मुख के रोगों की सरल और आयुर्वेदिक नुस्खे जो बहुत लाभकारी है
1 .- मुंह में छाले के लिए –
विधि —- (क) सुहागे को पानी में घोल उसके साथ कुल्ले करे .
(ख) -अविप्तिकर चूर्ण 2-3 ग्राम की मात्रा में 50 ग्राम पानी संग ले .
2 .- मुख पाक ,मुंह में छाले –
विधि —- ग्लिसरीन 10 ग्राम ,बोरिक एसिड 3 ग्राम ,अम्रतधारा 10 बूंद .सबको मिलाकर शीशी में रख ले और
इसे रुई की फुरेरी से दिन में 2-3 बार लगाये .एक घंटा कुछ भी नही खाए .
3 .- बच्चों के मुख के छाले –
विधि —- दारुहल्दी ,मुलहठी ,हरड बराबर ले और चूर्ण बना ले .इस चूर्ण में चमेली के पट का रस व शहद मिलाकर
मुख में लेप करे ,छाले ठीक हो जायेंगे .
4 .- पुराने से पुराने मुख पाक –
विधि —- पंचाम्रत पर्पटी 2 रती ,शंख भस्म 2 रती =एक मात्रा दिन में दो बार छाछ के साथ दे .बहुत लाभकारी है .
5 .- होंठ फटना –
विधि —- मोम 10 ग्राम ,गाय का घी 20 ग्राम ,कपूर 3 ग्राम ,सफेद कासगरी 6 ग्राम .पहले घी गरम करके
उसमे मोम डाल दे .मोम पिघल जाने पर निचे उतार कर इसमें कपूर और कासगरी डाल कर मलहम बना ले .
और दवा 2-3 बार लगाये .
6.- मुख की दुर्गन्ध –
विधि —- गिलोय सत्व 2 ग्राम ,अजवायन सत 1 ग्राम इनकी पुडिया बना ले .दिन में 3 बार 1-1 पुडिया
मीठे दूध के साथ दे .