Saturday , 21 December 2024
Home » पुरुषों के रोग » यौन शक्ति » सेक्स पॉवर बढ़ाने से लेकर कोलेस्ट्रोल और मधुमेह तक कद्दू के बीज के चौकाने वाले 10 फ़ायदे

सेक्स पॉवर बढ़ाने से लेकर कोलेस्ट्रोल और मधुमेह तक कद्दू के बीज के चौकाने वाले 10 फ़ायदे

सेक्स पॉवर बढ़ाने से लेकर कोलेस्ट्रोल और मधुमेह तक कद्दू के बीज के चौकाने वाले 10 फ़ायदे

हालांकि बहुत कम लोगों को ही कद्दू की सब्जी पसंद होती है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कद्दू में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो दूसरी किसी सब्जी में नहीं मिलते. वैसे, एक ओर जहां कद्दू बेहद फायदेमंद सब्जी है वहीं इसके बीजों में भी पोषक तत्वों का खजाना भरा हुआ है.

कद्दू के बीज के फायदे / Health Benefits of Pumpkin Seeds in Hindi

1. स्वस्थ दिल के लिए

कद्दू के बीजों से भरा एक-चौथाई कप हमारे दिनभर की मैग्नीशियम की आवश्यकता को पूरा करता है. यह दिल को स्वस्थ और सक्रिय रखने के लिए बहुत फायदेमंद है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और आघात से सुरक्षित रखने में मददगार होता है.

2. इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में

कद्दू की बीजों में पर्याप्त मात्रा में जिंक पाया जाता है. यह इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में कारगर होता है और वायरल, सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे संक्रमणों से सुरक्षित रखता है. इसके अलावा डिप्रेशन दूर करने में भी मददगार होता है.

3. प्रोस्टेट ग्रंथि ठीक रखने में

मिनरल और जिंक से भरपूर कद्दू के बीज पुरुषों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी है। मिनरल और जिंक प्रोस्‍टेट के विकास को रोकने में मदद करता है।

4. मधुमेह का खतरा कम करने में

शोधकर्ताओं के अनुसार, कद्दू के बीज इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने का काम करते हैं. ऐसे में ये मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है.

5. नींद के लिए भी बेहतर

सोने से पहले कद्दू के कुछ बीज लेना बहुत अच्छा रहता है. आप चाहें तो किसी फल के साथ इसे ले सकते हैं. कद्दू के बीजों का सेवन करने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है.

6.कब्ज से राहत –

कद्दू के बीज में खूब सारा फाइबर होता है। जिसके सेवन से कब्‍ज की समस्‍या नहीं होती और पेट हमेशा साफ रहता है।

 7.कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के लिए

कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के लिए कद्दू के बीज फायदेमंद होते है। स्टेरॉल्‍स और फि‍टोस्टेरॉल नामक तत्‍व से भरपूर कद्दू के बीज कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है।

8.एसिड की समस्‍या से बचने के लिए

कद्दू का बीज शरीर के पीएच को बैलेंस करता है जिससे पेट में एसिड नहीं बनता है। एसिड की समस्‍या से बचने के लिए इसे अपने आहार में शामिल करें। आप सब्जी, सूप, सलाद, किसी के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं।

 

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

9.एनर्जी और ऊर्जा बढ़ाने के लिए

जिन लोगों में एनर्जी लेवल कम होता है, उन लोगों के लिए कद्दू के बीज रामबाण की तरह काम करते हैं। इन बीजों के सेवन से शरीर में रक्त और ऊर्जा बढ़ाने में मदद मिलती है।

10.पुरुषों के लिए विशेष लाभकारी

कद्दू के बीजों का सेवन पुरुषों के लिए विशेष लाभकारी है। कद्दू के बीज में क्योंकि ज्यादा जिंक है इसलिए यह जिंक की कमी के कारण होने वाले रोगों को दूर करता है। पुरुषों में जिंक कमी से लिंग की शिथिलता, शीघ्रपतन, नपुंसकता, इम्पोइम्पोटेंसी,अल्पजननग्रंथिता hypogonadism हो जाती है। जिंक की कमी से मेल सेक्सुअल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन testosterone कम बनता है जिससे erectile dysfunction हो सकता है ।

कद्दू के बीज का सेवन सेक्स यौन शक्ति तथा प्रदर्शन में सुधार करता है। यह फर्टिलिटी, पोटेंसी, और सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है।

5 comments

  1. Kaiser aur kitna khaye please bataye

  2. Sugar medicine

  3. Seeds combination kaddu kakari kheera tarbooj kharbooja are more beneficial in lot of disease. But need more research in every seeds and classification and upyog in disease’s.

  4. Good Morning.
    Aapkey Duwara Bataiy Gaiy Sabhi nuskhey Margaret Hain. Main Abhi Tak Kuchh Nuskhon Ka Priyog Ker Chuka Hoon Jo Ki Kafi Labhdayak Sabit Huwa.

    Aapsey Anurodh :- Mian Aaj 11.04.2018 Do Nuskhon K Barey Me Padha. Uss Nuskhey Khaney K Pariyog K Barey Me Nahi Bataya Gaya.
    1 TARBOOZ K BEEJ K BAREY ME. TARBOOZ K BEEN KO BHOON KER KHANA BATAYA GAYA HAI.
    AB ISEY BHOON KER CHABA KER KHANA HAI YA POWDER BANA KER
    KITNEY CHAMACH LENA HAI YE NAHI BATAYA GAYA.

    2. KADDU BEEJ K BAREY ME – KADDU BEEJ KO KIS TRAH KHANA HAI YE NAHI BATAYA GAYA? USEY
    AISEY HI CHABA KER YA BHOONKER CHABA KER YA AISEY HI
    POWDER BANA KER YA BHOON KER POWDER BANA KER KITNEY
    MATRA ME LENA HAI? YE SABHI BATEIN NAHI BATAYIY GAIYI HAI.

    KISTRAH UPYOG KIYA JAIY YE ZAROOR BATAEIN. DHANNEYWAD.

    • BEEJ BHOON KAR AISE HI CHABA CHABA KAR KHA SAKTE HO YA PHIR POWDER BANA KAR BHI KHA SAKTE HO, JAISA EASY LAGE KHA LIJIYE.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status