Saturday , 23 November 2024
Home » hmare anubhav gathiya » हमारे अनुभव -गठिया रोग में जो अनेक रोगियों ने अपनाये है ,आप भी अनुभव ले

हमारे अनुभव -गठिया रोग में जो अनेक रोगियों ने अपनाये है ,आप भी अनुभव ले

हमारे अनुभव -गठिया रोग में जो अनेक रोगियों ने अपनाये है ,आप भी अनुभव ले

हमारे अनुभव – हमने हमारी पहली वाली पोस्ट में बहुत सारे नुस्खे बताये है गठिया में अब हम आपको और भी ऐसे ही नुस्खे बताने जा रहे हे जो अनेक रोगियों ने आजमाये है

1 .-घुटनों व कमर दर्द पर –

निर्गुण्डी के बीज 100 ग्राम लेकर उन्हें कूट ले तथा इसकी 10 मात्राये बना ले , आटे या सूजी का देशी घी में हलवा जितना आप खा सके ,उतना बना ले इसमें मीठे के लिए गुड मिला ले अब इसमें एक पुड़ी उपरोक्त दवा डालकर ये हलवा प्रातः खाली पेट खा ले .10 दिनों में दर्द में लाभ होगा

2 .-पुराने जोड़ो का दर्द –

हल्दी ,मेथी ,सोंठ ,बराबर  ले तथा पीपल हल्दी का आधा हिस्सा लेकर सबको कूट-पिस कर रख ले |आधी से एक चम्मच यह दवा सुबह -शाम दूध या पानी संग ले .

3 .-सभी प्रकार के जोड़ो पर कामयाब मालिश वाला लाल तेल के घटक –

सरसों तेल 2 किलो 500 ग्राम ,हरमल के बीज 100 ग्राम ,धतूरा पत्र 100 ग्राम ,रतनजोत 200 ग्राम ,कपूर 100 ग्राम , लहसुन 600 ग्राम ले ,छिलके उतारने के बाद 500 ग्राम रह जायेंगे |लहसुन के छोटे -छोटे टुकड़े कर ले ,हरमल के बीजो को मोटा -मोटा कूट ले .धतूरे के पत्ते हरे ले .इन तीनो को तेल में जला ले जब ये सब जल कर काले हो जाये तब कढाई निचे उतार ले ,जब तेल ज्यादा गर्म ना हो तब कपूर व रतनजोत का पाउडर इसमें मिला दे ,तेल ठंडा हो जाये तब कपड़े से छानकर रख ले .इस तेल की मालिस सुबह -शाम करने से शीघ्र लाभ होगा .बहुत कारगर और अचूक तेल है.

4 .-गठिया ,जोड़ो का दर्द –

अस्वगंध ,सोंठ ,विधारा ,सुरन्जान बराबर मात्रा व मेथीदाना सोंठ का आधा भाग मिला कूट-पिस के रख ले 2-2 ग्राम यह दवा सुबह खाली पेट तथा रात को सोने से पहले 200 ग्राम दूध के साथ ले , पहली बार ये दवा 7 दिन लेकर फिर ठीक 60 दिन बाद यही दवा 7 दिन ले तथा तीसरी बार फिर से 2 महीने बाद 7 दिनों तक ले ,इस अवधि में रोग ठीक हो जायेगा ,अनुभूत योग है .

5 .-गुठने बदलने की सलाह शरीर के सभी जोड़ो में दर्द हो –

अलसी के बीज हल्के से भुने हुए चाय वाला आधा चम्मच सुबह व रात को खाने के तुरंत बाद पानी से दे , बहुत लाभ होगा .

6 .-बड़ी उम्र में घुटनों का दर्द –

एक बड़ा सेब ,30 लोंग साबुत स्वेटर वाली सलाई लेकर उससे सेब में सुराख़ करके उन सूराखो में एक -एक करके लोंग डाल दे अब सेब को किसी पारदशर्क डिब्बे में रख दे और डक्कन लगा दे ,इसे 7 दिनों तक ऐसा ही पड़ा रहने दे सेब पूरी तरह षड जायेगा ,अब इसे बाहर निकालकर सेब से सभी लोंग बाहर निकाल ले डिब्बी में रख ले  और सेब को फेंक दे . प्रतिदिन एक लोंग लेकर किसी साफ पत्थर पर 4-6 बूंद पानी डालकर घिसे इतना घिसे की घोल एक चम्मच बन जाये इसे दिन में एक बार खाली पेट ले .एक घंटे तक कुछ नही खाए ,इसे 30 दिनों तक ले |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status