Wednesday , 22 January 2025
Home » पुरुषों के रोग » शुक्र धातु » Dhatu rog – 1 दिन में बंद धात गिरना अर्थात धातु रोग – dhatu girne ka ilaj
dhatu rog ke upay

Dhatu rog – 1 दिन में बंद धात गिरना अर्थात धातु रोग – dhatu girne ka ilaj

धातु रोग – Dhatu rog ke upay, dhatu girna ka ilaj, dhat rog ka ilaj, dhat rog ka ramban ilaj

Dhat ki dawa – नौजवानों में अक्सर Dhatu Rog की समस्या देखी जाती है के उनको जवानी में कदम रखते ही धात रोग हो जाता है ये समस्या पहले नहीं आती थी, आजकल ज्यादा आती है क्यूंकि नौजवान शादी से पहले ही अपने मन में सेक्स को लेकर चिंतित रहते हैं, दिन भर सोचते रहते हैं, जिस कारण उनका वीर्य अपने स्थान से चलायमान हो कर मूत्रमार्ग के द्वारा बाहर आने को करता है। Dhatu rog ke upay

सही फ्लो ना होने के कारण वो बाहर निकल नहीं पाता और बूँद बूँद या तार तार करके यही फिर पेशाब के साथ या बैठे बैठे निकल जाता है. इसी को Dhatu rog कहा जाता है. कई बार इतनी कमजोरी भी आ जाती है के किसी लड़की के बारे में सोचने मात्र से या बात करने मात्र से धोती गीली हो जाती है. आज हम इसका रामबाण इलाज बताने जा रहें हैं. आइये जाने Dhatu rog ke upay.

 Dhatu rog – धातु रोग का इलाज

  • बबूल की बिना बीजों की फली को छाया में सुखा लीजिये, तकरीबन 15 ग्राम, तालमखाना 8 ग्राम, और बीजबंद 3 ग्राम और मिश्री 35 ग्राम. इन सबको पीसकर छान लीजिये. चूर्ण बना लीजिये. सवेरे नाश्ते से एक घंटा पहले इस चूर्ण को फांक कर ऊपर से देसी गाय का दूध 250 ग्राम पी लीजिये. इस प्रयोग से सभी प्रकार के प्रमेह और धात रोग नष्ट होते हैं. यह सब सामान आपको पंसारी से आसानी से मिल जायेगा. धातु रोग से पीड़ित लड़के और लड़कियों दोनों के लिए ही बहुत प्रभावशाली है। निश्चिंत होकर इस को अपनाए इसके बेहतर नतीजे आपको मिलेंगे।
  • अगर यह नहीं कर सकते तो सिर्फ बबूल की दातुन कीजिये, इस दातुन को करते समय इसके रस को फेंकना नहीं है,निगल लेना है, बस यही धातु रोग की दवा है.
  • बरगद से निकलने वाला दूध एक बूँद सुबह खाली पेट एक बताशे में मिला कर खा लेना चाहिए. यह धातु रोग का बहुत ही आसान और प्रभावशाली उपयोग है.
  • Dhatu rog – अखरोट के छिलके की भस्म बना लीजिये, और इसमें बराबर मात्रा में देसी खांड मिलाकर इसको 10 ग्राम तक की मात्रा में पानी के साथ सुबह शाम खाली पेट लीजिये.यह धातु रोग बहुत ही बढ़िया इलाज है.

[पढ़िए – Alsi ke fayde – सेक्स संबन्धी समस्याओं में सर्वश्रेष्ठ है अलसी – Flax Seeds]

आपको हमारी ये पोस्ट Dhatu rog ke upay कैसी लगी, अपने विचार ज़रूर भेजें, और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

यह भी ज़रूर पढ़ें – वीर्य गाढ़ा और धातुपुष्ट कर के स्तम्भन शक्ति बढाने वाला बबूल.]

16 comments

  1. kitne din khani sir yai dawai or kitni. khani jitni bnai utani ya 1chamch

  2. Mare height nhe badh rhe h plz tell me Ram ban ilaj

  3. Very nice vipin kumar

  4. Ling khada hone ke baad kitna lamba hona chaiye.

  5. pls sir ye davai kaha milegi vo batao

  6. Naharsingh rajput

    क्या नाइटफैल का जड़ से खत्म करने का कोई उपाय हे
    हो तो मुझे बताये
    सर मे बहुत परेशान हू
    मेरी जिन्द्गी नर्क बन गइ हे
    आपको भला होगा सर
    plz मुझे बताये
    आपका एहसानमंद रहूँगा
    मुझे इमेल करे

    [email protected]
    mene sari dawai apna li par vo जड़ से खत्म नि करती
    थोडे दिन बंद राह्त हे फ़िर
    शुरू हो जाता हे
    एसा उपाय बताना की जड से खत्म हो जये
    2-3 दिन मे होता रहता हे

  7. Is dawa ko kitne dino tak khani hai plz. Tell me sir

  8. Mere bhanje ki height nahi bada rhi hai uski age 8 years hai

  9. ऐ दवा कहा मिलेगा सर

  10. क्या आप धात की समस्सया से परेशान है?
    क्या आप जगह-जगह इलाज करवाके थक चुके है?
    तो घबराये मत एक फोन कॉल से आपकी यह समस्सया दूर हो सकती है।तो आज ही दवाई के लिए आर्डर करे।
    पिछले 20 साल से स्थाई है रहमानी दवाख़ाना।
    100% ग्रंटिड इलाज।
    1 माह का कोर्स है।
    मूल्य 1500 रु:

  11. very nice article keep up the good work. Thanks

  12. Phone or bat krte smy ling se chipchipa niklta h ilaj batao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status