Saturday , 21 December 2024
Home » Diabetes » जानिए डायबिटीज का सच, ये बातें डॉक्टर आपको कभी भी नही बताएगा

जानिए डायबिटीज का सच, ये बातें डॉक्टर आपको कभी भी नही बताएगा

शुगर रोग  कम और षड्यंत्र ज्यादा है

Know the truth of diabetes

आजकल शुगर के रोगी इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि हर गली हर मोहले और हर घर में आपको कम से कम एक रोगी तो जरुर मिल ही जाता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि रोज नित नई तकनीक और दवाओं पर हो रहे रिसर्च के बावजूद शुगर रूपी यह राक्षसी रोग बढ़ता ही क्यों जा रहा है।आज का हमारा यह विशेष लेख इसी बात के ऊपर आधारित है ।आज हम इस लेख के द्वारा हमारे सभी मित्रो को डोक्टरो और बड़ी बड़ी दवा कंपनियों  के षड्यंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं ।आप से अनुरोध है कि इस पोस्ट को थोडा ध्यान से पढ़े और पढ़ने के बाद इसे शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस जानकारी को पहुचाए।Know the truth of diabetes

आइये अब  हम मैन मुद्दे पर आते हैं मित्रो क्या आप जानते हैं, 1997 से पहले Fasting Diabetes की limit 140 थी।फिर दवा कंपनियों ने डॉक्टर्स के साथ मिलकर  Fasting Sugar की limit 126 कर दी।इससे World Population में 14% Diabetes रोग से पीड़ित लोग बढ़ गए। उसके बाद 2003 में medical Asso. ने फिर से Fasting Sugar की limit कम करके 100 कर दी। यानि फिर से कुल जनसंख्या के करीबन 70% लोग Diabetes माने जाने लगे।डॉक्टर से पूछने   पर उनका तर्क होता है कि लोगो का खान पान बदला है ये बात कुछ हद तक सच है लेकिन इतना भी नही बदला कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग इसके मरीज हो जाएँ गावों के लोग तो आज भी लगभग वही पुरानी  जीवन शैली अपनाकर जी रहें हैं फिर भी शहरों से ज्यादा गावों में शुगर के मरीज हैं

दरअसल Diabetes Ratio या limit को तय करने वाली कुछ Pharmaceutical कंपनियां थीं। जों अपना Business बढ़ाने के लिए यह सब कर रही हैं।

इतना ही नही यह मानव भक्षी कंपनियों ने सिर्फ इतना ही नहीं किया अपितु इन्होंने अपने प्रयोगशालाओं में बनने वाले उपकरणों की सेन्स्टिविटी को इतना अधिक सेट कर रखा है कि जब तक रोगी लास्ट स्टेज पर ना पहुंचे तब तक इनकी रिपोर्ट में सब कुछ नार्मल ही रहता है । क्योंकि यदि रोगी को पता चल गया कि उसे 20 % सुगर है , या 20 % हार्ट ब्लोकेज है तो वह रसोईघर में रखी औषधियों से स्वयं को ठीक हो सकता है ।लेकिन क्या आपको पता है कि
Actually Diabetes कैसे Count करनी चाहिए ?
कैसे पता चलेगा कि आप Diabetes हैं या नहीं ?

पुराने जमाने के इलाज़ के हिसाब से Diabetes Count करने का एक सरल उपाय है ।

आप की उम्र + 100 जी हाँ यही एक सच्चाई है

अगर आपकी उम्र 65 है तो आपका शुगर लेवल भोजन के बाद 165 होना चाहिए ।

अगर आपकी उम्र 75 है तो आपकी भोजन के बाद सामान्य शुगर लेवल 175 होना चाहिए ।

यदि ऐसा है तो आपको घबराने की विल्कुल जरूरत नहीं है आपकी शुगर सामान्य है ।

यह होता है उम्र के हिसाब से जैसे – जिसकी उम्र 80 वर्ष है उनकी भोजन के बाद सामान्य शुगर 180 होगी ।

उसके साथ साथ यह भी सच है कि,अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा है।आपको कोई टेंशन नहीं है ।आप अच्छा खाना खाते हो,आप जंक फ़ूड , spicy , heavy oily food नहीं खाते ।आप प्रतिदिन योग या प्राणायाम करते हैं और आपका वजन आपकी लंबाई के अनुरूप लगभग बराबर है , तो आपको शुगर नहीं हो सकती है ।यह एक पूर्ण सत्य है। बस टेंशन न लें अच्छा खाना खाएं योग करते रहें ।

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

 

डायबिटीज के आयुर्वेदिक सरल घरेलु इलाज जानिए  “यहाँ” क्लिक करके 

मित्रो आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके हमें जरुर बताएं। हमारा उद्देश्य लोगो को एलोपेथिक दवाओ के इस्तेमाल बिना करे हमारे हजारो साल पुराने आयुर्वेद द्वारा स्वस्थ रखना है ।इसीलिए आप से एक रिक्वेस्ट है कि आप हमेसा हमारी पोस्टो को पढ़ते रहिए और शेयर करके अपने मित्रो को भी जरुर बताते रहिए ।आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो इस पोस्ट के निचे comment करके  आप हमसे  पुछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status