Monday , 6 January 2025
Home » Major Disease » Kidney » क्या 15 दिन में आपकी किडनी वाकई वापिस से सही हो सकती है!!!!

क्या 15 दिन में आपकी किडनी वाकई वापिस से सही हो सकती है!!!!

dialysis treatment in hindi, kidney failure ka ilaj hindi me, kidney transplant se bachne ka tarika

क्या हो अगर आपकी किडनी 15 दिन में पुनर्जीवित हो जाए और आपका डायलिसिस जो हफ्ते में एक बार या दो बार या तीन बार भी हो रहा हो उसका टाइम बढ़ता जाए. और अगर आपको धीरे धीरे डायलिसिस से ही छुटकारा मिल जाए तो, आज यही जानकारी आपके लिए लेकर आ रहें हैं श्री बलबीर सिंह जी शेखावत जो के अभी As a pharmacist सीकर जिले में सेवा दे रहें हैं. आज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बता रहें हैं Only Ayurved में. और आपके दिमाग में कोई भी सवाल आये तो नीचे References दिए हुए हैं उनको पढ़ लें. kidney ke rogi ko meetha soda

ब्रिटिश वैज्ञानिक द्वारा रॉयल लन्दन हॉस्पिटल में की गयी नयी शोध से पता चला के मीठा सोडा (Sodium bicarbonate) CKD (Chronic Kidney Disease) की प्रोग्रेस को कम कर सकता है और इसके साथ ही CKD के मरीजों को डायलिसिस की प्रकिया से बचा सकता है. इस शोध को General Of American Society of nephrology में प्रकाशित किया गया. kidney ke rogi ko meetha soda

Revive Kidney again

Sodium bicarbonate in kidney – ये स्टडी 134 मरीजों पर की गयी, इन सभी को Advanced CKD थी, और उनके शरीर में LOW Bicorbonate का लेवल था. उनमे से एक ग्रुप को रोजाना दवाई में Sodium Bicarbonate ही दिया गया, अब उस ग्रुप में किडनी फंक्शन में जो गिरवट आई थी वो बहुत कम हो गयी, और किडनी दोबारा से Activate होने लग गयी. (अधिक जानकारी के लिए शोध का लिंक यहाँ से पढ़ लीजिये)

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2736774/#!po=15.8824

Dr. S.K. Hariachar (Nephrologist) जो के Renal Hypertension Tampa Florida में कार्यरत हैं उन्होंने Bicarbonate और Kidney Disease पर काफी समय से काम किया. और उन्होंने अपने कार्य के दौरान ये पाया के bicarbonate के इस्तेमाल से किडनी रोगियों में dialysis की ज़रूरत में काफी हद तक रोका जा सकता है. उन्होंने तो यहाँ तक बता दिया के किडनी रोगी जो डायलिसिस की स्थिति पर हैं उनको भी सामान्य स्थिति में लाया जा सकता है. kidney ke rogi ko meetha soda

John जो के एक डायलिसिस तकनीशियन था उनके ही हॉस्पिटल में, उसको दो साल से डायलिसिस हो रहा था क्यूंकि वो किडनी फेलियर की समस्या से ग्रस्त था, जॉन के अनुसार जब उसने अपने पुरे इलाज के दौरान sodium bicarbonate लेना शुरू किया तो उसकी किडनी सही ढंग से काम करने लग गयी और उसको डायलिसिस की ज़रूरत नहीं पड़ी. अभी भी वो ये लगातार ले रहा है, ताकि उसको दोबारा ये समस्या का सामना ना करना पड़े.

डॉक्टर S.K. Hariachar बताते हैं के सब लोगों को चाहे जॉन जितना लाभ ना हो फिर भी sodium Bicarbonate उनकी किडनी के अन्दर काफी अधिक परिवर्तन ला सकता है.

kidney disease me meetha soda (Sodium Bicarbonate)

Sodium bicarbonate in kidney – Sodium bicarbonate अर्थात मीठा सोडा  डायलिसिस करने के लिए जो solution काम में लिया जाता है उसके अन्दर इस्तेमाल किया जाने वाला बफर है. ये ATPase Enzyme को उत्तेजित करता है. ये एंजाइम ATP को ADP में बदलता है जिस से कोशिकाओं को उर्जा मिलती है जिस से उनकी क्रियाविधि ठीक हो जाती है, और ये कोशिकाओं के अन्दर और बाहर Ions (Sodium, Potassium, Hydrogen etc) के आदान प्रदान को नियंत्रित करता है. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

