Friday , 8 November 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » ये साढ़े तीन मिनिट बचाएंगे आपकी जिन्दगी जानिए क्या है साढ़े तीन मिनिट का राज

ये साढ़े तीन मिनिट बचाएंगे आपकी जिन्दगी जानिए क्या है साढ़े तीन मिनिट का राज

साढ़े तीन मिनिट: डॉक्टर की सलाह!

What is the secret of three and a half minute life

नमस्कार दोस्तों onlyayurved में आपका एक बार फिर से स्वागत है।मित्रो आज हम आपको आपकी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण साढ़े तीन मिनिट के बारे में बता रहे हैं।What is the secret of three and a half minute life दोस्तों जब भी आप सो रहे होते हैं तब (सुबह या रात में) सोते समय आपको पेशाब करने जाना पड़ता हैं, उस  समय के लिए हम आपको विशेष जानकारी बताते हैं।हर एक व्यक्ति को इसी साढ़े तीन मिनिट में सावधानी बरतनी चाहिए।

रात में पेशाब करने जाना

यह इतना महत्व पूर्ण क्यों है? What is the secret of three and a half minute life

यही साढ़े तीन मिनिट अकस्माक होने वाली मौतों की संख्या कम कर सकते हैं।जब जब ऐसी घटना हुई हैं, परिणाम स्वरूप तंदुरुस्त व्यक्ति भी रात में ही मृत पाया गया हैं।ऐसे लोगों के बारे में हम कहते हैं, कि कल ही हमने इनसे बात की थी। ऐसा अचानक क्या हुआ? यह कैसे मर गया?

इसका मुख्य कारण यह है कि रात मे जब भी हम मूत्र विसर्जन के लिए जाते हैं, तब अचनाक या ताबड़तोब उठते हैं, परिणाम स्वरूप मस्तिष्क तक रक्त नही पहुंचता है।यह साढ़े तीन मिनिट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

मध्य रात्रि जब हम पेशाब करने उठते है तो हमारा ईसीजी का पैटर्न बदल सकता है। इसका कारण यह है, कि अचानक खड़े होने पर मस्तिष्क को रक्त नहीं पहुच पाता और हमारे ह्रदय की क्रिया बंद हो जाती है।

साढ़े तीन मिनिट का प्रयास एक उत्तम उपाय है।What is the secret of three and a half minute life

1. नींद से उठते समय आधा मिनिट गद्दे पर लेटे हुए रहिए।
2. अगले आधा मिनिट गद्दे पर बैठिये।
3. अगले अढाई मिनिट पैर को गद्दे के नीचे झूलते छोड़िये।

साढ़े तीन मिनिट के बाद आपका मस्तिष्क बगैर खून का नही रहेगा और ह्रदय की क्रिया भी बंद नहीं होगी! इससे अचानक होने वाली मौतें भी कम होगी।

अगर आपको बार बार पेशाब जाने की सिकायत है तो आप इसका इलाज   ” यहाँ “  क्लिक करके जानिए

आपके प्रियजनो को लाभ हो एवं उन्हें सजग करने हेतु अवश्य शेयर  करे। धन्यवाद!!आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया कमेंट करके हमें जरुर बताए । आपने पोस्ट को पुरा पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status