Thursday , 16 January 2025
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » सभी प्रकार के हृदय रोगो में उपयोगी अपानवायु मुद्रा।

सभी प्रकार के हृदय रोगो में उपयोगी अपानवायु मुद्रा।

सभी प्रकार के हृदय रोगो में उपयोगी अपानवायु मुद्रा।

अपानवायु मुद्रा योगासन की एक विशेष योग मुद्रा हैं जो के हृदय के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, अगर आप हर रोज़ 10 से 20 मिनट तक इसका अभ्यास करते हैं तो ये आपको हार्ट ट्रबल, हृदय के सभी रोग तथा बेचैनी, गैस ट्रबल तथा पेट की बेचैनी, और सारे शरीर की बेचैनी से मुक्ति पा सकते हैं। ये अचानक आये हार्ट अटैक में इंजेक्शन से भी ज़्यादा उपयोगी हैं। हृदय घात के लिए प्रथम चिकित्सा यही करनी चाहिए। आइये जाने इसकी विधि।

विधि।

अंगूठे के पास वाली पहली अंगुली को अंगूठे की जड़ में लगाकर अंगूठे के अग्रभाग को बीच की दोनों अँगुलियों के अगले सिर से लगा दें, सबसे छोटी अंगुली को अलग रखें। इस स्थिति का नाम अपानवायु मुद्रा है। यह मुद्रा, दोनों हाथों से एक साथ, किसी सहेज आसन में बैठे-बैठे या लेटे-लेटे की जानी चाहिए।

अचानक आये हार्ट अटैक में।

यदि किसी को हार्ट अटैक या ह्रदय रोग एकाएक आरम्भ हो जाय तो इस मुद्रा को अविलम्ब करने से इंजेक्सन से भी अधिक प्रभावशाली रूप में हार्ट अटैक को तत्काल रोका जा सकता है। हार्ट अटैक को रोकने के लिए यह रामबाण प्रयोग है। ह्रदय रोगों जैसे ह्रदय की घबराहट, ह्रदय की तेज या मंदगति, ह्रदय का धीरे-धीरे बैठ जाना आदि में कुछ हो क्षणों में लाभ होता है।

विशेष-

हार्ट ट्रबल के अतिरिक्त गैस ट्रबल में भी अपानवायु मुद्रा शीघ्र प्रभावोत्पादक है। पेट की गैस, ह्रदय तथा पेट की बेचैनी और सारे शरीर की बेचैनी इस मुद्रा के अभ्यास से दूर हो जाती है। आवश्यकता अनुसार प्रतिदिन पांच मिनट से पैंतालीस मिनट तक इसका अभ्यास किया जा सकता है।

 

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

 

9 comments

  1. Very useful knowledge

  2. I want specific information.

  3. Attayant labhdayk jankari ……jeevanopyougi

  4. Paralysis hand leg

  5. Thank you for all theses information

  6. Hemant Kumar Sharma

    The articles published on your site are very very useful. But, they cannot be copies or printed. Please provide the option of copying the aricles. Each time when some information is required we have to go online. Since, all the times internet is not available to everybody and we can save the useful articles by copying them and using as and when required. As the useful information cannot be copied, I have to write down the articles which takes a lot of time and all of the articles cannot be written by hand very easily. I hope you will consider my request and provide us with the option of copying the articles. BY this way we can keep a compilation of articles which are useful for us. With regard and thanks…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status