Saturday , 21 December 2024
Home » Major Disease » Thyroid » Hyper Hypo थाइरोइड के घरेलु नुस्खे – Home Remedies for Thyroid in hindi
thyroid ka ilaj, थाइरोइड का इलाज

Hyper Hypo थाइरोइड के घरेलु नुस्खे – Home Remedies for Thyroid in hindi

Home Remedies for Thyroid in hindi – Hyper thyroid ka ilaj – थाइरोइड का घरेलु इलाज

Home Remedies for Thyroid in hindi. आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में ये समस्या आम सी हो गयी हैं, और अलोपथी में इसका कोई इलाज भी नहीं हैं, बस जीवन भर दवाई लेते रहो, और आराम कोई नहीं। थायराइड मानव शरीर मे पाए जाने वाले एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। थायरायड ग्रंथि गर्दन में श्वास नली के ऊपर एवं स्वर यन्त्र के दोनों ओर दो भागों में बनी होती है। इसका आकार तितली जैसा होता है। यह थाइराक्सिन नामक हार्मोन बनाती है जिससे शरीर के ऊर्जा क्षय, प्रोटीन उत्पादन एवं अन्य हार्मोन के प्रति होने वाली संवेदनशीलता नियंत्रित होती है। Hyper Thyroid ka ilaj

थाइरोइड क्या होता है. kya hota hai Thyroid

थॉयराइड ग्रंथि तितली के आकार की होती है जो गले में पाई जाती है। यह ग्रंथि उर्जा और पाचन की मुख्य ग्रंथि है। यह एक तरह के मास्टर लीवर की तरह है जो ऐसे जीन्स का स्राव करती है जिससे कोशिकाएं अपना कार्य ठीक प्रकार से करती हैं। इस ग्रंथि के सही तरीके से काम न कर पाने के कारण कई तरह की समस्‍यायें होती हैं। इस लेख में विस्‍तार से जानें थॉयराइड फंक्‍शन और इसके उपचार के बारे में। Home Remedies for Thyroid in hindi

थॉयराइड को साइलेंट किलर माना जाता है, क्‍योंकि इसके लक्षण व्‍यक्ति को धीरे-धीरे पता चलते हैं और जब इस बीमारी का निदान होता है तब तक देर हो चुकी होती है। इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी से इसकी शुरुआत होती है लेकिन ज्यादातर चिकित्‍सक एंटी बॉडी टेस्ट नहीं करते हैं जिससे ऑटो-इम्युनिटी दिखाई देती है।

  • यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉल्जिम को नियंत्रण करती है यानि जो भोजन हम खाते हैं यह उसे उर्जा में बदलने का काम करती है।
  • इसके अलावा यह हृदय, मांसपेशियों, हड्डियों व कोलेस्ट्रोल को भी प्रभावित करती है।
  • आमतौर पर शुरुआती दौर में थायराइड के किसी भी लक्षण का पता आसानी से नहीं चल पाता, क्योंकि गर्दन में छोटी सी गांठ सामान्य ही मान ली जाती है। और जब तक इसे गंभीरता से लिया जाता है, तब तक यह भयानक रूप ले लेता है।

Thyroidथाइरोइड का रामबाण Thyro Booster

thyro booster, थाइरोइड की दवा, थाइरोइड की आयुर्वेदिक दवा

आखिर क्या कारण हो सकते है जिनसे थायराइड होता है। thyroid kyo hota hai.Thyroid ke karan

