Wednesday , 22 January 2025
Home » Major Disease » Kidney » kidney pain » किडनी की संजीवनी दवा – दो बार दवा के सेवन से आ जाता है आराम – शेयर ज़रूर करें

किडनी की संजीवनी दवा – दो बार दवा के सेवन से आ जाता है आराम – शेयर ज़रूर करें

kidney ke dard ka ilaj

किडनी में दर्द, पत्थरी, पेशाब बंद होना आदि वृक सम्बंधित रोगों के लिए संजीवनी है ये योग. सिर्फ दो मात्राओं से लाभ हो जाता है. आइये जानते है इस अनुपम योग को.

दूब (हरी घास) की हरी पत्तियां 50 ग्राम और कलमी शोरा 10 ग्राम, दोनों को एक किलो पानी डालकर मिटटी के बर्तन में यहाँ तक उबालें के आधा पानी रह जाए, परन्तु ध्यान रहे के बर्तन का मुख ऊपर से बंद हो.
www.Onlyayurved.com

इसके बाद इस पानी को अच्छी प्रकार मलकर कपडे से छानकर पुनः कलईदार डेगची में डालकर यहाँ तक पकाएं के सारा पानी जलकर नीचे नमक सा रह जाए. तब आग से उतारकर नमक को बारीक पीसकर शीशी में रख छोड़ें. आवश्यकता के समय दो रत्ती औषधि सौंफ के 60 ग्राम अर्क के साथ दिया करें. तीन चार दिनों में वृक्क तथा मूत्राशय के रोगों में प्रायः आराम होने लगता है.

रत्ती = 0.12 ग्राम ( 1 ग्राम का लगभग दसवां हिस्सा )

नोट – यदि रोगी को कब्ज हो शौच खुलकर ना आता हो तो पहले कब्जनाशक औषधि दें. दवा लेने से पहले पेट बिलकुल साफ़ कर लें. इसके लिए रात को सोते समय एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच अरंडी का तेल डालकर पियें, और इसके साथ एक चम्मच इसबगोल का सेवन करें.

दूब घास वही होती है जिसको अक्सर हिन्दू धार्मिक कार्यो में प्रयोग में लाया जाता है, और ये बहुत आसानी से घरों के आस पास लगी हुयी मिल जाती है, इसको देसी घास भी कहते हैं.

दूब घास की तस्वीर – doob ghas

कैसे जाने किडनी रोग के बारे में.

किडनी रोगी को अक्सर किडनी के स्थान से दर्द शुरू हो कर पीठ की और या अंडकोष की और निकलनी शुरू हो जाती है.

उपरोक्त प्रयोग किसी जानकार की देखरेख में करें या किसी वैद्य से जरूर संपर्क में रहें वैसे तो इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है फिर भी आप इसको करने से पहले अपने डॉक्टर या वैध से संपर्क जरुर करें धन्यवाद।

Kidney ReActivator बचा सकता है आप को Kidney Transplant और Dialysis से !!! अधिक जानकारी या खरीदने के लिए click करें ..

 

5 comments

  1. Bar Bar Peshab Aana Or Peshab Nikalne Ka pata Nahin Lagta

  2. kalami shora ( कलमी शोरा) matlab kya ? marathi me kya kahate hai?

    • kalmi shora ek ayurvedic dawa hai. ye apko kisi bhi pansari se ya ayurvedic dawa kender par mil jayegi. ye apko baidynath ki ya jhandu ki dukan se mil jayegi.

  3. Kya hair ta kalami Sora English me kya kahatehain ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status