Kya aap Pregnancy plan kar rahi hai ya pregnant hai ?
माँ बनना हर स्त्री का सपना होता है. माँ बनने पर ही एक स्त्री अपने सम्पूर्णत्व को प्राप्त करती है. ऐसे में अगर आप प्रेगनेंसी प्लान कर रहीं हैं या फिर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको ये ज़रूर जानना चाहिए के वो कौन कौन सी चीजें हैं जो आपको प्रेगनेंसी के लिए अति महत्वपूर्ण हैं जिनकी कमी रह जाने से आपका गर्भ गिर सकता है या कहे के गर्भ में बच्चे का सही विकास नहीं हो पाता, ऐसे में उन चीजों को अपना कर एक सफल डिलीवरी कैसे करें. कई बार प्रेगनेंसी 7 या 8 महीने तक चलने के बाद भी Abortion जैसी नौबत आ जाती है तो आज इसी विषय को ध्यान में रख कर Only Ayurved आपके लिए एक नयी Series ले कर आया है, जिसमे हम आपको आयुर्वेद के साथ में Medical Science के द्वारा बताई गयी दवाएं और उनके इस्तेमाल में प्रयुक्त की जाने वाली सावधानियां आपको बताएँगे. इसके लिए हमने पूरी विडियो श्रृंखला तैयार की है. आइये आज शुरू करते हैं इसी श्रृंखला का प्रथम भाग. प्रेगनेंसी के लिए महत्वपूर्ण ध्यान में रखने वाली बातें. मेरा सभी माताओं बहनों से पूरा आग्रह रहेगा के ये नीचे दिया गया विडियो अंत तक ज़रूर देखें. धन्यवाद.
[youtube video=https://www.youtube.com/watch?v=QC8VHiQYrWo]