Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » Kidney » गुर्दे (Kidney) के दर्द को मिटाने के लिए रामबाण है ये दो घरेलु नुस्खे

गुर्दे (Kidney) के दर्द को मिटाने के लिए रामबाण है ये दो घरेलु नुस्खे

गुर्दे में दर्द होने पर अपनाये ये बेहतरीन दो नुस्खे दर्द से तड़पता हुआ मरीज भी ठीक होने लग जायेगा तो आइये जानते है वह अदभुत नुस्खे

गुर्दे में दर्द होने पर निम्नलिखित उपचार करने चाहिए–

पहला नुस्खा :-  50 ग्राम अंगूर की बेल के पत्ते पानी में पीसकर छान लें उस में थोडा सा सेंधा नमक मिलाकर रोगी को पिलाने से गुर्दे के दर्द से तड़पता मरीज भी ठीक होने लग जायेगा . (पोष्टिक गुणों से भरपूर है अंगूर)

दूसरा नुस्खा :- तुलसी की पत्तियां 20 ग्राम, अजवायन 20 ग्राम, सेंधा नमक 10 ग्राम और तुलसी की पट्टी 10 ग्राम छाँव में सुखा लें. फिर उन्हें कूट पीसकर चूरण बना ले, प्रातः और शायकल गुनगुने पानी से दो दो ग्राम चूर्ण खिलाएं. पहली खुराक में ही गुर्दे के दर्द में आराम आना शुरू हो जायेगा एवं इस के नियमित इस्तेमाल से रोगी को पूर्ण रूप से आराम मिल सकता है. 

One comment

  1. Sir is dawai ko lene k baad patient ko puri body me jalan hone lagi. Ab kya kare??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status