Saturday , 21 December 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » अनार का जूस और खजूर का ये मिश्रण बचा सकता है आपकी जिंदगी..!!

अनार का जूस और खजूर का ये मिश्रण बचा सकता है आपकी जिंदगी..!!

अनार का जूस और खजूर का ये मिश्रण बचा सकता है आपकी जिंदगी..!!

अनार को  वैसे तो कई सारे  benefits के लिए जाना जाता है इसको  English में Pomegranate भी बोला जाता है | अनार एक लाल रंग का बिजुक्त फल है जो की रसीले होने के साथ हमारे health के लिए काफी लाभदायक (beneficial) भी है | एक कप अनार का जूस पीने  से आपको Vitamin C, K और Potassium प्रचुर मात्रा में मिलता  है। इसे  यदि खजूर के साथ मिला कर लिया जाये तो ये संजीवनी  का काम करता है |

अनार के जूस के साथ खजूर / pomegranate juice and dates !

आधा  गिलास अनार का रस और कुछ  खजूर आपके दिल को दे सकते हैं नया जीवन । हाल ही के शोध से पता चला है कि अनार जूस और खजूर का एक साथ सेवन आपको हृदय  की कई बीमारियों से दूर रखता है।  बस आपको आधा  गिलास अनार का जूस का और खजूर के कुछ दानों की ज़रूरत है।

अनार के जूस और खजूर में anti oxydant होते हैं जो अथेरोस्क्लेओसिस की प्रक्रिया को धीमा करता है | हाल ही  में किये गए एक शोध में ये साबित हुआ है

इजराइल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर की टीम के अनुसार, अनार जूस और खजूर का एक साथ सेवन हमें अथेरोक्लेरोसिस (atherosclerosis) से बचाता है, जो कि हार्ट अटैक या स्ट्रोक का मुख्य कारण है। यह रिसर्च ‘ फ़ूड एंड फंक्शन जर्नल ’में प्रकाशित हुई है ।उनके रिसर्च के अनुसार, जहाँ अनार जूस में पाॉलीफेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने के लिए जाना जाता है । वहीँ दूसरी तरफ खजूर फेनोलिक रेडिकल स्कावेंगेर(scavenger) एंटीऑक्सीडेंट के मुख्य स्रोत हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीडेशन को रोकते हैं । दोनों को मिलाने से जो गुणकारी मिश्रण बनता है वह हमें सवस्थ रखने में मदद करता है |

अगर कोई plaques rupture हो जाये तो वहां पर खून की गाँठ बन जाती है जिस से दिल को जाने वाला खून रुक जाता और दिल के दौरे का खतरा बना रहता है

इस से दिमाग को जाने वाला खून भी रुक सकता है और ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकता है |

जानकारों के अनुसार जिन लोगो को दिल की घातक  बीमारियाँ हो और सेहतमंद इन्सान भी अगर दिन में एक गिलास अनार का जूस और 3 खजूर खाना शुरू कर दे तो उसे दिल की कोई बीमारी नही होती |

रिसर्च में नोनी में पाया गया एक विशेष रसायन जो करता है कई प्रकार के कैंसर का अंत !!

मिश्रण तयार करने की विधि

अनार का जूस बनाना बहुत ही आसान होता है। अनार को छील  कर उसका जूस निकाल लें ,जूस निकालने के लिए आप  जूसर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं , अगर आपके पास जूसर नही है  तो मिक्सी ग्राइंडर से भी काम चल जायेगा। आप अनार में से उसकी सफ़ेद झिल्ली को निकलना न भूलें उसकी वजह से जूस का स्वाद खट्टा हो सकता है।  जूस तैयार होने के बाद आप उसमे खजूर मिलाकर फिर से पीस  कर लें।

अनार के जूस और खजूर के मिश्रण के लाभ

  • ये मिश्रण दिल की धमनियो को सख्त करने वाले तनाव ( oxidative stress) को 33 % कम करता है
  • इस के इलावा ये धमनियो में कोलेस्ट्रोल , चर्बी को 28 % कम करता है
  • अनार में nutrients, विटामिन A, विटामिन K, फोलिक एसिड  और मिनरल्स हरपुर मात्रा में पाए जाते हैं

रिसर्च के अनुसार, आधा ग्लास अनार का जूस और 3 खजूर को एक साथ खाने से यह कार्डियोवस्कुलर बीमारियों के होने की संभावना को काफी कम कर देता है। सही मायनों में तो आपको इन फलों के बीजों को भी पीस कर पेस्ट बना कर  फिर उनको खाना चाहिए, लेकिन बिना बीज के भी यह मिश्रण , इन फलों को अकेले खाने की तुलना में अधिक फायदेमंद होता है।

 

रिसर्च में नोनी में पाया गया एक विशेष रसायन जो करता है कई प्रकार के कैंसर का अंत !!

2 comments

  1. Sir meri beti ko nefrotik syndrom h.vigat 5 varsho se.koi treatment ho to batao.

  2. very nice good luck all

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status