मुख के छालो से शीघ्र छुटकारा पाने के अचूक नुस्खे बहुत ही सरल और कारगर है -प्रयोग करे
मुख की झिल्ली लाल या सफेद होकर उस पर सुजन सी आ जाती है |तदुपरान्त छोटे-छोटे छाले से निकल आटे है |
इसी कारण रोगी खाना खाने पिने के अतिरिक्त बातचीत करने में भी असमर्थ होता है |तेज मसालेदार चीजें ,
कब्ज और अजीर्ण भी इसके कारण बन जाते है
निचे कुछ ऐसे योग प्रस्तुत कर रहे है जो बहुत शीघ्र परिमाण देने वाले और आसानी से बनाये जाने वाले हे
प्रयोग करके अनुभव बताये
1 .-मुह के छाले के लिए अचूक योग –
विधि –
बड़ी इलायची का दाना और पान में प्रयुक्त की जाने वाली सुपारी |दोनों को आवश्यकतानुसार लेकर जलाये |
इसके बाद बारीक़ पीसकर शीशी में डाल ले यथासमय मुख के छालों पर छिडके |थोड़ी देर तक जिह्वा को छालो
पर फिराते रहे ,एक दो दिन इसी प्रकार करने से आराम हो जायेगा |
2 .-अनुपम चुटकी –
इस ओषधि से पुराने से पुराने छाले केवल दो दिन के प्रयोग से ही चले जाते है
विधि –
कागज की राख ,सफेद कत्था और फिटकड़ी तीनो ओषधिय को समान मात्रा में डालकर जिह्वा की नोंक से
छालो पर लगा ले | थूक को थोड़ी देर मुख में बंद करके थूक दे |दिन में तीन चार बार और विशेषत सोते
समय उपयोग करना बड़ा गुणकारी है |कोडियों का योग है ,परन्तु गुणों की पिटारी है |
3 .-अन्य योग –
विधि –
सफेद जीरा 1 ग्राम ,सफेद कत्था 4 रती |पहले जीरा को मुख में डालकर चबाये |थूक सा पैदा होगा |थोड़ी देर
बाद कत्था को चबाये उपयुक्त थूक को जिह्वा द्वारा छालो पर लगाते रहे |थोड़ी -थोड़ी देर में थूक बाहर भी
फेकते रहे ईश्वर क्रपा से एक ही बार से आराम हो जायेगा |
4 .-अदभुद गरारे –
यह मुख के सब प्रकार के छालो के लिए एकमात्र उपचार है |छाले चाहे किसी भी कारण से उत्पन हुए हो ,
एक दो बार गरारे करने से छालो का निशान भी नही रहता | अनुभूत और परीक्षित इलाज है |
विधि –
कीकर की छाल 25 ग्राम ,गोंदनी की छाल 25 ग्राम दोनों को एक किलो पानी में डालकर पकावे ,जब पानी
आधा रह जाये तब उतार कर गुनगुने पानी से गरारे करे | हर प्रकार के छाले मिट जाते है |
5 .-अन्य –
विधि –
अरहर के पत्ते तथा धनिया 25-25 ग्राम | दोनों को एक किलो पानी में उबाल ले | जब पानी आधा रह जाये
तब निचे उतार कर | थोडा ठंडा होने पर गरारे कराए ,उसी समय छाले मिट जायेंगे |