Sunday , 22 December 2024
Home » Rashifal » Aaj Ka Rashifal : 10 अक्टूबर 2018, जानिए कैसा रह सकता है आज का दिन राशिफल के अनुसार
aaj ka rashifal

Aaj Ka Rashifal : 10 अक्टूबर 2018, जानिए कैसा रह सकता है आज का दिन राशिफल के अनुसार

Aaj Ka Rashifal-October 10, 2018

Aaj Ka Rashifal (मेष राशि) / Aries Rashifal

मेष दैनिक राशिफल
भौतिक सुविधाओं की ओर ध्यान देने के लिए यह काफी अच्छा समय है ǀ अपने सामाजिक जीवन का आनंद उठायें और ऐसे दोस्तों और परिचितों से भी बात करें जिनके सम्पर्क में आप लम्बे समय से नही रहे हैं ǀ आज अपने जाग्रति स्तर में भी बदलाव महसूस करेंगे,जो आपको अचानक ही अनुभव होगा ǀ इस समय अपने मन की बात सुनना ही उचित होगा ǀ

मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आजका दिन आपके लिए काफी उलझन भरा रहेगा ,आपको कई तरह की सलाह तथा सभी दिशायों में कई तरह के मौके दिखाई देंगे ǀआपको कई तरह की शक्तिया अपनी तरफ खीचने की कोशिश करेंगी लेकिन हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें ǀइसके स्थान पर अपने मन की ही सुनें बेशक आपको इस वक्त अपने मन की सुनना और करना ठीक न लगता हो ǀ

मेष प्यार और संबंध राशिफल
ग्रहों के प्रभाव के कारण आपके प्रेम की जिंदगी में एकदम से तीव्रतम ऊर्जा का संचार होगा । आपका साथी काफी आक्रामक रवैया अपना सकता है और आप इस बात से अनभिज्ञ रहेंगे की किस तरह से आप इसे संभाले । अगर आप एकल है , तो आप उस व्यक्ति के साथ जा सकते है जिससे आप अभी तक दूर रहते और परहेज करते थे । आज का दिन अपने रिश्तो के साथ प्रयोग करने के लिए भी उचित है , अगर आपने अभी तक इसकी योजना नहीं बनायीं थी ।

मेष कैरियर और धन राशिफल
आज आप खर्चीले साबित हो सकते है ! आपकी अवचेतन अवस्था आध्यात्मिक संदेशो के द्वारा निर्देशित हो सकती है जिस में आप फस सकते हो , सुझाव व् उपायों में कोई खराबी नहीं है ,परन्तु अपनी बचत को खाली कर के नहीं । तथ्यात्मक यह सब अच्छा नहीं होगा, बस धैर्य रखने की जरुरत है और चीजे धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएंगी ।
#aaj ka rashifal #आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (वृष राशि) / Taurus Rashifal 

वृषभ दैनिक राशिफल
व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आपको बोलने ,लिखने और काम में भी आक्रामक नही होना है ǀ निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिए ǀ आप लम्बे समय से स्वस्थ्य की उपेक्षा क्र रहे हैं ,इस पर ध्यान दें ǀ

वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको कोई ऐसा दोस्त आज मिलेगा जो आपकी सब स्वास्थ्य आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा ǀ आपने अब तक कई बार बहुत गंभीरता से कई स्वास्थ्य सम्बन्धी फैसले लिए हैं परन्तु आप उनपर चल नही पाते बीच में ही छोड़ देते हैं ǀ ये दोस्त आपको तय रूटीन पर बने रहने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा ǀआप एक साथ जिम शुरू कर सकते हैं या दौड़ने जा सकते हैं,लेकिन अगर आप आज से शुरुआत करेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा ǀ

वृषभ प्यार और संबंध राशिफल
आप अपने प्यार को ढूँढने के लिए काफी दूर आ गये हैं लेकिन अब तक तलाश पूरी नही हुई है लेकिन आपके ख़ास दोस्तों में ही कोई ऐसा है जो आपको प्यार करता है लेकिन उसने आपको अभी तक इस बारे में बताया नही है |हो सकता है उन्हें आपसे इनकार का डर हो या वे चाहते हों कि पहले आप प्रोपोज करें |उनके साथ कुछ समय और बताएं और आपको उनके दिल तक पहुंचने का रास्ता मालूम हो जाएगा |

