Tuesday , 17 December 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » कोलेस्ट्रोल » कोलेस्ट्रॉल , इन्फेक्शन , ब्लडप्रेशर और कई और बिमारियो से छुटकारा दिलाता है यह घरेलू नुस्खा

कोलेस्ट्रॉल , इन्फेक्शन , ब्लडप्रेशर और कई और बिमारियो से छुटकारा दिलाता है यह घरेलू नुस्खा

LOWER CHOLESTEROL, REMOVE ANY INFECTION FROM THE BODY AND CLEANSE YOUR ARTERIES WITH THIS SIMPLE RECIPE!

आज हम आपको एक काम का नुस्खा बताने जा रहे है जो आपके कई तरहे के health issues का समाधान है जैसे के :-immune system में सुधार , कंट्रोल कोलेस्ट्रॉल लेवल , lower blood pressure और साथ ही साथ यह धमनियों की भी सफाई करता है | यह रेसेपी आपकी overall health में सुधार करेगी |आगे हम आपको इस नुस्खे की रेसेपी शेयर करेगे |यह रेसेपी कुदरती औषधियों से तयार होगी तो आपको इसके साइड इफेक्ट्स की चिंता करने की आवश्कता नहीं है |दुनिया में ऐसे बहोत कम इलाज़  होते है जिनके सिर्फ लाभ होते है हानि कोई भी नहीं …. आयुर्वेद के पास ही ऐसे नुस्खे मौजूद है | यह नुस्खा भी आयुर्वेद की गोद से ही लिया गया है |तो आये जानते है इस नुस्खे की रेसेपी के बारे में |

[ ये भी पढ़िए हर्दय का इलाज, बी पी का इलाज, cholesterol ka ilaj, कोलेस्ट्रोल का इलाज , हार्ट ब्लोकेज का इलाज, heart blockage ka ilaj ]

समग्री :-

4 निम्बू,4 लहसुन cloves,5 इंच अदरक,2 ltr पानी .

 अब हम आपको इस नुस्खे को बनाने की विधि और इस्तेमाल के बारे में बताएगे

विधि :-

पहले निम्बू , अदरक और लहसुन को पानी से धो कर साफ़ कर लें (निम्बू का छिलका उतारना नहीं है ) | अब अदरक और लहसुन का छिलका उतार लें |अब सारी समग्री को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर लीजिये और मिश्रण को पैन में डाल कर गर्म कर लीजिये | इस मिश्रण में पानी डाल कर इसके उबलने का इंतज़ार करें |उबलने के बाद  इस मिश्रण को ठंडा होने दें और इस मिश्रण को किसी बोतल में स्टोर करें और फ्रिज में रख ले |

सिर्फ 1 से 3 महीने में 90 % Heart Blockage भी हो जाएगी छु मंतर – आयुर्वेद का वरदान

वजन कम करे सेवन / इस्तेमाल

रोज सुबहे खाली पेट एक गिलास सेवन करना है ,और रात को  सोने से 2 घंटे पहले एक गिलास करना है |नोट सेवन करने से पहले बोतल को अच्छी तरेह हिला लें (shake)|जब यह मिश्रण समाप्त हो जायेगा तो समझिये कि आपका रोग भी समाप्त हो जायेगा |

मित्रो यह post आपको कैसी लगी कृपया comment करके हमें जरुर बताएं और इसे शेयर जरूर करें ,धन्यवाद |

One comment

  1. जुबेर ख़ान

    आदणीॆय,
    कभी-कभी बिना एहसास के मेरा पेशाब निकल जाता है।
    कृपया उपयुक्त उपचार बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status