  • थायरायडिस – यह सिर्फ एक बढ़ा हुआ थायराइड ग्रंथि (घेंघा) है, जिसमें थायराइड हार्मोन बनाने की क्षमता कम हो जाती है।
  • इसोफ्लावोन गहन सोया प्रोटीन, कैप्सूल, और पाउडर के रूप में सोया उत्पादों का जरूरत से ज्यादा प्रयोग भी थायराइड होने के कारण हो सकते है।
  • कई बार कुछ दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव भी थायराइड की वजह होते हैं।
  • थायराइट की समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि के कारण भी होती है क्यों कि यह थायरायड ग्रंथि हार्मोन को उत्पादन करने के संकेत नहीं दे पाती।
  • भोजन में आयोडीन की कमी या ज्यादा इस्तेमाल भी थायराइड की समस्या पैदा करता है।
  • सिर, गर्दन और चेस्ट की विकिरण थैरेपी के कारण या टोंसिल्स, लिम्फ नोड्स, थाइमस ग्रंथि की समस्या या मुंहासे के लिए विकिरण उपचार के कारण।
  • जब तनाव का स्तर बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा असर हमारी थायरायड ग्रंथि पर पड़ता है। यह ग्रंथि हार्मोन के स्राव को बढ़ा देती है।
  • यदि आप के परिवार में किसी को थायराइड की समस्या है तो आपको थायराइड होने की संभावना ज्यादा रहती है। यह थायराइड का सबसे अहम कारण है।
  • ग्रेव्स रोग थायराइड का सबसे बड़ा कारण है। इसमें थायरायड ग्रंथि से थायरायड हार्मोन का स्राव बहुत अधिक बढ़ जाता है। ग्रेव्स रोग ज्यादातर 20 और 40 की उम्र के बीच की महिलाओं को प्रभावित करता है, क्योंकि ग्रेव्स रोग आनुवंशिक कारकों से संबंधित वंशानुगत विकार है, इसलिए थाइराइड रोग एक ही परिवार में कई लोगों को प्रभावित कर सकता है।
  • थायराइड का अगला कारण है गर्भावस्था, जिसमें प्रसवोत्तर अवधि भी शामिल है। गर्भावस्था एक स्त्री के जीवन में ऐसा समय होता है जब उसके पूरे शरीर में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होता है, और वह तनाव ग्रस्त रहती है।
  • रजोनिवृत्ति भी थायराइड का कारण है क्योंकि रजोनिवृत्ति के समय एक महिला में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते है। जो कई बार थायराइड की वजह बनती है।

थायराइड के लक्षण:- Thyroid ke lakshan

मोटापा

हाइपो थाइरोइड होने पर शरीर मोटा होने लग जाता है, जबकि हाइपर थाइरोइड में इसके विपरीत शरीर पतला होने लग जाता है. और इसकी अधिकतर असर महिलाओं पर पड़ता है.

बाँझपन

हाइपो थाइरोइड होने पर महिलाओं में मासिक विकार के साथ में बांझपन की भी समस्या होने लगती है.

कब्ज

थाइराइड होने पर कब्ज की समस्या शुरू हो जाती है। खाना पचाने में दिक्कत होती है। साथ ही खाना आसानी से गले से नीचे नहीं उतरता। शरीर के वजन पर भी असर पड़ता है।

[Bawasir ka ilaj – Home Remedies for piles in hindi]

हाथ-पैर ठंडे रहना-

थाइराइड होने पर आदमी के हाथ पैर हमेशा ठंडे रहते है। मानव शरीर का तापमान सामान्य यानी 98.4 डिग्री फॉरनहाइट (37 डिग्री सेल्सियस) होता है, लेकिन फिर भी उसका शरीर और हाथ-पैर ठंडे रहते हैं।

प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना-

थाइराइड होने पर शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम़जोर हो जाती है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने के चलते उसे कई बीमारियां लगी रहती हैं।

थकान

थाइराइड की समस्या से ग्रस्त आदमी को जल्द थकान होने लगती है। उसका शरीर सुस्त रहता है। वह आलसी हो जाता है और शरीर की ऊर्जा समाप्त होने लगती है।

त्वचा का सूखना या ड्राई होना

थाइराइड से ग्रस्त व्यक्ति की त्वचा सूखने लगती है। त्वचा में रूखापन आ जाता है। त्वचा के ऊपरी हिस्से के सेल्स की क्षति होने लगती है जिसकी वजह से त्वचा रूखी-रूखी हो जाती है।

जुकाम होना

थाइराइड होने पर आदमी को जुकाम होने लगता है। यह नार्मल जुकाम से अलग होता है और ठीक नहीं होता है।

डिप्रेशन

थाइराइड की समस्या होने पर आदमी हमेशा डिप्रेशन में रहने लगता है। उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता है, दिमाग की सोचने और समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है। याद्दाश्त भी कमजोर हो जाती है।

बाल झड़ना

थाइराइड होने पर आदमी के बाल झड़ने लगते हैं तथा गंजापन होने लगता है। साथ ही साथ उसके भौहों के बाल भी झड़ने लगते है।

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और साथ ही साथ कमजोरी का होना भी थायराइड की समस्या के लक्षण हो सकते है।

[Home Remedies for knee pain in hindi]

