Thursday , 21 November 2024
Home » Major Disease » Sugar » यह दो औषधियां कराएंगी आपको मधुमेह से मुकत – When You Mix These 2 Ingredients They Become the Best Cure for Diabetes!

यह दो औषधियां कराएंगी आपको मधुमेह से मुकत – When You Mix These 2 Ingredients They Become the Best Cure for Diabetes!

किसी की किडनी  खराब (Kidney Damage) हो रही है ,किसी का लीवर खराब (Liver Damage) हो रहा है , किसी को Paralysis हो रहा है किसी को Brain Stroke हो रहा है ,किसी को Heart Attack आ रहा है ! कुल मिलकर complicationsबहुत है diabetes के !!भारत में 5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को डाइबटीज है और 3 करोड़ से ज्यादा को हो जाएगी अगले कुछ सालों में (सरकार ऐसा कह रही है ) , हर 2 मिनट में एक आदमी डाइबटीज से मर जाता हैं ! तो इस बिमारी को हल्के में बिलकुल ना लें |

हमारे आस पास के खराब वातावरण और खान पान की खराब आदतों के कारण Diabetes के मरीजो की गिनती दिन ब दिन बढती जा रही है | Diabetes के मरीजों में सिर दर्द , थकान जैसी समस्यायें बनी रहती है |एलोपैथिक में इस बिमारी का कोई स्थायी इलाज़ मौजूद नहीं है | लेकिन आयुर्वेद के पास है !!तो आये जानते है इसके बारे में :-

आज हम आपको एक ऐसे उपाए  के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी मधुमेह को जड से खत्म कर देगा | यह उपाए तयार करना बेहद आसान है | आगे चल कर हम आपको इस नुस्खे को तयार करने की विधि के बारे में बताएगे |

HOME REMEDY FOR DIABETES .. IN HINDI

समग्री :-

  • 6 निम्बू का ताजा रस
  • 300 ग्राम अजमोद

विधि :-

  • अजमोद को धो कर साफ़ कर लीजिये और निम्बू के रस के साथ मिला कर पॉट(Pot) में रखें और पॉट को अच्छी तहरे बंद कर दें (ढक दें) |
  • दूसरी तरफ एक और पॉट में पानी डाल लीजिये और इस में वो पहले वाला पॉट रख दीजिये और इसे उबालने के लिए आग पर रखें |

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

  • उबलने के बाद इसे 2 घंटे तक धीमी आग पर रखे रहने दें |
  • अब इसे नार्मल तापमान तक ठंडा होने दें लेकिन ध्यान रखें के मिश्रण वाले पॉट का ढकन हटाना नहीं है तथा उसे खोलना नहीं है |
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे जार में डाल कर फ्रिज में स्टोर करें |

रोजाना 1 चमच खाली पेट  (खाने से आधा घंटा पहले ) इस मिश्रण का सेवन करें | आप कुछ महीनों के बाद आपना ब्लड शुगर टेस्ट करवा कर देख सकते है आपको अच्छे नतीजे प्रापत होंगे |

One comment

  1. What is ajmod

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status