Heal Your Lungs With THIS Tea: Cough, Asthma, Bronchitis, Emphysema, Rheumatism, Infections…
पर्यावरण के हानिकारक पदार्थों से बचने के लिए नाक एक अनिवार्य सरंक्षक का काम करता है। फेफड़े / लंग्स (Lungs) इस कड़ी में दूसरी पंक्ति के रूप में काम करते हैं। फेफड़ों / लंग्स का स्वास्थ्य किसी भी तरह की बीमारियों से मुक्त रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
फेफड़े / लंग्स आपको साँस लेने में मदद करते हैं। अस्वास्थ्यकर भोजन की आदत और आज की जीवनशैली लोगों को कई मायनों में फेफड़ों (Fefade) को नुकसान पहुंचाती हैं। आपके शरीर और त्वचा के अन्य भागों की तरह, फेफड़ों की भी अच्छी तरह से देखभाल की जरूरत है। फेफड़ों और नसों के माध्यम से ऑक्सीजन की हमारे शरीर के हर हिस्से को आपूर्ति होती है। अगर फेफड़े अच्छी तरह से काम नहीं करें तो स्वास्थ्य की समस्याओं को जन्म देते हैं। हृदय रोधगलन, सांस की समस्या जैसे रोग हो सकते हैं।
Fefadon ki sfaai krne ka ghrelu nuskha
आज हम आपको एक चाय बनाना सिखाएंगे ,,, यह कोई ऐसी वैसी चाय नहीं है जिसका आप रोजाना सेवन करते है | जिस चाय की रेसेपी आज हम आपको बताने जा रहे है इसके इस्तेमाल से आपके लुंग्स (Lungs) बिलकुल स्वस्थ्य हो जाएंगे | इस चाय के सेवन से फेफड़ों से जुडी कई प्रकार की बीमारियाँ जैसे :- Cough, Asthma, Bronchitis, Emphysema, Rheumatism, Infections बिलकुल ठीक हो जाएंगी |
Lungs Cleaning Tea
सामग्री :-
- 4-6 चम्मच अज्वैन की सुखी पत्तियां
- 2 चम्मच शुद्द शहद
- 2-3 कप साफ़ पानी
विधि :-
पहले पानी को उबाल लें और फिर इसमें पत्तियां डाल कर 5 मिनटों तक ठंडा होने दें | जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें शहद डाल कर मिक्स करें | और आपकी चाय तयार है |
दिन में 3 बार इस चाय का सेवन करें | अच्छे नतीजे पाने के लिए हमेशा गर्म चाय का ही सेवन करें | बोहत जल्द लाभ होगा |