शारीरिक व मानसिक विकास

थाइराइड की समस्या होने पर शारीरिक व मानसिक विकास धीमा हो जाता है।

Home Remedies for Thyroid in hindi

Thyroid ka gharelu ilaj – सुबह खाली पेट लौकी का जूस पिए, घर में ही गेंहू के जवारों का जूस निकाल कर पिए, इसके बाद एक गिलास पानी में हर रोज़ ३० मिली एलो वेरा जूस और २ बूँद तुलसी की डाल कर पिए, एलो वेरा जूस आपको किसी बढ़िया कंपनी का यूज़ करना होगा, जिसमे फाइबर ज़्यादा हो, सिर्फ कोरा पानी ना हो। बाजार से आज कल पांच तुलसी बहुत आ रही हैं, किसी बढ़िया कंपनी की आर्गेनिक पांच तुलसी ले। ये सब करने के आधे घंटे तक कुछ भी न खाए पिए, इस समय में आप प्राणायाम करे। Home Remedies for Thyroid in hindi

1. थाइरोइड में अखरोट और बादाम है फायदेमंद :- Thyroid me akhrot

अखरोट और बादाम में सेलेनियम नामक तत्‍व पाया जाता है जो थॉयराइड की समस्‍या के उपचार में फायदेमंद है। 1 आंउस अखरोट में 5 माइक्रोग्राम सेलेनियम होता है। अखरोट और बादाम के सेवन से थॉयराइड के कारण गले में होने वाली सूजन को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। अखरोट और बादाम सबसे अधिक फायदा हाइपोथॉयराइडिज्‍म (थॉयराइड ग्रंथि का कम एक्टिव होना) में करता है।

2. थाइरोइड में अश्वगंधा – Home Remedies for Thyroid in hindi

इसके साथ में रात को सोते समय गाय के गर्म दूध के साथ 1 चम्मच अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करे।

३. थाइरोइड के लिए प्राणायाम – Thyroid ke liye pranayam

इसके साथ प्राणायाम करना हैं, जिसे उज्जायी प्राणायाम बोलते हैं। इस प्राणायाम में गले को संकुचित करते हुए पुरे ज़ोर से ऊपर से श्वांस खींचनी हैं।

स्वस्थ आदमी के लिए सफ़ेद नमक है बहुत हानिकारक.

आज कल जो बाज़ार में सफ़ेद नमक हमको आयोडीन के नाम से खिलाया जा रहा है, चाहे वो कितनी भी बड़ी कंपनी हो, सिर्फ आम जन को मुर्ख बनाने के लिए है. नमक सिर्फ सेंधा या काला ही इस्तेमाल करें.

4. काली मिर्च से थाइरोइड का इलाज – kali mirch se thyroid ka ilaj

थाइरोइड के लिए काली मिर्च का उपयोग बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. काली मिर्च का यथा संभव नियमित उपयोग चाहे वो किसी भी प्रकार से हो, थाइरोइड के लिए बहुत ही उपयोगी है.Home Remedies for Thyroid in hindi

5. थाइरोइड में अलसी है फायदेमंद – badhe huye Thyroid ka alsi se ilaj

एक चम्मच अलसी को थोड़ा दरदरा कूट कर दही में डालकर, इनके साथ 5 पत्ते तुलसी के डाल कर सेवन करें।

जो भाई बहने ये प्रयोग करे वह अपना जवाब और इस प्रयोग के नतीजे हमसे ज़रूर शेयर करे। आपकी सालो पुरानी बीमारी से आपको 1 महीने में इतना आराम मिलेगा के आप सोच भी नहीं सकते। और जब आपको आराम आ जाए तो कृपया हमारी तरफ से किसी नज़दीकी गौशाला में कुछ सेवा कर आये

thyro booster, थाइरोइड की दवा, थाइरोइड की आयुर्वेदिक दवा

6. अनेक लोगों का थाइरोइड हो चूका है सही Thyro Booster से

Thyro booster 11 जड़ी बूटियों का मिश्रण है, जो Hypo Thyroid में रामबाण है. अगर आप थाइरोइड की दवाएं ले लेकर परेशान हो चुके हैं तो आपको यह ज़रूर इस्तेमाल करके देखनी चाहिए. यह आपको बहुत शानदार नतीजे सिर्फ एक महीने में ही दिखा देगा. इसके बाद जब आपका थाइरोइड नार्मल हो जाए तो फिर इसको लेने की भी ज़रूरत नहीं है और इसके एलोपैथिक दवाओं की तरह कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है.

लौकी जूस और गेंहू के जवारों के लिए हमारी पुरानी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

For Read लौकी जूस और गेंहू के जवारों click the link below.

