Saturday , 16 November 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » BP » लो ब्लड प्रेशर का काल है ये सुमधुर गोधुमादि पाक

लो ब्लड प्रेशर का काल है ये सुमधुर गोधुमादि पाक

लो ब्लड प्रेशर का काल है ये सुमधुर गोधुमादि पाक

onlyayurved के इस विशेष लेख में हम आपको आयुर्वेद के खजाने में से लो ब्लड प्रेशर के लिए एक ऐसा विशेष पाक (यानि औषधियों का मिक्ष्रण करके बनाइ हुयी दवा)को बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है जिसके सेवन से किसी भी प्रकार के निम्न रक्तचाप (low blood presser) का इलाज आप खुद ही घर पर ही कर सकते है .यह पाक पुराने ऋषि मुनि निम्न रक्त चाप के रोगियों और खून कि कमी वाले लोगो को खिलाया करते थे .

निम्न रक्त चाप (low blood presser) रोग शरीर में रक्त कि कमी और कमजोरी के कारण होता है .न्यून रक्तदाब स्थाई और अस्थाई दो प्रकार का होता है .

अस्थाई निम्न रक्तचाप कुछ समय के बाद नोर्मल हो जाता है ,और स्थाई रक्तचाप अनुवंसिक होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है .लेकीन आपको घभराने कि जरूरत नही है क्युकी इस पाक के सेवन से आप दोनों ही प्रकार के लो ब्लड प्रेशर को जड़ से ख़त्म कर सकते है .

यह  दुर्बलता एवं रक्तअल्पता (खून कि कमी) में भी अति लाभकारी है. इसके सेवन से रोगी लो ब्लड प्रेशर से तो मुक्त हो ही जाता है साथ ही साथ अत्याधिक हष्ट पुष्ट एवं मोटा ताजा भी हो जाता है .इसको आप स्वयं घर पर ही बनाए

सामग्री :-

1.  बिना घुठली (मींगी) का स्वच्छ किया हुवा छुहारा (सुखा हुवा खुजूर) 500 ग्राम

2. गेंहू का सत्व 500 ग्राम

3. भुने हुवे चने का आटा 500 ग्राम

4. बादाम कि गिरी (मींगी) 100 ग्राम

5. चिलगोजा कि मींगी 100 ग्राम

6. देशी गाय का घी 1 किलोग्राम

7. खांड (बुरा) 1 किलोग्राम

8. देशी गाय का दूध 4 लीटर

सुमधुर गोधुमादि पाक बनाने कि विधि

सर्वप्रथम छुहारो को दूध में डालकर इतना पकाए कि छुहारे दूध में फूलकर मुलायम हो जाये .इसके बाद छुहारो को दूध में से निकाल कर बारीक़ पीसले तथा उसी दूध भली भांति घोल कर कम आंच पर पकायें.इतना पकायें कि दूध मावा बन जाये.इसके बाद घी को गर्म करके इसमें गेंहू के सत्व भुन ले .इसमें भुने चनो का आटा डालदे .अब इसमें उपयुक्त मावा भी डालकर खूब मिलाए और सबको खूब भुनलें.जब समस्त द्रव्य भुनकर लाल हो जाये और सुगंध आने लगे तब खांड (बुरा) डालकर भली भांति चलाकर मिलाले.

समस्त द्रव्यों के बखूबी मिल जाने पर अन्य बची हुयी सामग्री भी डालकर मिला ले .बस आब आपकी दवा तैयार है .

सेवन का तरीका :-

इस पाक को एक बार में 50 से 75 ग्राम ही सेवन करना है.

सुबह खाली पेट और रात को सोते समय देशी गाय के गर्म दूध के साथ दिन केवल दो बार ही सेवन करे .

इसके नियमित सेवन से आपका लो ब्लड प्रेशर बिलकुल ठीक हो जायेगा और खून कि कमी दूर होकर शरीर हष्ट पुष्ट होकर बलवान बन जायेगा .

लेकिन जब तक यह दवा ख़त्म ना हो इसे आपको नियमीत सेवन करते रहना है तभी पूरा लाभ मिलेगा .

इस जानकारी को शेयर करना आपका फर्ज है इसलिए इसे मानव सेवा के लीये Facebook पर शेयर जरुर कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status