Saturday , 21 December 2024
Home » Major Disease » Sugar » यह घरेलू नुस्खा करेगा शुगर लेवल को कम – LOWER YOUR BLOOD SUGAR LEVELS NATURALLY

यह घरेलू नुस्खा करेगा शुगर लेवल को कम – LOWER YOUR BLOOD SUGAR LEVELS NATURALLY

यह घरेलू नुस्खा करेगा शुगर लेवल को कम – LOWER YOUR BLOOD SUGAR LEVELS NATURALLY

मधुमेह तथा ब्लड शुगर Diabetes दुनियाभर में जानलेवा और समान्य बिमारी (Common but killer disease) बन चुकी है | इस  बीमारी में रक्त में ग्लूकोज (Glucose) का स्तर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है  तथा रक्त की कोशिकाएं इस शर्करा को उपयोग  नहीं कर पाती। यदि यह ग्लूकोज  का बढ़ा हुआ लेवल खून में लगातार बना रहे तो शरीर के अंग प्रत्यंगों को नुकसान  पहुँचाना शुरू कर देता  है।

मधुमेह के कर्ण (Causes of Diabetes) :-

मधुमेह (Diabetes) की बिमारी कई कारणों से हमारे शरीर में घर कर सकती है इन कारणों में मुख्य कर्ण है हमारा खान पान (Food) | खान पान एवं लाइफ स्टाइल की गलत आदतें जैसे मधुर एवं भारी भोजन का अधिक सेवन करना, चाय, दूध  आदि में  चीनी का ज्यादा सेवन, कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य सॉफ्ट ड्रिंक्स अधिक पीना, शारीरिक  परिश्रम ना करना, मोटापा, तनाव, धूम्रपान, तम्बाकू, आनुवंशिकता आदि डायबिटीज के प्रमुख कारण हैं ।

आज मधुमेह के मरीजों के लिए एक घरेलू उपाए लेकर आये है जो सिर्फ 1 महीने के भीतर आपकी समस्या हल कर देगा | जो इलाज़ आपकी महंगी दवाएं नहीं कर सकी वो इलाज़ इस घरेलू नुस्खे से सम्भव है | आये देखते है कैसे :-

 

 

HOME MADE TREATMENT FOR DIABETES – Shugar ka ghrelu upchaar

समग्री :-

  • मुली
  • लहसुन
  • अच्छी क्वालिटी की बियर

विधि

  • पहले मुली को साफ़ कर लीजिये और टुकड़ों में काट लीजिये लेकिन मुली को छिलना नहीं है | और इसे गिलास जार में डाल दीजिये |
  • लहसुन की गंडी को छील कर धो लीजिये और गिलास जार में डाल कर उस जार को बियर से भर दीजिये |

और फिर गिलास जार को अच्छी तरेह बंद कर 10 दिनों के लिए किसी अँधेरी जगेह पर नोर्मल तापमान में रख दीजिये |

दस दिनों के बाद इस मिश्रण का सेवन करना शुरू कर दीजिये |

पहले दो दिन इस मिश्रण का एक चमच दिन में दो बार

और तीसरे दिन से दिन में तीन बार ,,  कुछ खाने से पहले | एक महीने के भीतर आपका ब्लड शुगर लेवल नार्मल पे आ जाएगा |

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status