Wheat Grass Juice गेंहू के जवारे”      “Lauki ka juice लौकी जूस”

 

111 comments

  1. Very useful tips

    • Mujhe skin problem h 5month se bhut se skin dr. Ko batya kuch bhi nhi fayda ho rha h hath ki hateliyo or per ke talwo me khujali ho rhi h iska upay batye hath ki skin or per ki skin kali pad rhi h or dry bhi ho rhi h

  2. मेरी पत्नी को सांस लेने मे तकलीफ हो रही है डाक्टर ने सिर्फ बताया के इसे थाइरोइड की संभावना हो सकती है. आप चेक करवा ले. और मुझे फेसबुक पे आपका पेज मिला तो थाइरोइड का घरेलु और सफल उपचार बताये. उसकी आयु ४७ वर्ष है.और वजन ५८.

  3. how to use badam and akhrot in hypothyroid

  4. 75mg ki teblet le rahe hai par buch bhi aaram nahi hai , uric Acid ki liye bhi kuch Ayurved dava bataye ,

  5. Mere face par karib 3 saal se pimple h,
    Bahut medicine liya, homeopathy bhi khaya,
    Lekin koi fayda nhi hua,

    Sir, please koi achha upchar bataye,
    Bahut pareshan hu….

  6. Hello aapka he lekh bahut acha laga sir hyperthyroidism ke lite koi ready ayurvedic dava bataye

  7. Thanks Sir

  8. Muze thyroid hai jiski vajaha se mai khana nahi kha pata hun.Khana dekh kar hi pet bhare jaisa lagta hai.krupaya ilaz bataye

  9. Mujhe do bar misscarage ho gaya h doc. Ne thyroid bataya h mujhe upay bataye

  10. mere wife ko thyroid ki problem hai unke gale me swelling hai plz koi permanent treatment bataye age 30 years hai 3sal se hi ye problem hai

  11. Sir hath main vibrate hota hai koi upay bataye

  12. my wife is suffered with sever OCD (Obessive Compulsive Disorder) since last 10 to 15 years and under treatment. is there any ayurvedic or home remedy is there.

  13. I was suffering with hypothyroidism since years,,,,,i did ujjai pranayam along with kapalbhati n anulom vilom,ujjai 11 times .Did pranayam morning n evening,took ramdev ji’s trikatu+praval pisti churna,haldi duh,now i my thyroid is cured.

  14. Meri wife ko pichle 15 saal se thyroid h. Aur unka weight 84 kg h. Isko control karne ke liya koi permanent solution btaye jissa ki weight bhi kaam ho jaye aur thyroid bhi control ho jaye.. Abhi meri wife thyroxine 100 mg ki ek goli roj lati h..

  15. Sir meri wife ko motape wala thyroid 3 saal se hai unke gale main swelling rehti hai plz sir koi garelu upchar batain

    • आप wheatgrass juice का सेवन करें सुबह खाली पेट ,,अगर wheatgrass उगाना संभव न organic wheatgrass powder को पानी में घोल कर जूस की तरह लें। यही इस बीमारी का सुलभ उपाय है।
      अगर organic certified wheatgrass powder आपके शहर में न मिलें तो मुझे फोन करें।
      अजय 09807756231(whatsapp)

  16. Thyroid fluctuate hota raha ta hee…..control me rahene ke liye badam and aakhrot bataya heee…..per qty kitni khani chahiye. Control karne ke liye…..aur kuch ho to bataye jo day to day life me hum kar sake. ….yoga ke alawa

  17. सर जी मेरे गले में पहले क़ाग के लटकने व छटकने की प्रॉब्लम थी परन्तु अब गले के दाए तरफ अन्दर कुछ हलकी चुभन जैसे कोई चीज (मॉस) बढ़ गया हो सा लगता है antiseptic व अलेरगिक भी ले रहा हूँ गागल भी कर रहा हूँ कोई आराम नहीं हो पा रहा है क्या करूँ कुछ समझ न्ही आ रहा फेसबुक पर आचार्य जी को भी लिखा पर कोई आराम नही अब क्या करना होगा कोई उपाय बतलाईये धन्यबाद मूकेश कुमार 9050272757 हरियाणा |हो सकता है थाइराइड की प्रॉब्लम हो सकती है

  18. अलोवेरा जूस टांडे पानी या गर्म पानी से लेना है

  19. Mai thyroid ki 150 mcg le rahi hu….to bhi roj morning me mere face pe bahut swelling rahti 125 ke dose par mera Tsh 8 tha….mera weight bhi Kam nahi hota

  20. Doctor sahib muje kuch week se shoulder me pain rahe rahi h. Or sath hi thakavat be hoti h. Or may teacher hu jab be may kabhi koi ya kuch spoken karti hu tab muje aisa lagta ki us words ko thik dang se nahi bold rahi .Please esske liye koi yoga ya garalu uppchaar bataye. Thank you.

