Wednesday , 22 January 2025
Home » हमारी संस्कृति » हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर

हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर

हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर

[ads4]

बजरंग बली है कलयुग के देवता। भगवान राम के भक्त हनुमान अपने भक्तों की हर विपदा को दूर करते हैं। ऐसी ही महिमा है बजरंग बली के बारह नामों की। कहा जाता है कि बजरंग बली के अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ठ, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता, दशग्रीव दर्पहा प्रमुख 12 नाम बहुत ही प्रभावशाली हैं। सुबह पूजा के समय और कोई भी नया काम शुरू करने से पहले  इन नामों को लेने से हर विपदा का नाश होता है और काम में सफलता मिलती है।

ये हैं बजरंग बली के बारह नाम: 

हनुमान् अंजनीसुत: वायुपुत्र: महाबल:/ रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्ष: अतिविक्रम:। उदधिक्रमण: चैव सीताशोकविनाशन:/ लक्ष्मण-प्राणदाता च दशग्रीवस्यदर्पहा॥

इनका मंत्र है- अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं। दनुजवनशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं। रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि॥

अर्थात् अतुल बल के धाम, सोने के पर्वत (सुमेरु) के समान कांतियुक्त शरीर वाले, दैत्य रूपी वन (को ध्वंस करने) के लिए अग्नि रूप, ज्ञानियों में अग्रगण्य, संपूर्ण गुणों के निधान, वानरों के स्वामी, श्री रघुनाथ जी के प्रिय भक्त पवनपुत्र श्री हनुमानजी को मैं प्रणाम करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status