Wednesday , 25 December 2024
Home » Love & LIFE » married life » शादी शुदा ज़िंदगी में प्यार बढ़ाये ये विटामिन – vitamin for Love

शादी शुदा ज़िंदगी में प्यार बढ़ाये ये विटामिन – vitamin for Love

शादी शुदा ज़िंदगी में प्यार बढ़ाये ये विटामिन।  vitamin for Love

शादी शुदा लाइफ को बेहतर बनाये ये विटामिन ।

विटामिन हमारे शरीर के कितने महत्तवपूर्ण है यह तो आप सब जानते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है ये विटामिन हमारी शादी शुदा लाइफ पर भी गहरा प्रभाव छोडते हैं। विटामिनों की कमी से हमारी शादी शुदा लाइफ खराब भी हो सकती है यदि हम इन विटामिनों को सही मात्रा में ले तो ये हमारी शादी शुदा लाइफ को बेहतर भी बना सकते हैं।

[ads4]
तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से विटामिन कैसे हमारी शादी शुदा लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

विटामिन सिर्फ स्कर्वी से ही आपके शरीर को नहीं बचाता बल्कि यह शरीर में रक्त के बहाव को भी तेज करने में सहायक होता है। रक्त का ये बहाव आपकी हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए बहुत मददगार है। खास कर अगर बढ़ती उम्र ने आपके जीवन से सेक्स को दूर कर दिया है तो विटमिन सी आपको जीवन के उस प़डाव पर वापस ले जाने की क्षमता रखता है।

विटामिन बी 12 भी हमारी सेक्स लाइफ पर प्रभाव डालता है। यह शरीर में रक्त के निर्माण में सहायक होता है। इसकी कमी से स्पर्म एक्टिव नहीं रह पाते जो कि आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है।

विटामिन बी 9 – यह विटामिन हमारी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में काफी योगदान देता है। विटामिन बी 9 के साथ जिंक कॉम्बिनेशन स्पर्म काउंट बढाने में सहायक होता है।

विटामिन ई हमारे शरीर में स्पर्म की एक्टिविटी को तेज करता है। इनफर्टेलिटी की शिकायत होने पर सबसे पहले मरीज को विटामिन ई ही दिया जाता है।

विटामिन बी कॉमप्लैक्स ग्रुप का एक और विटामिन, विटामिन बी 3 आपकी हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए बेहद जरूरी है। शरीर में सेक्स हार्मोन का निर्माण विटामिन बी 3 की सहायता से ही होता है।

4 comments

  1. thank you ji

  2. Vitamine 5

  3. Admin ji mujhe ek baar night faàl ho Jane par bahut Hi kamjori mahsus hota hai mujhe apne patni se sex karne ka bhi man nahi karta hai mujhe hamessa weakness feel hota hai aur chakkar bhi ata hai kabhi kabhi bahut Hi night faàl hone lagta hai Maine kum umar me Hi ek ladki se bahut sex kiya hu is liye to aisa nahi hota hai na please mujhe koi aisa upaye bataye ki mai sahetmand ho jati aur mere sarir me utejana aye

  4. Vitamin B12 vitamin B9 aur vitamin b kiskisko jyada milgaya bataye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status