Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » CANCER KA ILAJ » Cancer से होने वाले DNA Damage को रोककर कैंसर खत्म कर सकती है मुलहठी

Cancer से होने वाले DNA Damage को रोककर कैंसर खत्म कर सकती है मुलहठी

Mulhathi In Cancer – How Mulhathi Work In Cancer – Let’s Know

मुलहठी और इससे प्राप्त होने वाले रासायन कैंसर कारकों द्वारा कोशिकाओं में होने वाले DNA Damage से बचाते हैं. अर्थात DNA को होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक हैं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती हैं क्यूंकि हमारे शरीर का पूरा निर्माण DNA पर निर्भर करता है. यदि डीएनए किसी कारक द्वारा प्रभावित होता है तो कोशिका प्रभावित होती है और अगर कोशिका प्रभावित होती है तो इसका प्रभाव पुरे अंग पर होता है. इस प्रकार यह प्रक्रिया आगे बढती रहती है और इसी Mutation से एक कोशिका से दूसरी कोशिका के अन्दर कैंसर फैलने लगता है. Mulhathi In Cancer

Mulhathi In Cancer – कैंसर कारक डीएनए को परिवर्तित कर देते हैं इसे mutation कहते हैं, ये mutation कई कारणों से हो सकता है जैसे Radiation, UV Light, रासायन, वायरस और कई बार बिना किसी स्थायी कारण से भी mutation हो सकता है. तो मुलहठी इन सब कारणों के डीएनए पर होने वाले प्रभावों को रोक सकती है.

शोधों से पता चला है के मुलहठी में पाए जाना वाला Glycyrrhizin और Glycyrhizinic acid कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकने और Apoptosis* में सक्षम है.

Mulhathi In Cancer – ऐसे में आज श्री बलबीर सिंह जी शेखावत जो के समय समय पर कैंसर के ऊपर अपने नए नए आर्टिकल लिखते हैं जिनको  पालन करने से आम जन लाभान्वित हो रहें हैं, वो लेकर आये हैं Only Ayurved के साथ अपना एक नया आर्टिकल के कैसे मुलहठी अपने विशिष्ट गुण के कारण ना सिर्फ कैंसर की रोकथाम में उपयोगी है वरण इसके इलाज में भी बहुत कारगर है. तो आइये जानते हैं आज कैंसर किलर मुलहठी के बारे में.

मुलहठी के कैंसर रोधी विशेष गुण.

  • मुलहठी में Anti Oxidant Activity पायी जाती है,
  • डीएनए protective Activity.
  • Suppressive Action (किसी चीज को रोकने की प्रक्रिया)
  • Cyclo oxygenase inhibition
  • Estrogenic and progesterone antagonistic activity

आइये जानते हैं थोडा विस्तार से के कैसे मुलहठी कैंसर ख़त्म करने में सहायक है.

Mulhathi In Gastric Cancer In Hindi

मुलहठी में पाए जाने वाले Polyphenol जैसे Licocholcone कैंसर कोशिकाओं में Apoptosis(कैंसर की कोशिकाओं की मृत्यु) की प्रक्रिया को उत्तेजित करती है.  मुलहठी में पाया जाने वाले Licocholcone नामक रासायन सबसे ज्यादा कैंसर रोधी है. जो Gastric cancer में अत्यधिक कारगर है. Mulhathi In Cancer

Mulhathi in Colo Rectal Cancer in Hindi

मुलहठी में पाया जाने वाले Glycyrhizinic acid 11 Beta – Hydroxy Steroid Dehydrogenase type – II को रोकता है, जो के Colorectal (बड़ी आंत और मलद्वार के आसपास) कैंसर का कारण बनता है. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कारण है कैंसर से मृत्यु होने का. मुलहठी Cyclo oxygenase enzyme को ब्लाक करके  Prostaglandin की मात्रा को कम करती है Prostaglandin Colon Polyps जो कैंसर का कारण बनते हैं के बढ़ने का एक मूल कारण है. Mulhathi In Cancer

Mulhathi In Breast Cancer In Hindi

मुलहठी में पाया जाने वाला Liquiritigenin नामक रासायण Aromatase Enzyme को ब्लाक करता है और इसका ये गुण Breast cancer के इलाज में बहुत कारगर है, क्यूंकि कुछ Breast Cancer में Estrogen की मात्रा ज्यादा होना एक कारण माना जाता है और Aromatase Enzyme जब ब्लाक हो जाता है तो Estrogen बनने की प्रक्रिया कम हो जाती है, जिस से Estrogen Level कम हो जाता है. ब्रैस्ट कैंसर में रोगी को Anastrozole, Exemestane, Letrozole नामक दवाइयां दी जाती हैं जो के Aromatase Inhibitor का काम करती हैं. Mulhathi In Cancer

Mulhathi As an Anti Oxidant

इसके अन्दर पाए जाने वाले Flavnoid एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते हैं जो कोशिकाओं को Free Radical के प्रभाव से बचाते हैं. इसका यही गुण इसको कैंसर रोधी और कैंसर से लड़ने में विशिष्ट बनाता है. Mulhathi In Cancer

मुलहठी के साइड इफेक्ट्स.

जिन लोगों में पोटैशियम कम हो या सोडियम ज्यादा हो या ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता हो तो वो इसका सेवन करने से परहेज करें, क्यूंकि ये सोडियम को Retain करके पोटैशियम को बढ़ाती है. अतः ऐसे रोगी चिकत्सक की देख रेख में इसका उपयोग करें विशेषकर किडनी और हार्ट के रोगी.

* Apoptosis :- Programmed cell Death.

References

  • https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/19065667
  • https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/19065667
  • https://www.ncbi.nlm.nih.gov/m/pubmed/21216524/
  • https://www.ncbi.nlm.nih.gov/m/pubmed/21216524/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status