Friday , 17 January 2025
Home » पुरुषों के रोग » महामारी और भस्मासुर के समान है है हस्तमैथुन युवाओं के लिए – Hastmaithun ke nuksan

महामारी और भस्मासुर के समान है है हस्तमैथुन युवाओं के लिए – Hastmaithun ke nuksan

Hast Maithun ke nuksan, hastmaithun karne ke side effect in hindi

आज कल सृष्टि के नियमों के विपरीत hast-maithun जैसी बुरे की बहुत चाल हो गयी है. इन कुकर्मों के कारण से ही, आज प्राय 50 से 80  फीसदी भारतीय बल वी र्य ही न न पुं स क हो रहें हैं. प्राय: 90 फीसदी युवा प्रमेह जैसे रोग में फंस कर अपनी जिंदगी के दिन निश्तेज हो कर जैसे तैसे काट रहें हैं. आज हम आपको सिर्फ hast-maithun से होने वाले बुरे नतीजों से अवगत कराने जा रहें हैं. तांकि भारतीय युवा इस बुरे से अपने आप को बचाकर अपना जीवन तेजोमय कांतिमय बना कर संसार के सामने एक मिसाल पेश करें और भारत फिर से विश्व सिरताज बने. hast maithun karne ke side effect in hindi

युवाओं के लिए भस्मासुर है hast-maithun

  • सृष्टि नियमो के विपरीत – hast-maithun प्रक्रिया सृष्टि के नियमों के बिलकुल विपरीत है. क्षणिक आनंद प्राप्त करने के लिए, बेवकूफ और नादान लोग नीचों की सोहबत में पड़ कर शि श न को हा थ से पकड़कर हिलाते या रगड़ते हैं और मात्र 2 सेकंड का आनंद प्राप्त कर के अपना बेशकीमती वी र्य निकाल कर अपने आप को कांतिहीन, ओजहीन, वी र्य ही न कर बैठतें हैं. यह प्रक्रिया इतनी बुरी है के अंग्रेजी में इसको से ल्फ पोल्यूशन, डे थ डीलिंग, हे ल्थ डि स्ट्रॉयिंग आदि नाम से इसको संज्ञा दी गयी है.
  • सत्यानाशी क्रिया – भारतीय संस्कृति में इसको सत्यानाशी क्रिया कहा गया है. इससे चेहरे की रौनक मारी जाती है. शकल सूरत बिगड़ जाती है. आँखें बैठ जाती हैं. मुंह लम्बा हो जाता है. दृष्टि नीचे की और रहती है. इस कर्म को करने वाला सदा चिंतित और भयभीत रहता है. उसकी छाती कमज़ोर हो जाती है. दिल और दिमाग में ताक़त नहीं रहती. नींद कम आती है. ज़रा सी बात से घबरा उठता है. रात को बुरे बुरे स्वपन आते हैं. हाथ पैर शीतल रहते हैं.
  • मानसिक रोग – अगर इतने में ही ये क्रिया नहीं छोड़ते तो न सें खिंचने और तनने तथा सिकुड़ने लगती है. पीछे मृगी या उन्माद आदि मानसिक रोग हो जाते हैं. इसके अलावा स्मरण शक्ति या याददाश्त कम हो जाती है. बातें याद नहीं रहती, शरीर में तेज़ी और फुर्ती नहीं रहती, काम धंधे को दिल नहीं चाहता, उत्साह नहीं रहता, मन चंचल रहता है, बात बात में वहम होने लगता है, दिमागी काम तो हो ही नहीं सकते.
  • पेशाब के रोग – पेशाब करते समय न सों में दर्द होता है, पेशाब करने की बार बार इच्छा होती है, और पेशाब करते समय वी र्य गिरने लग जाता है. लिं ग का मुंह भी लाल हो जाता है, स्व प न दोष होने लगता है. urine ब्लैडर में भारीपन रहता है. इसके बाद धातु सम्बन्धी अनेक रोग हो जाते हैं. इस बुरे में फंसकर युवा भरी जवानी में ही बूढा हो जाता है.
  • शरीर में त्रुटी – शरीर की ग्रोथ रुक जाती है. आँखें बैठ जाती है. आँखों के इर्द गिर्द काले घेरे बन जाते हैं. नज़र कमज़ोर हो जाती है. बाल गिर जाते हैं. गंज हो जाती है.पीठ और कमर में दर्द रहने लगता है. ज न नेंद्रिय कमज़ोर हो जाती है. इसकी सीधाई नष्ट हो जाती है. बांकपन या टेढ़ापन आ जाता है.
  • न पुं स क ता – hast-maithun करने वाले को न पुं स क ता का शिकार होना पड़ता है. उसकी स ह वा स की इच्छा समाप्त हो जाती है. और अगर होती भी है तो शीघ्र ही शि थि ल ता हो जाती है अथवा शी घ्र ही वी र्य पा त हो जाता है.

और इस रोग के बारे में कहाँ तक लिखें, आधुनिक भारत में युवाओं के जितने भी शरीरिक और मानसिक रोग आज हैं उन सबमे 90 फीस्दी से बड़ा कारण यही महामारी है. यह रोग ऐसा है के आज अनेक घर संतानहीन हो रहें हैं और उनको टेस्ट tube करवाने पड़ रहें हैं. हम यहीं आशा रखते हैं के ये लेख सभी युवाओं तक पहुंचे और वो इस बुरी बीमारी से अपने आप को बचाएं. और जो भाई इस बुरे को छोड़ना चाहते हैं और इस के कारण जो भी कमजोरी आई हैं वो हमारी ये पुरानी पोस्ट पढ़ कर अपना जीवन नव निर्माण कर सकते हैं. hastmaithun karne ke side effect in hindi

[Hast Maithun से आई दुर्बलता को दूर करने के उपाय.]

 

6 comments

  1. Kya ISA krne SE digestive system bhi kharab ho jata h or constipation bhi ho jati h.mere age 27 yrs or mere chehre SE log mujhey kehte hain ki aap 40 yrs k lagte ho.kya ye sab hast maithun kibwajah SE hi h.plz give rply on my email ID.
    Thanku

  2. Hasthmethun ek normal prakriya hai …is se kisi bhi prakar ke physical or mentel illnesses nhi hoti hai..balki
    Swasth sharir or swasth mastisk hota hai…per ati nhi karna chahiye …for bachelor’s 5 times in month and married couples 8 times in month.

  3. gru ji btao fir hastmathun se ayi kmi ko dur krn ka ilaj

  4. hastmathun se ayi kmi ko dur krn k upay btaiye

  5. sir ye jiti bhe युवाओं के लिए भस्मासुर है hast-maithun ke artical me likhe hai ye sab mujhpe beet rhi hai iska achche se acha upchar btay my no 7499407807 hai plzz rply fast

  6. hastmaithun karne ke side effect in hindi
    hastmaithun se hone wali bimari
    hastmaithun rokne ke upay
    effect of hastmaithun on body
    hastmaithun karne ke tips
    hastmaithun problem solution in hindi
    hastmaithun wikipedia
    hastmaithun in ayurveda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status