Wednesday , 22 January 2025
Home » Major Disease » Sugar » मधुमेह को करें काबू ,5 दिनों में- THIS MIRACLE DRINK CAN CURE DIABETES IN JUST 5 DAYS

मधुमेह को करें काबू ,5 दिनों में- THIS MIRACLE DRINK CAN CURE DIABETES IN JUST 5 DAYS

मधुमेह को करें काबू ,5 दिनों में- THIS MIRACLE DRINK CAN CURE DIABETES IN JUST 5 DAYS

वर्तमान जीवन शैली में डाइबिटीज़(Diabetes) बड़ी तेज़ी से फ़ैल रहा है जिसे जीवन शैली में सुधार करके तथा स्वस्थ आहार लेकर प्रभावी रूप से नियंत्रित (Control Diabetes) किया जा सकता है। इस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर उच्च हो जाता है जिसके कारण शरीर की इन्सुलिन उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है या शरीर प्रभावी रूप से इन्सुलिन का उपयोग नहीं कर पाता।

बदलता परिवेश और रहन-सहन शहर में मधुमेह के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा कर रहा है। खान-पान पर नियंत्रण न होना भी इसके लिए जिम्मेदार है। डायबिटीज के मरीज को सिरदर्द, थकान जैसी समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं। मधुमेह में खून में शुगर की मात्रा बढ जाती है। ऐलोपैथिक में इसका कोई स्थायी इलाज नहीं मिल पाया है परन्तु आयुर्वेद के उपायों, जीवनशैली में बदलाव, शिक्षा तथा खान-पान की आदतों में सुधार द्वारा रोग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

हम जो भी खाते है उसे हमारा पाचन तंत्र ग्लूकोज बना कर रक्त में भेज देता है । इसे हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुँचाने के लिए इंन्सुलीन (Insulin) नामक हारमोन की जरुरत होती है। जब हमारा शरीर इंसुलिन का उत्पादन करने में सक्षम नहीं होता है , तब ग्लुकोज रक्त में बढता जाता है मगर कोशिकाओं के अन्दर नहीं घुस पाता है । यही मधुमेह (Diabetes) कहलाता है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप 5 दिनों में मधुमेह का इलाज़ कर सकते हो | घबराने की बात नहीं है आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने है ,, बस घर की कुछ औषधियां इस्तेमाल करनी है और आपका घरेलू नुस्खा तैयार है |

यह प्रयोग घरेलू औषधियों से तैयार होता है तो इसके side effects की चिंता ना करें |

तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 2 अजमोद की डंडिया
  • 1 हरा सेब
  • 3 मुठी पालक
  • 2 गाजर

विधि / इस्तेमाल :-

  • सामग्री को पानी से धो लें |
  • गाजर और सेब को छील लें और सेब की बीज निकाल दें |
  • अब सारी सामग्री को ब्लेंडर में डाल कर मिश्रण तयार करें |

रोज सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करने से आपके खून में सुगर का लेवल ठीक बना रहे गा साथ ही साथ ब्लडप्रेशर भी काबू में आ जाएगा |

दोस्तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों / रिश्तेदारों से शेयर करना ना भूलें |

 

One comment

  1. How much should we eat or drink everyday?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status