Metabolic Acidosis वो कंडीशन है जिसमे हमारे शरीर में एसिड की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है उसकी तुलना में Bicarbonate या दुसरे बफर की मात्रा बहुत कम हो जाती है. इसकी वजह से ये एसिड हमारी किडनी को डैमेज करना शुरू कर देता है. क्यूंकि कोशिकाओं के आसपास acidic condition होने के कारण वहां पर Oxygen की supply भी धीरे धीरे कम होती जाती है, जिस कारण कोशिकाएं सही तरीके सा काम नहीं कर पाती और धीरे धीरे नष्ट होना शुरू हो जाती है. और यही आगे जाकर AKD (Acute Kidney Disease) और CKD (Chronic Kidney Disease) का कारण बनती है, एक स्वस्थ किडनी लगभग 250 ग्राम bicarbonate एक दिन में पैदा करती है ताकि शारीर में बनने वाले एसिड को Neutralize यानी ख़तम किया जा सके , लेकिन Metabolic Acidosis होने के कारण किडनी की कोशिकाओ के आसपास एसिडिटी बढ़ जाती है जिस से कोशिकाएं धीरे धीरे नष्ट होना शुरू हो जाती है, जिससे किडनी द्वारा पैदा किया जाने वाला Bicarbonate भी कम होता जाता है. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

Kidney ReActivator बचा सकता है आप को Kidney Transplant और Dialysis से !!! adhikअधिक जानकारी या खरीदने के लिए Click  करे !!

 

Sodium bicarbonate in kidney – जब रक्त ज्यादा एसिडिक हो जाता है तो किडनी Bicarbonate बनाती है ताकि रक्त की PH को बढ़ाया जा सके, और जब रक्त ज्यादा Alkaline हो जाता है तब किडनी Bicarbonate को शरीर को बाहर निकाल देती है, जिस से रक्त की PH कम हो जाती है. इस प्रकार किडनी रक्त की PH को 7.41 से 7.45 बनाये रखती हैं, मगर जब किडनी ख़राब हो जाती है तो वो इतना Bicarbonate नहीं बना पाती जो Acidosis के कारण बने एसिड को Neutralize कर सके और ये Acid मुख्यतः Highly Acidic Diet (Bread, Fast Food, Medicine, cold drinks) के कारण बनते हैं. डायलिसिस में भी एसिड को Buffering के लिए Sodium Bicarbonate के रूप में Dialysate solution में Buffer दिया जाता है. जिससे रक्त में उपस्थित एसिड और टॉक्सिक मटेरियल को बाहर निकाला जाता है. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

Inflammatory condition जैसे Nephritis and GloMerolo Nephritis etc. इन बिमारियों के लिए अत्यधिक एसिड ही जिम्मेवार है, इस प्रकार इस एसिड को Sodium Bicarbonate Neutralize करता है. और ये Inflammatory और Auto Immune disease आगे जाकर Kidney Failure का मूल कारण बनती है. इसके साथ ही Sodium Bicarbonate Heavy Metal, Furans, Dioxins इनको Absorb कर लेता है, जो Kidney के लिए काफी हानिकारक होते हैं. कई बार दवाओं की overdose को बाहर निकालने के लिए भी sodium bicarbonate का उपयोग किया जाता है ताकि इन दवाओ के cardiotoxic , neurotoxic,  neohrotoxic प्रभाव को समाप्त किया जा सके.

Urinary Track Infection treatment in hindi

Sodium bicarbonate in kidney – Candida Albicanis जो एक फंगस है और E.Coli जो के एक Bacteria है ये दोनों urinary tract Infection का मूल कारण हैं. यही दोनों सिर्फ एसिडिक Urine में ही पनपते हैं. जो आगे जाकर किडनी को Infected कर देते हैं. इनको ख़त्म कर देने के लिए Anti biotic दी जाती है, लेकिन Urine की Acidity तो वैसे ही बरक़रार रहती है जिस कारण Anti Biotic इनको ख़त्म नहीं कर पाती और ये बार बार समस्या होती रहती है. अगर इस अवस्था में हम मीठा सोडा अर्थात sodium Bicarbonate लेते हैं तो पेशाब Alkaline हो जायेगा. और ये दोनों Micro Organism नहीं पनप पाएंगे. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

