Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » Kidney » nephrotic syndrome » किडनी का सिकुड़ना का इलाज – Nephrotic Syndrome Treatment in Ayurved

किडनी का सिकुड़ना का इलाज – Nephrotic Syndrome Treatment in Ayurved

किडनी का सिकुड़ना का इलाज – Nephrotic Syndrome Treatment in Ayurved

Kidney Sikudna ka ilaj. Kidney ka ilaj. Treatment of Kidney in hindi.

For English version – Click here.

दोस्तों किडनी फेलियर का एक सबसे बड़ा कारन है किडनी का सिकुड़ना। अगर किडनी सिकुड़ जाए तो क्या करें.

जब हमारी किडनी सिकुड़ जाती है तो किडनी की छोटी रचना जिसे हम नेफ्रॉन्स कहते है जो फ़िल्टर का कम करती है ये नेफ्रान्स दब जाते है और उनका फंक्शन ठीक से नहीं हो पता जिससे किडनी फ़िल्टर भी ठीक से नहीं हो कर पाती और वही बिषैला पदार्थ हमारे ब्लड में शरीर में जाने लगता है और Creatinine, urea ये सब ब्लड में बढ़ जाते है।

ऐसे मरीज जिनकी किडनी सिकुड़ गयी है और डॉक्टर ने बोल दिया है की इसका कोई इलाज नहीं है किडनी ट्रांस्प्लांट के आलावा वो मरीज निराश न हो। उनके लिए विशेष आयुर्वेदिक इलाज बता रहें हैं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. योगेश गौतम जी.
makoy-common-nightshade

जिन मरीजों की किडनी सिकुड़ गयी हो और डॉक्टर उनको किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प बता रहें हों ऐसे मरीजो को करना क्या है के “मकोय” यह एक पौधा होता है जो पूरे भारत में पाया जाता है.
संस्कृत में इसको काकमाची, असमिया में पीचकटी, गुजरती में पीलूडी, बंगाली में काकमाची, गुडकमाई, तमिल में मन्टटकल्ली, तेलुगु में गजूचेट्टू, नेपाली में परे गोलभेरा, जंगली बिही, काकमाची, काली गेडी, पंजाबी में काकमाच, मराठी में कमोनी, काकमाची, मेको, मलयालम में क्रीन्टाकली कहते हैं.
इसका वानस्पतिक नाम Solanum americanum Mill है. इंग्लिश में इसको Common nightshade कहते हैं.

 

 

15 दिन में रुका किसी का डायलिसिस तो किसी का हुआ क्रिएटिनिन नार्मल किसी का टला ट्रांसप्लांट

फल छोटे छोटे होते है कुछ लोग इसे खाते भी है. इसका पूरा पौधा ले लीजिये इसको अच्छे से धुलाई कर के इसका रस निकाल लें, इस मकोय के रस को 20 ml दिन में दो बार पीना है तीन महीने तक लगातार.

3 महीने बाद सोनोग्राफी करवा के देखे किडनी के सिकुड़ने में यह बहुत ही लाभकारी है।

विशेष – मकोय की सब्जी भी बना कर खायी जाती है. इसके फल भी खाए जाते हैं. इसका अर्क भी आता है. जिस भी प्रकार से किडनी के रोगी इसका सेवन करें तो उनको लाभ होगा.

अनेक लोगों का डायलिसिस रुकवा चूका है ये प्रयोग-The Best For Dialysis Patients

11 comments

  1. Mere chote bhai ki umar 30 year hai uska dubara second time Kidney transplant karne ko kaha hai Filhal dailesise chal raha hai kya karu samaz me nahi aa raha plz help

  2. Me bihar se . …….
    Me pesa se doctor pectisner hu…..
    Iekin me itna sab janane ke bad.vi me aapne papa ji ka ilaj nhi kar pa rha hu .mere papa ji ko kedny me cist hai jo chhote-chhote cists bahut hai. Our inka ilaj ek neophroligyst doctor jo Patna me hai unka hi ilaj chal rha hai. Our unka medicine yelopaithic chal rha hai. Doctor sab agar aapke pas koi ayurbedic medicine hai to mujhe bataye.thaki unko thik kar saku………. he God

  3. मेरीपत्नी कि उमॅ 40साल है पुरे शरीर मे छोटी छोटी गिल्टीनिकल आइ है ठिक नही हो रहा है तथा पित्त वहुत बन ता है रोज औसिड खाना पडता है किडनी मे हल्का सा सिकुडन है वा प्रोटेट भि बड जाता है कोई दबा बताये

  4. Gokhru se acha hai ye ? Abhi mere mama ji ko blood ki bhi kami ho rahi hai aur weeknes bhut a rahi hai unko aur unka dailysis week main ek bar hota hai main kya karo jo unki ye sabh dikate khatam ho jaye main apka zindagi bhar ehasaan nahi bhulunga aur main aur mama akele rehte hai dekh rekh unka 12saal ka beta karta hai aur main mere pass paiso ki bhi kami rehti hai pls reply mera number 9716317191 hai pls pls help me

  5. मेरी दोनों किडनी सिकुड़ गयी है मुझे 2 साल से है
    cretenine 2.0
    ब्लड यूरिया .52 है
    मेरा मार्ग दर्शन करें।

  6. I am also a kidney patient. My creatinine is 2.8 and size of kidney’s also decrease one is 8. 1 and second is 8.5 . The doctor said that size of kidney’s never increase and creatinine never decrease.please suggest me

  7. Sir meri depression ki medicine chal rahi h kya me use band kar sakta hu 2 saal ho chuke h

  8. meri kidney sikud ghai hai me dabai suru karna chahta hun

    • बहुत लोगों को किडनी रोगों में फायदा हो रहा है. आप भी फायदा उठायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status