर की खराबी, ह्रदय रोग और गठिया की वजह से भी ये होता है।  घंटो तक बैठे रहना, शारीरिक गतिविधि की कमी, अधिक जंक फ़ूड खाना, गर्भावस्था, लम्बे समय तक कब्ज आदि के कारण भी नसों में उभार आ सकता है। भारी वजन उठाने या कठिन अभ्यास करने से भी ये समस्या हो सकती है।

जिस किसी को भी वेरीकोज वेन  की समस्या हो वे अपने घर बैठा ही इसका इलाज़ कर सकता है | आये देखते है कैसे :-

Varicose Veins ka ghrelu upchaar – वेरिकोसे वेंस का आयुर्वेदिक इलाज़

तरीका #1

समग्री :-

  • ताजा टमाटर – Fresh Tomatoes

एक ताजा टमाटर लीजिये और उसे टुकड़ों में काट लीजिये काटने के बाद टमाटर को प्रभावित जगेह पर 5 मिनटों तक लगा कर रखें |

अब उस जगेह को गर्म पानी से धो कर कोई भी क्रीम लगा लीजिये | रोजाना दो हफ्तों के लिए इसे दोहराएं , लाभ होगा |

तरीका #2

समग्री :-

  • ACV (Apple Cider Vinegar)

ACV को प्रभावित जगेह पर लगाये तथा इस तरीके को दिन में तीन बार आजमायें और एक महीने तक इसे दोहराएं, आपकी समस्या शु-मन्त्र हो जायेगी  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status