वृषभ कैरियर और धन राशिफल
आपकी वित्तीय जरुरतो पर अनसोची व् अप्रत्याशित मांगों की वजह से दिन परेशानी में रह सकता हैं। आपने अपने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी बिलों और अन्य दायित्वों की जाँच करें । अनदेखी में निकट भविष्य में वह राशि बड़ी मात्रा में आपको परेशान कर सकती है । आपको कुछ पुराने कर्ज का भुगतान करना पड़ सकता है जिसे आप भूल चुके थे ।
#aaj ka rashifal #आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (मिथुन राशि) / Gemini Rashifal

मिथुन दैनिक राशिफल
छोटी छोटी परेशानियां और असहमतियां दिन भर सामने आती रहेंगी ǀआपको इन छोटी छोटी बातों की उपेक्षा कर देनी है,नही तो आप अपनी मानसिक शांति को नष्ट कर लेंगे ǀ अपनी समस्याएँ किसी के साथ बांटने की कोशिश करें,आपको अच्छा अनुभव होगा ǀ एकांत की गतिविधियाँ आज बहुत अच्छी रहेंगी ǀ

मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा है लेकिन आपकी भावनात्मक स्थिति काफी नाजुक है ǀकोई भी तनाव या भानात्मक दबाव अपना असर जरुर दिखाता है ǀआप जरूरत से ज्यादा संवेदनशील भी महसूस कर रहे हैं ǀअगर आप अपने तनाव से निपटने का अच्छा सा समाधान नही करते तो आप का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है ǀअपने दिल के करीबी मामलों में नाटकीय स्थितियों और विवादों से बचे रहें ǀ

मिथुन प्यार और संबंध राशिफल
आपका साथी कुछ ऐसा कर सकता है जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । आप एक साथ ख़ुशी बाटकर इस एहसान को वापिस कर सकते है । आप अपने प्यार के साथ एक खुशनुमा समय व्यतीत कर सकते है । आप एक साथ बाहर भोजन कर सकते हैं। अपने साथी को अपने परिवार के साथ मिलाये । आपक को ये याद रखना है की धीमा और स्थिर ही अंतः में दौड़ को जीतता है । कदम उठाने से पहले अपने परिवार की भाव भंगिमा को पहचाने ।

मिथुन कैरियर और धन राशिफल
आज आप एक चिंतनशील अवस्था में रहेंगे । आज आपके उस काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने की संभावना है जिसमे गहरी सोच और चिंतन शामिल हो । आज शिक्षक , प्रचारकों , वकील, विवादकर्ताओं और राजनेताओं के अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। हालांकि, कम ध्यान की वजह से आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है और यह आपकी वित्तीय योजना को प्रभावित कर सकता है। आत्म अनुशासन के माध्यम से इसमें आप सुधार कर सकते हैं।,

Aaj Ka Rashifal(कर्क राशि) / Cancer Rashifal

कर्क दैनिक राशिफल
आज आप खुद को अधिक समर्पित अनुभव करेंगे और सारा लंबित काम निपटा लेंगे ǀये सारा काम ख़त्म करके आपको एक तरह की संतुष्टि मिलेगी जिसे आपके अन्य करीबी भी नोट करेंगे ǀ इसका नतीजा यह होगा की आपको घर और कार्यस्थल ,दोनों ही जगह अधिक सराहना मिलेगी ǀ

कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप किसी जटिल समस्या में फंस गए लगते हैं या आज आपकी आध्यात्मिक शांति भंग होने वाली है|आज आपकी कुछ पुरानी दर्दनाक यादें ताजा होने वाली हैं |अगर आपको कुछ समस्याएं सुलझाने के लिए काउंसेलर की मदद भी लेनी पड़े तो लें |अपने सपनों पर ध्यान दें तो शायद आपको अपने कुछ सवालों के जवाब मिल जाएँ |

