Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » हृदय के रोगों के लिए अमृत तरबूज के बीज.

हृदय के रोगों के लिए अमृत तरबूज के बीज.

Heart ke sabhi rogo ke liye tarbooj ke beej.

प्रिय दोस्तों अगर आपको या आपके किसी रिश्तेदार को हृदय अर्थात हार्ट का कोई भी रोग हो तो उनको एक बार ये प्रयोग ज़रूर करवाएं. ये प्रयोग जिन वैद्य जी ने बताया है के ये प्रयोग कभी फेल नहीं हुआ. और ये प्रयोग है भी बहुत आसान.

इस प्रयोग के लिए ज़रूरी सामग्री है तरबूज के बीज और मिश्री.

इस प्रयोग को करने की विधि.

रात के समय 25 ग्राम देसी तरबूज के बीजों की गिरी मिटटी के बर्तन में भिगो कर रखें. सुबह इसको अच्छे से घोंट लीजिये अब इसमें मिश्री मिला कर इसको कपडे से छान कर पीजिये. कुछ ही दिनों के सेवन से हृदय रोगों का जैसे धड़कन का तेज़ धडकना, घबराहट, हृदय दुर्बलता आदि का नाश होता है.

तरबूज के बीज आपको किसी भी अच्छे पंसारी से मिल जायेंगे.

इस प्रयोग को हृदय ताप शामक योग के लिए अत्यंत बेहतरीन माना गया है. अनेक पुराने वैद्यों का मानना है के इस योग के आगे सभी बड़े बड़े प्रयोग पानी भरते हैं.

सिर्फ 1 से 3 महीने में 90 % Heart Blockage भी हो जाएगी छु मंतर – आयुर्वेद का वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status