Tuesday , 21 January 2025
Home » Health » VARICOSE VEINS » वरिकोसे वेंस के इलाज़ में रामबाण है लहसुन का तेल (विधि)- How To Make Garlic Oil To Prevent Inflammation And Get Rid Of Cause Of Varicose Veins

वरिकोसे वेंस के इलाज़ में रामबाण है लहसुन का तेल (विधि)- How To Make Garlic Oil To Prevent Inflammation And Get Rid Of Cause Of Varicose Veins

Varicose Veins treatment in hindi, varicose veins ka ilaj

सूजीं, मुड़ीं हुईं और उभरी हुयी ये नसें (Veins) लाल या नीले रंग की होती हैं जो मुख्य रूप से जाँघों (Thigh) या पिंडलियों में दिखाई देती हैं।वेरीकोज वेन्स(Varicose Veins) / मकड़ी नस वे नसें होती हैं जो त्वचा की ऊपरी सतह से उभरी हुयी दिखाई देती हैं। अधिक दबाव(Pressure) पड़ने के कारण नसों के वाल्व (Valves) (द्वार) खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से ऐसा होता है।

कई बार ज़्यादा वज़न उठाने और काफी कठोर व्यायाम (Hard Exercise) करने से पैरों पर अत्याधिक दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से इन नसों की उत्पत्ति होती हुई देखी जा सकती है। आनुवांशिकता भी एक ऐसा कारण है, जिसकी वजह से वेरिकोज़ नसों (Varicose Veins) की समस्या पैदा हो सकती है।

ख़राब दिनचर्या और व्यायाम तथा अच्छे खानपान की कमी से भी ये समस्या होती है। घंटो तक बैठे रहना, शारीरिक गतिविधि की कमी, (Lack of Physical Activities) अधिक जंक फ़ूड खाना, गर्भावस्था, लम्बे समय तक कब्ज आदि के कारण भी नसों में उभार आ सकता है। भारी वजन उठाने या कठिन अभ्यास करने से भी ये समस्या हो सकती है।

विटामिन-सी की कमी (Lack Of Vitamin C) से आने वाली कमजोरी से भी ऐसा हो सकता है। किसी किसी में लीवर की खराबी, ह्रदय रोग और गठिया की वजह से भी ये होता है।

 

आज  हम आपको बताएँगे कैसे आप वरिकोसे वेंस (Varicose Veins Treatment at Home) से घर बैठे छुटकारा पा सकते हो | आज का प्रयोग लहसुन तेल (Garlic oil) के नाम से जाना जाता है | इस तेल के अनेक फायदे है जिनका आप भरपूर फायदा उठा सकते हो | तो आये जानते है कैसे करे garlic oil तयार और पाएं varicose veins से छुटकारा |

सामग्री :-

  • 5 लहसुन की कलियाँ
  • 3 संतरे
  • 2 चम्मच olive oil (जैतून का तेल )

विधि / इस्तेमाल :-

पहले लहसुन की कलियों को छील कर टुकड़ों में काट लें | और इनेह 2 चम्मच olive oil में डाल दें और फिर इस मिश्रण में संतरों का रस डाल कर मिक्स कर दें , अब इस मिश्रण को 12 घंटो के लिए airtight बोतल जां जार में रखें 12 घंटों के बाद आपका garlic oil तयार है |

इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरेह shake करें |

इस्तेमाल :-

इस मिश्रण की कुछ बुँदे अपने हाथ की उँगलियों पर लगा कर प्रभावित जगह पर लगाएं और circular motion में मसाज करें | इस मिश्रण के रोजाना इस्तेमाल से बहुत जल्द आपकी समस्या दूर हो जाएगी |

18 प्रकार के कोढ़ और 80 प्रकार के वात रोग कोढ़ , सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल

One comment

  1. Ramesh Srivastava

    I have read sometime back that FIG (Abjeer) and Apple cidar Vineyard reduces fat. Please let me have total receipi and details. Thanks
    Ramesh Srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status