    • aap din me 3 time ek dum garm paani chay ki tarah,, usme aadha nimbu nichod kar piye…

      • श्री मान जी कुछ आग्रह किया है आज तक मुझे कोई संतोष जंक जबाब नही मिल पाया 4 बार request डाली है कोई जबाब ही नही देता

  21. maine tulsi panchang juice liya hai iskaa sewan kaose or kab karnaa hai maine मेरा सर भारी रहने लगा है गले में कन्ठ के अन्दर की तरफ दाई तरफ इक़ हलकी चुभन सी महसूस होती है ठंडे पानी या गुनगुने पानी में व मात्रा खाने के बाद या खाने से पहले व आज ही मैंने एलोवेरा व आवंला का जूस भी लिया है सुबह शाम कसे और कितना प्रयोग करना है खाना हज़म नही हो पा रहा है भूख काफी लगती है परन्तु पुरे दिन गैस की प्रॉब्लम है बदबू वाली गैस निकलती है क्या करूँ शीघ्र कोई उचित उपाय व उचित सेवन विधि बताने का कष्ट करें |

    • सर जी मैंने एलोवेरा व आवंला और तिल्सी पंचांग स्वरस लिया है इसे कब कैसे और कितनी मात्रा में सेवन करना है कृपया बताने का कष्ट करे

  22. सर जी मैंने पतंजली का एलोवेरा आवंला व तुलसी पंचांग स्वरस लिया है इसको कैसे कब और कितना दिन में कितनी बार सेवन करना है बताने का कष्ट करें

  23. मैंने पतंजलि का आवंला एलोवेरा व तुलसी पंचाग स्वरस ले लिया है अब इसे कैसे कब और कितनी मात्रा में दिन में कितनी बार गर्म या ठंडे पाणी से खाने से पहले या खाने के बाद कृपया सेवन विधि स्पस्ट करने कि अनुकम्पा करें

  24. मेरी पत्नी को डिप्रेशन कि प्रॉब्लम है डा से इलाज चल रहा है दवाओं से ठीक तो चल रही है पर मोटापा अत्याधिक बढ़ गया है क्या करना चाहिए डा कुछ नही बता पा रहे है कहते है इस ट्रीटमेंट में ऐसा होता है मैं बहुत चिंतित हूँ कोई उपाय बताएं

  25. Mera tsh 12.07 h nd meri age h 23. Pehle mera weight 38 kg se jada nhi hota tha nd ab 54 kg ho gya h plz muje koi acha c Mdcn btao jisse m jldi thik ho jaau nd mera weight b kam ho jaae

  26. Mujhe thyroid hai jiski wajha se main kafi weak go gayi hum or hath peroo mein bahut dard reheta hai or mujhe high B.P problem bhi hai jiski main amlivas_5 naam ki dawai rooj subha nashte ke baad leti hub
    Thyroid se bahut pareshan hun Ab aap bataiye ki thyroid ke liye aab mainly a karu

  27. मुकेश चौधरी

    मुझे हाइपर थ्रोइडे है। में डेढ़ साल से इस का एलोपैथी इलाज कर व रहा हूँ। मेरी T3 6.51ng/ml, T4 more than 24.86ug/dl और TSH 0.009 है।

    कृपया मुझे इस का सरल उपाय बताये आप की बड़ी मेहरबानी होगी

  28. मुकेश चौधरी

    मुझे हाइपर थ्रोइडे है। में डेढ़ साल से इस का एलोपैथी इलाज कर व रहा हूँ। मेरी T3 6.51ng/ml, T4 more than 24.86ug/dl और TSH 0.009 है। जिस की वज़ह से मेरा वज़न 34 किलो कम होगया हैं बहुत कमजोरी हो गई है।

    कृपया मुझे इस का सरल उपाय बताये आप की बड़ी मेहरबानी होगी

    • Aap aswagandha churn rat ko lena start kr de dudh k sth ek spoon hyperthyroid walo ka pkka ilaaz h

    • mujhe January 2015 me thyroid hua tha
      maine jb chek up krwaya to mujhe 13.13
      thyroid nikli. Usk bad doctor ne dawa likh di
      us dawa ka nam thyronorm h.lekn jb mujhe thyroid thi to mere sharir mota nhi ho raha tha.
      balke sookh raha tha aur pure sharir me dard ho raha tha iska kya ilaj h

  29. sir plz mekarib 5saal se parean hu mujhe ek bar call rare me ap ko kuch btana cahta hu 9074358521 plz sir ek bar mujhe call

    • Mahendra Nandwana

      मेरी पत्नी को गर्भवती हे उसे थायरॉइड है। उसका TSH 8.95. H 0.35-5.50 हो रहा है कृपया मुझे उपचार बता ने कि कृपा करें

  30. बेमिसाल/ रामबाण लेख और ईलाज़ थायराईड का!!! यह क्या हर ऐक लेख टिप्स ऐक से बढ़कर ऐक!! यह मत भूलो कि हम आयुर्वेद को छोड़ ऐलोपैथी में चले गये सब परिणाम उसका!! दिनचर्या! खानपान! व्यायाम! आसन/ प्राणायाम जरूरी!!!! सिर्फ आयुर्वेद!!!

