Saturday , 21 December 2024
Home » Feet Care » डायबिटीज, पैरों में सुन्नपन, डायबिटीज फुट या इससे हुए घावों में अदभुत हैं इसका प्रयोग

डायबिटीज, पैरों में सुन्नपन, डायबिटीज फुट या इससे हुए घावों में अदभुत हैं इसका प्रयोग

Diabetes foot ka ilaj, Diabetes ke ghavo ka ilaj, diabetes ulcer ka ilaj, diabetic foot treatment in hindi

डायबिटीज आजकल एक सामान्य समस्या होती जा रही हैं, डायबिटीज में कुछ विशेष प्रकार की जटिलताओं  का सामना अक्सर सभी डायबिटीज के मरीजो को करना पड़ सकता है जैसे Diabetic Foot, Diabetic foot ulcer, Gangrene, Neuropathy, Retinopathy इत्यादी. आज आपको बताने जा रहें हैं इनका प्राकृतिक इलाज.

Diabetic Foot and Diabetic foot Ulcer

अगर आप लम्बे समय से डायबिटिक है और आपका रक्त में ग्लूकोस या शुगर की मात्रा बहुत अधिक है लम्बे समय से रक्त में ज्यादा ग्लूकोस की मात्रा रहने से आपकी रक्तवाहिनिया(Blood vessels) या नसों(Nerves) को काफी ज्यादा हानि होती हैं. नसों को नुकसान होने की वजय से रोगी को पैरों में सुन्नापन(Lose of Feeling) महसूस होता हैं.इस समय पर सामान्य सी चोट लगने पर पैरों में छालें या किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन आसानी से हो जाता है इसके साथ ही रक्तवाहिनियों को क्षति होने से पैरों में रक्त और ऑक्सीजन भी नहीं पहुँच पाती हैं जिससे अगर रोगी को कोई इन्फेक्शन या घाव हो जाता हैं इसे Diabetic foot Ulcer कहते हैं  वो बहुत ही मुश्किल से सही हो पाता हैं.

आप Diabetic Foot की इस समस्या से बच सकते हैं अगर आप इन बातों का ध्यान रखें

  • रोजाना अपने पैरों को चेक करें और अच्छी तरह पानी से साफ करें
  • पैरों को कोमल और मुलायम रखने की कोशिश करें
  • जूते और जुराब पहन कर रखे
  • अपने पैरों को गर्मी और सर्दी से बचा कर रखें
  • रोजाना पैरों की एक्सरसाइज करें जिससे पैरों में रक्त का संचरण सही बना रहें

पैरों में छालें या अलसर होने पर इसे अच्छी तरह नार्मल सेलाइन(Normal saline)से साफ करें और डॉक्टर के द्वारा दी गई एंटीबायोटिक का सेवन करें.

Noni in Diabetes and diabetes foot and diabetes ulcer

Noni का वैज्ञानिक नाम Morinda Citrifolia है, जिसको Indian Mulberry के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे के फलों के रस में Xeronine पाया जाता हैं जो टाइप 2 डायबिटीज में Insulin Resistance को कम करता हैं जिससे रक्त से ग्लूकोस आसानी से कोशिकाओ में चला जाता हैं और कोशिका उसको उपयोगऊर्जा उत्पादन में  कर लेती हैं. इस प्रकार रक्त में ग्लूकोस कम हो जाता हैं, नोनी के नियमित सेवन से आप के रक्त में ग्लूकोस की मात्रा नियमित रहती हैं. जिससे डायबिटीज से सम्बंधित जटिलता जैसे Retinopathy, Neuropathy  और Diabetic Foot or Diabetic foot Ulcer  कम होती हैं और इनमे सुधार आता हैं.

शोध में पता लगा हैं की नोनी इम्यून सिस्टम को तेज करता हैं जिससे पैंक्रियास की बीटा कोशिकाओं की कार्यक्षमता में सुधार आता है और जिससे इन कोशिकाओं से सामान्य  Insulin निकलता हैं जो रक्त में ग्लूकोस की मात्र को नियमित करता हैं .

नोनी का Glycemic index  कम होता हैं जो रक्त में ग्लूकोस की मात्र को नियमित भी करता हैं साथ में Diabetic foot Ulcer के इलाज में भी उपयोगी होता हैं

How Noni work in Diabetic foot Ulcer

नोनी से न सिर्फ आपका रक्त ग्लूकोस लेवल कम होता है जबकि  घाव भी जल्दी भरता हैं,  नोनी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और flavanoid घाव भरने की प्रकिया को तेज कर देते है और नोनी में पाए जाने वाले पोषक तत्व blood सर्कुलेशन को सही रखते हैं जिससे पैरों में सुन्नपन कम होता है और किसी भी प्रकार का घाव जल्दी भर जाता हैं.

नोनी के फल के जूस  में Xeronine नामक अल्कलोइड पाया जाता हैं जो हमारे शरीर में एंजाइम की कार्यक्षमता और प्रोटीन की संरचना बनने की प्रकिया को बढ़ा देता हैं जिससे कोशिकाओ के रिपेयर होने की और घाव भरने की प्रकिया तेज हो जाती हैं,मुख्य रूप से ये Diabetic Gangrene में काफी लाभदायक होता हैं .

नोनी नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को बढ़ा  देता है जिससे रक्तवहिनिया खुल (relax ) जाती है और रक्त का संचरण सही ढंग से होना शुरू हो जाता हैं जिससे diabetic foot Ulcer में काफी लाभ मिलता हैं इसके साथ ही नाइट्रिक ऑक्साइड को WBC बैक्टीरिया और फंगस को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे घाव जल्दी भरता हैं और इन्फेक्शन भी ठीक हो जाता हैं .

नोनी फ्रूट जूस में पाया जाने वाला SCOPOLETIN नामक रसायन रक्तवाहिनियों को खोलता है, सुजन को कम करता है साथ के साथ इन्फेक्शन भी कम करता हैं जिससे Diabetic foot Ulcer जल्दी ठीक हो जाता हैं

इसके इलावा नोनी में पाए जाने वाले रसायन जैसे Acubin, L – asperuloside और Alizarin जिनमे एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता हैं जो बहुत से बैक्टीरिया ख़तम कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status