Saturday , 21 December 2024
Home » Women » pregnancy » गर्भावस्था में कभी ना करें ये काम – Pregnancy care

गर्भावस्था में कभी ना करें ये काम – Pregnancy care

गर्भावस्था में कभी ना करें ये काम – Pregnancy Care

माँ बनना एक सुखद अहसास है, मगर ये जितना सुखद है उतना ही माँ के लिए कष्टकारी भी है, ऐसे में कुछ ऐसे काम हैं जिनको गर्भावस्था में कभी नहीं करना चाहिए. आइये जानते हैं इनको..

गर्भावस्था में कभी ना करें ये काम

1. दिन में अधिक ना सोयें, और रात्री में देर तक ना जागें.

2. दौड़ना, कूदना, नाचना या अधिक परिश्रम ना करें.

3. साइकिल चलाना, घोड़े कि सवारी ना करें, तथा उकडू ना बैठें.

४. तंग वस्त्र ना पहनें, इससे आपकी छाती, पेट और कमर पर दबाव पड़ेगा.

५. किसी भारी चीज को बल लगाकर ना उठायें.

६. बहुत अधिक आराम ना करें.

गर्भावस्था में इनका ज़रूर रखें ध्यान.

1. शारीरिक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, नियमित स्नान करें.

2. हलके फुल्के व्यायाम के लिए प्रातः सैर करने जाएँ.

3. ढीले ढाले आरामदेह वस्त्र पहने.

४. प्रयाप्त मात्रा में जल का सेवन करें.

५. घर के दैनिक कार्य करते रहें, जिनमे घर कि सफाई, पोछा लगाना प्रमुख है.

६. अगर हो सके तो आठवें महीने से हाथ चक्की ज़रूर चलायें, इससे डिलीवरी नार्मल होती है.

[Must Read अगर गर्भ ठहर नहीं रहा हो तो ये हैं रामबाण उपाय।]

2 comments

  1. Nice lnformation

  2. Jitendra singh

    I’m 28 yrs old , have sex problem, without medicine i can’t do any think please advice me what should i do for leave medicine,always i eat vigora 50mg 1 hrs before having sex ,but now this medicine also is not enough .please advice me sir

  3. Sir my name is pooja mere ek beti hai 2 saal ki ….aur a be m parannt hu 4 last 18 ko compalte ho ga..muje kse pta chle ga es bar beta hai ya beti…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status