  31. disk problem k baare neon batayain pls

  32. 10 years se thyroid h kya krna chahiye

  33. मेरी माता जी को थायराइड की समस्या है उनका TSH H40.600
    हो रखा है कृपया उपचार बताएं।

  34. Sir hypo thyrodism is curable with ayurveda and pranayam ?

  35. जीवन दीवान

    आज से करीब 40 साल पहले सरकार ने पश्चिम बंगाल के 5 जिलों यथा मालदा, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, मुर्शिदाबाद एवं नदिया को घेंगा रोग से ग्रसित घोषित किया था और उन जिलों मे आयोडिन युक्त नमक लोगों को जबर्दस्ती खिलाया गया, आयोडिन मुक्त नमक कि विक्री पर पतिबंध लगा दिया गया, जब विरोध मे किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई तो उसके कुछ साल बाद पूरे देश मे ही आयोडिन मुक्त नमक कि विक्री पर पाबंदी लगा दी गयी और पूरे देश कि जनता को जबर्दस्ती आयोडिन युक्त नमक खिलाया जाने लगा जो आज तक बदस्तूर जारी है, अब आयोडिन युक्त नमक या आयोडिन कि स्वल्प मात्र उसी के लिए जरूरी है जिसे घेंगा रोग हुआ है, और जिसे ये रोग हुआ ही नहीं है वो अगर आयोडिन खाएगा तो उसके शरीर मे उल्टा रोग जन्म ले लेगा और यही हमारे देश मे हो रहा है, आज अधिकतर औरतें घेंघा (थायरोइड) कि समस्या से ग्रस्त हैं और इस बात पर किसी का भी ध्यान बिलकुल नहीं गया है, आपका क्या कहना है ?

  36. Sir how 2 overcome weaknesses from thyroid

  37. Muje thyroid hai jiski vajhe se muje juhkam rahta hai or naak lagatar bahti rahti hai pls koi upaay batana

  38. Sir mujhe thyroid hai tsh 8.71 hai yeah puri tarah se thik kaise hogs

  39. Sir, kya hypothyroid mein b ashwagandha churn le sakte h…..

  40. sir mujhe ththyroid stimulatin hormone 5.809 hai. please iska paakka illaj ho to btaaye

  41. Pet ka badhna ,pairo me sujan,bhukh kam lagna ,susti aana ,joro me dard rehna ,kya ye koi ghamveer bimari ke sanket hai ..agar ha to sir ye kon si bimari hai aur iske liya kya kre.my whatsapp and calling no is 9910527147. Please

  42. Sir mera thyroid bhut jada hai or maine aaj hi test krvaya hai
    Plz suggest me wt can I do for this

  43. Sir mera thyroid bhut jada hai or maine aaj hi test krvaya hai
    Plz suggest me wt can I do for this
    Mera thyroid 12.hai plz sir suggest me proper medicine for permanent relief
    Mera weight bhi bdhh gya hai

  44. Mujhe tyroid huwa hai or mai dr se bhi mila wo kuch dwaiya diye lekin dr bole ki ye kabhi sahi nahi hoga aapko ppermanent dawa lena padega aaisa koi dawa bataiye jisse complete sahi ho jaye

    • सेंधा नमक खाना शुरू कर दीजिये.. सफ़ेद नमक बिलकुल बंद कर दीजिये.. उज्जायी प्राणायाम करना शुरू कर दीजिये… फिर एक महीने बाद डॉक्टर को दिखाए… और बंद कमरे में जोर जोर से बोलना शुरू कीजिये… जितना जोर से हो सके उतना जोर से बोले…

  45. Dear Sirs,
    Allow us to print the Said subject, so that we can follow it daily easily. It is of no use if we can not print and keep in our record file for reference…..Please do needful.
    Thanks and Regards.

  46. Allow us to Print.

  47. Mera 6 saal ka beta hai .jisko pyas bahut lagti hai pani had se jayada pita hai . abhi kux saalon se minirin spray use kar rahe hai .docter k paas jate jate 5 saal ho gaye per iska prmanent ilaj nahi milparaha hai.
    Pyas normal karne ka koi upaye hai to kurpa karke patade plz.

