Wednesday , 22 January 2025
Home » हमारी संस्कृति » अनोखा मंदिर भूकंप के एक झटके से 1000 साल बढ़ जायेगी इस की उम्र

अनोखा मंदिर भूकंप के एक झटके से 1000 साल बढ़ जायेगी इस की उम्र

अनोखा मंदिर भूकंप के एक झटके से 1000 साल बढ़ जायेगी इस की उम्र

[ads4]

भारत में बहुत से अनोखे और दिलचस्प मंदिर है। यूपी के सहारनपुर में भी शिवधाम मंदिर बन रहा है। इस मंदिर का निर्माण विशेष तकनीक से किया जा रहा है। भूकंप का भी इस मंदिर पर कोई असर नहीं होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि कभी भूकंप आता है तो इसकी मजबूती पहले से 1000 साल और बढ़ जाएगी।

शिवधाम ट्रस्ट के मुताबिक, इस मंदिर को अक्षरधाम और प्रेममंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसका निर्माण जुलाई 2014 में शुरू हो चुका है। कोशिश की जा रही है कि ये शिवधाम उत्तर भारत का सबसे सुंदर मंदिर बने।

उन्‍होंने बताया गया कि एनआरआई अजय गुप्ता के पिता शिव कुमार गुप्ता, यहां बने बाबा लालदास के आश्रम में पूजा के लिए आया करते थे। उनकी इच्छा थी कि यहां एक ऐसा निर्माण किया जाए, जो लोगों की आस्था का केंद्र बने। इसी को देखते हुए शिवकुमार की पत्नी अंगूरी देवी ने अपने पति की याद में यहां शिवधाम के निर्माण का कार्य शुरू कराया। शिवकुमार के एनआरआई बेटे अजय गुप्ता ने ट्रस्ट के माध्‍यम से शिवधाम का निर्माण शुरू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status