Tuesday , 3 December 2024
Home » पुरुषों के रोग » यौन शक्ति » कामचूड़ामणि रस: स्त्री और पुरुषों के गुप्त रोगों के लिए बेहद अत्यंत लाभकारी.

कामचूड़ामणि रस: स्त्री और पुरुषों के गुप्त रोगों के लिए बेहद अत्यंत लाभकारी.

कामचूड़ामणि रस: स्त्री और पुरुषों के गुप्त रोगों के लिए बेहद अत्यंत लाभकारी – Kaam chudamani ras.

किसी भी कारण से या बुरी आदतों के कारण उत्पन्न यौन दुर्बलता और यौन विकारों को दूर करने की शक्ति आयुर्वेदिक योग कामचूड़ामणि रस में है। यह योग पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि स्त्रियों के लिए भी पूरी तरह उपयोगी व गुणकारी है। यह पुरुषों की तरह स्त्री शरीर को भी बलवान, स्फूर्तिवान और क्षमतावान बनाता है।

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

गर्भाशय, डिम्बाशय, योनि प्रदेश आदि अंगों को सबल और स्वस्थ्य बनाता है तथा स्तनों को सुडौल रखता है। मासिक धर्म की अनियमितता दूर करता है और जैसे पुरुषों को सही मायनों में पुरुषत्व प्रदान करता है उसी प्रकार स्त्रियों को ‘स्त्रीत्व’ प्रदान कर उन्हें ‘संपूर्ण स्त्री’ बनाता है। किसी भी आयु के विवाहित स्त्री-पुरुष किसी भी ऋतु में आवश्यकता के अनुसार अवधि तक इसका सेवन कर सकते हैं।

काम चूड़ामणि रस के घटक द्रव्य

मुक्ता पिष्टी, स्वर्णमाक्षिक भस्म, सुवर्ण भस्म, भीमसेनी कर्पूर, जावित्री, जायफल, लौंग, वंग भस्म और रजत भस्म- ये औषधियां 20-20 ग्राम तथा दालचीनी, तेजपात, छोटी इलायची के दाने और असली नागकेशर का मिश्रित चूर्ण 90 ग्राम।

काम चूड़ामणि रस बनाने की विधि

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

सबका चूर्ण मिलाकर शतावर के रस में सात दिन तक खरल करके 1-1 रत्ती की गोलियां बना लें।

काम चूड़ामणि के सेवन की मात्रा

1 या 2 गोली सुबह-शाम मीठे दूध के साथ सेवन करना चाहिए। दूध को मीठा करने के लिए शकर के स्थान पर पिसी मिश्री (खड़ी साखर) डालें।

काम चूड़ामणि के गुण एवं उपयोग

यह रसायन शीतवीर्य, पौष्टिक एवं कामोत्तेजक है और वाजीकारक नुस्खों का सरताज है। शीतवीर्य होने से यह पित्त प्रकृति के, गरम तासीर वाले, गांजा, शराब, मांसाहार, तेज मिर्च-मसाले का सेवन करने से बढ़ी हुई उष्णता से ग्रस्त लोगों के लिए भी अत्यन्त अनुकूल और लाभकारी है। इसीलिए इसे सिर्फ शीतकाल में ही नहीं बल्कि अन्य ऋतुओं में भी सेवन किया जा सकता है।

यह आपको बना बनाया किसी भी आयुर्वेदिक औषधियों वाले के पास से मिल जायेगा.

[ये भी ज़रूर पढ़ें. – पुरुषों के लिए घर पर बनायें टाइम बढाने वाला ये लेप.]

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status