  48. dear sir,
    agar aapki AYURVED par aadharit koi book hogi to bataiga.
    uor use kise pana hi o bi bataiga

  49. renu srivastava

    Taja aiovera ka use batay ya JAL ka use…

  50. MAHENDRA K JAIN

    Mera Kidney Transplant huye ko 2 sal pure hone wale hai.
    Mujhe Hyper Thyroid bhi h & diabetics bhi h
    Kidney transplant Ke bad to save infection , the Doctor advised
    2/3 medicines for ever .
    Kya Ayurved Mein koi Ilaj h , Jisse ye medicine Nahin leni pade .
    Abhi to save kidney inspection , I am taking the following allopathic medicines :
    Tacsant : 1 mg 2 times a day
    Myfortic :360 Mg 2 Times a day
    Wysolone : 5 Mg once a day

    Thyroid Ke Liye :Thynorm 50 mg in the morning
    Diabeties Ke Liye : 16 point in morning & 10 point in evening :
    Kya Kidney transplant infection se bachne Ke Liye koi Auurvedic Treatment possible h Taki ye Above allopathic medicine band kar Saku .

  51. Sir kya thyroid mai period problem bhi hoti hai agar hoti hai to kis type ki

  52. sir me 12 sales she es problem ko bhugt rhi hu a hi mere 200 mg Ki goli left rhi hu kiripya ilaj btaye please

  53. राहुल ढडरहा

    सर मेरी पत्नी के पैरो में हलकी सूजन और दर्द है । पहले थाइरोइड की प्रॉब्लम थी पर अब नार्मल है। फिर भी पैरो में हल्का दर्द और सूजन है। कृपया कर के कोई उपचार बताये । काफी प्रॉब्लम है।

    • दिन में तीन बार जब भी पानी पियें उसमे 2 बूँद कलौंजी का तेल डालकर पीना शुरू करें…

      • रेवती

        रेवती पांचाल मेरी मां की उमर ५३ है उसे थायराईड है ८०मजी की गोली खाती है ३/४साल हो गया आयुरवेदीक भी चालु है पर उसे बहुत पसिना आता है अभी उसे हलका बुखार आता है कमर से बहुत पसिना आता है अब तो कमर गरम रहने लगा है दवाई चालू है डॉ.पास लेकर गये ईजेंक्शन दीया पसिना बंद हुआ और बुखार आया तुलसी काढा दीया तो बुखार कम हुआ थोडा बुखार आता रहता है प्लीज क्या करे.

        • aap unko daily lauki ka juice 11-11 patte tulsi aur podine ke daalkar daily khali pet pilana shuru kare.

          • April 2016 me mujhe pta chla ki mujhe thyroid hai..12mg ki goli le ri hu..khansi mujhe aksr rhti hai kv v start ho jati hai or jb khaati hu tb chest me pain hota h us tym adhe ghnte tk kuch bolne ka mn ni krta..plj mujhe upay btaiye or sath me kya khae or kis chij se parhej kre or kon sa exercise better rhega..plj sir I really need ur help

  54. रेवती

    मेेरी मां की उमर ५३ साल है उसे थायराइड है उसकी ८० MCG चालु है कंट्ोल आयुरवेदिक भी दवा चालु है उसे बहुत पसिना आता है उसे थोडा बुखार आता डॉ.गइ थी पर इजेंकशन दिया बुखार ज्यादा हुआ पसिना बंद हुआ तुलसी काढा दियाकम हो गया अब कमर से लेकर बहुत पसिना आता है कमर से जांग तक बूखार जैसे होता है थायराइड बुखार आता है प्लीज क्या करे?

  55. sir i am the person of india army… mere problem ye hai ke mere donoo haathoo mai kampan ho rhaa hai.. mai kaafi samay sai maansik toor sai peresaan rhtaa hu.. kuch samay pehley mai bahut tension mai jee rhaa thaa. raat bhar neend nahi aatee thee.. deemaag mai bahut beechaar aatey hai.. abhi haathoo mai kaafi kampan lagtaa hai.. thodaa dar v rhaa hu… man mai v bahut dar hai, confidence level v bilkul khatam ho chooka hai… kya kaaran ho skta hai. or mujhe kya krna chaahiye jisse ye kampan khatam ho jaaye… pls suggest me….

    • आप गीता पढ़ें. और इसके साथ में हर रोज़ 15 मिनट आँखे बंद करके ॐ का उच्चारण करें..

