Saturday , 21 December 2024
Home » Women » period » श्वेत प्रदर, कष्टदायक या अधिक मासिक स्त्राव में रामबाण शीशम

श्वेत प्रदर, कष्टदायक या अधिक मासिक स्त्राव में रामबाण शीशम

श्वेत प्रदर, कष्टदायक या अधिक मासिक स्त्राव में रामबाण शीशम

Home Remedy For menstrual problem.

श्वेत प्रदर, कष्टकारी मासिक या अति मासिक स्त्राव स्त्री रोगों में अत्यंत कष्टकारी रोग हैं, इसके लिए अंग्रेजी दवाएं लेने की बजाये घरेलु नुस्खे अत्यंत कारगर हैं. आज हम आपको इन समस्याओं के लिए शीशम का रामबाण प्रयोग बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं.

श्वेत प्रदर, कष्टदायक या अधिक मासिक स्त्राव में रामबाण शीशम

शीशम के पत्ते 8-१० ले कर इसमें 25 ग्राम मिश्री मिला कर घोट पीसकर प्रातः काल शौच जाने के १५ मिनट बाद साधारण जल से सेवन करें, कुछ ही दिनों के सेवन से श्वेत प्रदर जैसा कष्टकारी रोग समाप्त होता है इसके साथ में मासिक धर्म (पीरियड्स) की सभी समस्याएँ जैसे अधिक मासिक का आना या मासिक में पीड़ा ये सभी समस्याएँ सामान्य होती हैं.

सर्दियों के मौसम में उपरोक्त दवा में ४-५ काली मिर्च मिलाकर सेवन करना चाहिए. शीशम कि प्रकृति अत्यंत शीतल होती है, जिस कारण ये अधिक गर्मी में एक शीतल पेय के समान है. इसलिए ये गर्मियों की वजह से होने वाले सभी प्रकार के रक्तस्त्राव में भी अत्यंत लाभप्रद, निरापद एवम सरल प्रयोग है.

[शीशम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक से पढ़ सकते हैं – शीशम पहचान और फायदे.] 

 

4 comments

  1. ram bihari meena

    श्वेतप्रदर मे शीशम कै पत्ते कितने दिन लेने है।

  2. sir
    mujhe jhukaam nazla h agar thanda pani dahi chaval inko khate hi jhukaam ho jata h
    meri umar 36yrs h bal white ho gye h
    koi upai batye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status