kidney patient Sodium Bicarbonate kaise sewan kare

Sodium bicarbonate in kidney – Dr. Mark Sircus के अनुसार 5 ग्राम Sodium Bicarbonate को 100 ml. में घोलते हैं, और इसका सीधे Oral (अर्थात मुंह से ) सेवन करते हैं. इसको लगातार 2 हफ्ते तक दिन में 1 बार लिया जाता है. और इसको सुबह खाली पेट लीजिये.फिर इसको 2 हफ्ते तक बंद कर दो. और फिर इसको दोबारा Continue करें. अगर आपका शरीर इसको अच्छे से सहन कर सके तो इसकी मात्रा को आप बढ़ा भी सकते हैं और अगर कोई समस्या हो तो आप इसकी मात्रा कम भी कर सकते हैं. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

या फिर 5 ग्राम Sodium Bicarbonate को 100 ml पानी में अच्छे से घोल लें जब अच्छे से घुल जाए तो फिर इसमें 900 ml. पानी और मिला कर इसको 1 लीटर कर लीजिये. अभी पुरे दिन में किडनी के रोगी को यही पानी पिलाना है.

इसको आप अपने चल रहे इलाज के साथ में continue कर सकते हैं, चाहे वो आपका गोखरू कांटे वाला प्रयोग चल रहा हो या फिर आपका कोई allopathy चल रहा हो.

Sodium Bicarbonate के सेवन में सावधानी.

  • Gastritits के मरीज जिनके पेट में सूजन है वो इसको लेने से परहेज करें.
  • जिन लोगों का Sodium बढ़ा हुआ हो और साथ में Blood Pressure बढ़ा हुआ रहता हो, वो इसकी बहुत कम मात्रा में सेवन करें.

बी पी के रोगी मीठा सोडा सेवन कैसे करें. Meetha soda kidney ke liye

बी पी के रोगी सबसे पहले अपना बी पी सही करें. इसके लिए वो हर रोज़ 3 Vitamin C की 500 mg की गोली लें ये चूसने वाली गोली होती है, और आपका अगर गोखरू काँटा वाला काढ़ा चल रहा है तो आप उसमे 1 ग्राम सर्पगंधा डालकर पियें. इस से कुछ ही दिनों में आपका बी पी नार्मल होने लगेगा. और ये सब जांचने के लिए आप एक बी पी की मशीन आती है जो पूरी तरह डिजिटल होती है जो के 1500 रुपैये तक आती है. वो लाकर अपना बी पी हर रोज़ जांच करें. और जब बी पी नार्मल हो जाए तो इसका सेवन लगातार करें. और जब इसका सेवन करें तो बी पी नापते रहें. अधिक जानकारी के लिए आप ये ज़रूर पढ़े. Www.OnlyAyurved.com kidney ke rogi ko meetha soda

जिस भी भाई बहन को गोखरू काँटा या कासनी के बीज या किसी भी आयुर्वेदिक औषिधि की ज़रूरत हो और उसको ना मिल पा रहें हो वो श्री जितेंदर जी से जयपुर से मंगवा सकता है. 8290706173 ये उनका कांटेक्ट नंबर है.

[बी पी, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल Vitamin C से कैसे करें सही]

नोट :- ये पुरा आर्टिकल सिर्फ Informative Purpose के लिए बताया गया है, कोई भी रोगी इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर या वैद से सलाह लेकर इसको शुरू करवाएं. और इस पोस्ट के सभी References नीचे दिए जा रहें हैं जिनको दिखा कर आप अपने डॉक्टर से अच्छे से राय कर सकते हैं.

Source and References

http://m.timesofindia.com/life-style/health-fitness/health-news/Daily-dose-of-baking-soda-can-save-kidney/articleshow/4788298.cms

http://www.dailymail.co.uk/health/article-1200287/Daily-dose-baking-soda-stop-kidney-patients-needing-dialysis.html

http://www.nhs.uk/news/2009/07July/Pages/Bakingsodaforkidneypatients.aspx

http://www.nhs.uk/news/2009/07July/Pages/Bakingsodaforkidneypatients.aspx

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4297707/#!po=51.2500

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2736774/#!po=15.8824

http://drsircus.com/cancer/sodium-bicarbonate-baking-soda-kidney-cancer/

https://www.drugbank.ca/drugs/DB01390

Book Reference : – Top Ten Of One Thousand Essays By Mark Sircus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status