  56. थायराइड के लिए ये उपाय कितने दिनों तक करना होगा । क्या यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

  57. Sir kya patanjali ka aloevera juice le skte ha aur tulsi panch bhi.????

  58. मेरे गले मे गांठ है डाकटर कहते है टीवी की गांठ है दो साल से दवा चल रही है लेकिन एक के बाद एक गाठं निकल आती है

  59. Sir mere pati ko one month she bukhar as raha hi Dr bol rage hi thyroid hi .kya is me bukhar aata hi plz bataiye

  60. Sir muja ser dard chaker or ser bhari rehata h or thakan si bhi rehati h. Or gale m bhi dard hota h koi upaye bataiye

  61. क्या थाइराइड में वजन कम भी होता है

  62. कैलाश यादव भीमसौर

    मुझे भी थायराईड था नेट पर सर्च करके उसकी सलाह के अनुसार दिनचर्या की तथा आयुर्वेदिक पतंजली की कांचनार गुग्गुल व व्रद्दिवाधिकावटि की २-२ गोली सुबह शाम लेने से आज मै ठीक हू!

  63. Sir mera name Versha tomar h sir meri problm h hair fall problm bhut jyada hair fall ho RHA h mujhe kuch smjh nhi a RHA ki kya kru plzz sir koi solutions btao me bhut tenction me rheti hu plzz sir help me

  64. Sir mujhe hair fall problm h mere hair bhut jyada fall ho rhe h plzz kuch btao me bhut preshan hu or bhut tenction hoti h hair ko lekr plzz sir help me

  65. Merit mother ka weight 48 kg hain ,age 67 year sukhney wala thyroid hain. Please treaent bataey.

  66. Jinko bhi hypothyroid h Vo log aswagandha ka churn na le Varna mote ho jaege

  67. Sir mera thairod huwa tha..mene pranaum suru kiya.or thairod ka parikha kiya.mera report normal aaya doctor ne bola.phir vi gole me problem dekha rahe he.thairod he aisa logti a .10 din me thairid bor sakta he kiy.plz reply

  68. मेरी पत्नी को9.75 थायराइड है।7 सप्ताह का गर्भ भी है।
    कृपया ये बताने का कष्ट करें की उपरोक्त दवाइयाँ उनके लिए उपयोगी होंगी

  69. राजाजानी

    आप के लेख पोस्ट पड़कर बहुत ही अच्छा लगा बाहुत ही उम्दा जानकारी दी गई है . आपके इस शानदार काम की आप को और आप की टीम को बधाई धन्यावाद…..

  70. meri beti sirf 11 saal ki hai or usko thyroid ki samasya ho gyi hai. .is lekh k anusar chalu to kya meri beti ko achha parinam milega?

  71. Konsi company ka aloe vera juice ke…

  72. muje pate mai thyroid ho gya hai mai use kse kam karu.

  73. मेरा थायराइड tsh 150 है मुझे का करना चाहिये

  74. Sir meri age 41he mujhe thyried h wight 47 kg ho kya karu sir pkz baatye ilaj.

  75. अगर 2 वर्ष के बच्चे को अगर thyriod हो तो क्या उपचार करे

  76. Merit beti 12 saal ki h TSH 22.7 h Kya Kari 1 weak Se thyronom 50mcg le rahi h Goli band krana chah

    hamesa Khani padegai Kya

  77. sir ji mujhe hypothyroid h..mujhe roj halka constipation rehta h.aapne jo 3 tips btaye h subah lauki ka juice, jwar ka and alovera…kya me inme se koi ek alovera juice le skti hu…….?

  78. Dear doctor mujhe thyroid ki problem hai. Mera thyroid ka TSH 9.08 aaya hai.yeh kitna nuksandayak hai? Aur iska gharelu upchar Bataye

  79. Mera vjn km hota he bhuk nhi lgti ye thyroid ke karn hota he kya muje thd he me dvai nhi leti jrri he kya

  80. mere bachhe ka Bikas normal bachhe ki tarah nhi ho rha hai. nah I thyroid ka problem to nhi?

  81. Mujhe haipo thayraid he dr ko batay unhone ek goli chalu ki he jo mujhe puri life khana he
    Plz aap mujhe koi ayurvedik ilaj batye
    Me hamesh goli khana nhi chahata
    Me bahut jaldi thak jata hu

  82. my thyroid is soiling little and its pain too. and it is very difficult to sleep too much pain around bake neck and upper back. is this the symptom of thyroid? which thyroid? last year same time also i encounter with thyroid problem? is this repeating every year??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status