कर्क प्यार और संबंध राशिफल
आपको दुसरे लोगों की लव लाइफ के ड्रामे का हिस्से बनने के लिए मजबूर किया गया है |आपको स्पष्ट तौर पर इससे बचना चाहिए और अगर आप नही बच सकते तो आपको किसी का भी पक्ष नही लेना चाहिए | दोनों विरोधी पक्षों को आप सही सलाह तो दे ही सकते हैं ,वह बेशक दें | अपने लिए कुछ नए और जबर्दस्त प्लान बनाएं |

कर्क कैरियर और धन राशिफल
आज के दिन जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करते है उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर एवं पदोन्नति मिल सकती है । अगर आपने सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी के लिए आवदेन किया हुआ है तो आपको शुभ सन्देश मिल सकता है । ये समय किसी दूसरी नौकरी जैसे की प्रशासनिक कार्यो के आवेदन के लिए भी अछा है अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से खुश नहीं है ।
#aaj ka rashifal #आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (सिंह राशि) / Leo Rashifal

सिंह दैनिक राशिफल
आप अपने आसपास के लोगों से अच्छी खासी सहायता और पहचान की उम्मीद रख सकते हैं ǀ आप मजबूत आधार और आशावादिता से भरपूर हैं और नयी परियोजनाओं के लिए बिलकुल तैयार हैं लेकिन आपमें अभी भी अच्छी परियोजना को पहचानने की क्षमता बरक़रार है ǀ इसके कारण आप केवल उन्ही परियोजनाओं में निवेश करेंगे जो भविष्य में काफी लाभकारी साबित होंगी ǀ

सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप शारीरिक और मनोविज्ञानिक दोनों ही दृष्टियों से खुद को बहुत अच्छी स्थिति में पायेंगे ǀआपकी मानसिकता में उठान आपके काम में साफ़ दिखाई देगा ǀआप अपनी सेहत का बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं ǀआज थोडा सा और अधिक ध्यान रखें और बोरियत से बचने के लिए कोई फिटनेस कार्यक्रम ज्वाइन कर लें ǀचलते या टहलकद्मी करते हुए किसी को साथ ले लें,आपको अच्छा लगेगा ǀ

सिंह प्यार और संबंध राशिफल
आपको इस समय और इस स्थिति में अपने पार्टनर के भावनात्मक सहारे की बहुत जरूरत है लेकिन शायद दूर रहने के कारण या कुछ अन्य कारणों की वजह से वे आपसे दूर हैं | आपकी बहुत सारी कोशिशों के बावजूद भी मिल पाने की कोई स्थिति नही बन पा रही | कोशिश करते रहें और बहुत जल्दी आपको अपने पार्टनर के साथ रहने में सफलता मिलेगी |
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →

सिंह कैरियर और धन राशिफल
हालाँकि की आज आप अपने सभी कार्यों को जल्द पूरा करने में बहुत ज्यादा सक्षम हैं लेकिन आप अपने में बेचैनी , असावधानी और सुस्ती महसूस करेंगे और नतीजतन अधिक समय होने के बावजूद आपका बकाया कार्य और जिम्मेदारियां बढ़ती हुई चली जाएंगी । एक दिन की छुट्टी लेना इस का उपाय है ताकि अगले दिन आप तरोताजा महसूस करे । यह बेचैनी वास्तव में तनाव के कारण है , जिसे आपको अपनी उत्पादकता बढ़ने के लिए त्यागना होगा ।
#aaj ka rashifal #आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (कन्या राशि) / Virgo Rashifal

कन्या दैनिक राशिफल
आप अपनी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परेशान हैं,लेकिन अभी आपको कोई राहत मिलती दिखाई नही दे रही ǀ सबसे अच्छा यही है की आप शिकायत करना छोड़कर अपने कामों को पूरा करें ǀजितनी जल्दी पूरा करेंगे ,उतनी ही जल्दी बोझ कम होता जाएगा ǀलेकिन इसका अर्थ यह भी नही है कि आपको इसे लापरवाही से पूरा करना है ǀअपना काम कुशलता से पूरा करें और आपको भविष्य में इसका फल अवश्य मिलेगा ǀ

कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज इस बात की काफी संभावना है कि आपको काम से सम्बंधित तनाव झेलना पड़ेगा और इससे आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां जैसे माइग्रेन या अत्यधिक टेंशन का सामन अकारण पड़ सकता है |सबसे अच्छा उपाय दिन की शुरुआत एक्सरसाइज,योग या ध्यान से करना रहेगा इससे आप मानसिक रूप से शांत और शारीरिक रूप से मजबूत बने रहेंगे |तनाव को अपनी मानसिक शांति को भंग करने न दें फिर आपका दिन कहीं अधिक सफल होगा |

कन्या प्यार और संबंध राशिफल
आज आप एक नया सम्बन्ध बना सकते हैं | आप इसके बारे में काफी गंभीर रहेंगे और सम्भावना है कि यह लम्बा चलेगा | आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे हालाँकि परिवार के बीच में आने के कारण कुछ समस्याएँ हो सकती हैं | इसके साथ साथ कुछ अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियाँ भी इस सम्बन्ध की गहराई को परखने के लिए सामने आएँगी |

कन्या कैरियर और धन राशिफल
आज्ञाकारी होना अच्छा है, लेकिन दूसरों के मुताबिक कार्य करना सही नहीं है । आप और आपके विचार सब से अलग है ।आपको जो सही लगे वह करे और लोगो की बातो में आने से बचे । आप अपने व्यय योजना में अपने खर्चो को कम करने की कोशिश कर रहे है ताकि सकारात्मक वित्तीय बदलाव आये , इसलिए आगे बढे और योजना को अंजाम दे !

ये भी पढ़ें – क्या आपको पता है ? हनुमान चालीसा बताता है सूरज से धरती के बीच की दूरी |

Aaj Ka Rashifal (तुला राशि) / Libra

तुला दैनिक राशिफल
अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें ǀ आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे ,वही आपके बारे में उलटी-सीढ़ी बातें फैला रहा है ǀ ऐसे लोगों से सावधान रहें ǀ उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें ǀ कोई नजदीकी दोस्त आपका साथ देगा ǀ यह दोस्त आपका जीवनसाथी या माता-पिता भी हो सकते हैं ǀ

तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
गृहों की इस स्थिति में आपका परा फोकस फिट रहने पर है Iआप खुद को फिट रखने के लिए उत्साहित हैं Iआपकी योग में भी रुचि है |आप अपनी स्वस्थ जीवन जीने की इच्छा को पहचान भी रहे हैं Iएक बार में एक ही कदम उठायें Iचाहे खाना हो या मजे लेने हों,स्वास्थ्यकर विकल्प ही चुनें Iपार्टी करें या काम,अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें I

तुला प्यार और संबंध राशिफल
आज का दिन आपके लिए बहुत ख़ास है | आप अपने पुराने प्रेमी को वापस अपना लेंगे | यह सही है कि अलग होते हुए आपके बीच कुछ मतभेद जरूर थे | वापस एक साथ आने के बारे में अब भी आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए क्योंकि आज का दिन कोई बड़ा फैसला करने के लिहाज से बहुत अच्छा नही कहा जा सकता | आपको इस बारे में सोचने के लिए काफी समय मिल जाएगा |

तुला कैरियर और धन राशिफल
आज आपको ऐसे लोगों का सामना करना पड़ सकता है जो अपने दृष्टिकोण और मांग में काफी तेज होंगे , लेकिन अपने पेशेवर लाभ और अपनी कंपनी के प्रचार के लिए ये सब आपको झेलना और सहना पड सकता है , हालांकि आपके शांति और धैर्य को देखकर , एक सफल विज्ञापन एजेंसी व्यापार के लिए आपसे संपर्क कर सकती हैं और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपको एक उन्नत पद पर पदोन्नत किया जा सकता है ।
# aaj ka rashifal # आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (वृश्चिक राशि) / Scorpio

वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज का दिन कुछ अजीब सा रहेगा ǀकोई ऐसी घटना घट सकती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की होगी ǀ आप गृहों से मिलने वाली ऊर्जा का ध्यान रखें और यह समझने की कोशिश करें कि वे आपको किस दिशा में ले जाना चाहती हैं ǀ जीवन के इस मोड़ पर आपको सही रास्ता मिलना ही आपका आगे का भविष्य तय करेगा ǀ

वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप अपनी वर्तमान जीवनशैली के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक होंगे और इसमें सुधार के लिए कोई कार्यक्रम बनायेंगे ǀ कुछ कारणों से आपको किसी स्वास्थय सम्बन्धी जांचें करानी होंगी और इससे आप संभावित खतरे के प्रति सावधान हो जायेंगे ǀआप पहले भी कई बार इससे बेहतर जीवनशैली अपनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इस बार आपको यह करना थोडा आसान रहेगा ǀ

वृश्चिक प्यार और संबंध राशिफल
अब समय आ गया है कि आप एक कदम पीछे हटकर शांति से अपने सम्बन्ध को तर्क की कसौटी पर भी परखें | आप अपने पार्टनर के बारे में मिली किसी सूचना को नजरंदाज करते आ रहे हैं लेकिन यह जान लें कि ऐसा करने से उसकी अहमियत या प्रभाव खत्म नही हो जाएगा | अपने सम्बन्ध के बारे में विश्लेष्ण करते हुए आपको उसे भी ध्यान में रखना चाहिए | आपको इस समय कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं |
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →

वृश्चिक कैरियर और धन राशिफल
आपके कार्यस्थल पर कोई अपने घमंड में अपनी उपलब्धियों को गिना सकता है , परन्तु आप बुरा न माने क्यों की वह आपको बुरा महसूस कराना चाहता है। आपने इस अनुपात में पहले ही इन उपलब्धियों को छुआ है । वित्तीय मोर्चे पर आप को पहले ही आपकी जरुरत या उससे ज्यादा ही मिला है जिसे आप संजोके रख सकते है ।

Aaj Ka Rashifal (धनु राशि) / Sagittarius

धनु दैनिक राशिफल
आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा ǀ आप यह नही जानते लेकिन आपको घमंडी समझा जाता है इसीलिए यह सबसे अच्छा समय है कि आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें ǀयह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए ǀ

धनु स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
ऐसा लगता है जैसे आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं,चिंता न करें ,आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे ǀ इसके अलावा ,आपकी सेहत भी अच्छी है ǀइसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी जैसे आप इस समय हैं ǀ पिछले कुछ समय से आपकी त्वचा पर टेन आ गया है,इसीलिए इसे फलों के अर्क से रगड़कर साफ़ कर लें ǀ

धनु प्यार और संबंध राशिफल
आज का दिन अपने सम्बन्ध को अगले स्तर पर पहुचाने के लिए बिलकुल ठीक है | अगर आप सिंगल हैं तो किसी के साथ सम्बन्ध जोड़ सकते हैं और अगर पहले से किसी से जुड़े हैं तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं | हालंकि, मामला तब तक आगे नही बढने वाला जब तक आप खुद पहल न करें | आपको कमान खुद अपने हाथों में लेनी होगी |
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →

धनु कैरियर और धन राशिफल
आप अपने रास्ते में एक महान अवसर की बाट देख रहे थे और इस तरह के अवसर के लिए ये सबसे अच्छा समय है। अगर आपने साक्षात्कार दिया है, तो उस मोर्चे पर आज अच्छी खबर मिल सकती है । अप्रत्याशित जगहों से नौकरी के अवसर आपको मिल सकते है या कुछ पुराने संपर्कों से भी आप आगे की और बढ़ सकते है । आपने कठिन समय के दौरान उत्कृष्ट भावना का परिचय दिया है और अब उसका अंत नजर आ रहा है ।
# aaj ka rashifal # आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (मकर) / Capricorn

मकर दैनिक राशिफल
आज का दिन भावनात्मक रहेगा ǀआपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है ǀलेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी ǀआपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है ǀ

मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप पर भावनाओं का काबू रहेगा |पिछले कुछ दिन से आपने अपने आपको बहुत नियन्त्रण में रखा है लेकिन आज अपनी भावनात्मक प्रवृति को छुपाने की आपकी सारी कोशिशें बेकार हो जायेंगी |किसी ऐसे काम से अपने पार्टनर को सरप्राइज दें| आपको अपने खुद के स्वभाव में कुछ गहरी विशेषताओं का पता चलेगा और अपने साथ साथ अपने पार्टनर को भी अच्छे से समझ पायेंगे |

मकर प्यार और संबंध राशिफल
आज का दिन पुरानी बातो को दफ़न करने का समय है ,क्योंकि यथार्थवादी प्रभाव आपकी जिंदगी में आयेंगे । नई शुरुआत सभी मोर्चों पर संकेत दे रहे हैं । आप एक दूसरे को प्यार करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करेंगे या आप ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है , जिससे आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत होगी । आपको ये पहचान करने की जरुरत है , की कौन सी चीज़ आपको पीछे की तरफ धकेल रही थी , ताकि आप उसे छोड़कर आगे की तरफ अपनी जिंदगी को ले जा सके ।

मकर कैरियर और धन राशिफल
आज का दिन काफी मुश्किलो से भरा रह सकता है और आपको सख्त नियमो का पालन करते हुए काफी कठिनं परिश्रम करना पड़ेगा , लेकिन यह आपके भविष्य की योजनाओं के लिए एक ठोस आधार बनाने में मदद करेगा । आज का परिश्रम आपको भविष्य में फल देगा । हो सकता है की आप अपने सहयोगी की जिम्मेदारी भी ले ।

# Aaj Ka Rashifal

ये भी पढ़ें – हनुमान जी ने लिखी थी रामायण लेकिन फ़ेंक दी थी समुद्र में, जानिए क्यों?

Aaj Ka Rashifal (कुम्भ राशि) / Aquarius Rashifal

कुंभ दैनिक राशिफल
कोई करीबी दोस्त आपको अपना राज बताने वाला है ,आपको उसकी बातें बहुत ध्यान से सुनकर ही सलाह और सहानुभूति देनी है ǀ अपने सभी कार्य रचनात्मक तरीके से करें ǀ आप फिलहाल ताकतवर तरीके से कार्य कर रहे हैं और इसका प्रभाव आपके आसपास के सब लोगों पर पड़ेगा ǀ इसलिए आपको सोच-समझकर ही कुछ बोलना और कहना पड़ेगा ǀ

कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप आज चिडचिडे और बीमार से महसूस कर रहें हैं ,ऐसा आपकी पेट की तकलीफों के कारण है लेकिन आपको यह तो समझना ही होगा कि बिना सोचे समझे कुछ भी खाना ही आपकी सब शारीरिक समस्याओं की जड़ है जिससे बाद में मानसिक तनाव जन्म लेता है |आपको अपनी डाइट पर नियंत्रण करन होगा |आपको शायद ऐसा कर पाना काफी मुश्किल लगेगा |अपने किसी दोस्त को अपने साथ अपने इस कार्यक्रम में शामिल कर लें ,उसकी मदद से आपको आसानी होगी |

कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
इस बात की बहुत आशंका है कि कोई तीसरा आदमी किसी गलत इरादे से आपके सम्बन्ध में दखलंदाजी करने की कोशिश करेगा | यह कोई ऐसा आदमी है जिसपर आप विश्वास भी करते हैं और आप इसपर निर्भर भी हैं | इसीलिए वह अगर आपके पार्टनर के बारे में कोई भी सूचना दे तो पहले उसकी छानबीन कर लें | आप अपने पार्टनर की वजह से इर्ष्या का कारण बन सकते हैं | आपको केवल अपनी ही भावनाओं पर भरोसा करना होगा |

कुंभ कैरियर और धन राशिफल
अवसाद और कठिनाइयाँ आज आपके कार्यस्थल पर आने के संकेत दे रही है , हालाँकि अगर आपने अपने पिछले अनुभवों से कुछ सीख ली है तो आप काफी आसानी से इनका सामना करने में सक्षम हो जाएंगे । अपने अतीत से ज्ञान लेना समय की आवश्यकता है । इस चीज़ का सही समय पर इस्तेमाल आपके करियर को काफी गति दे सकता है । आपको अपने निर्णय जल्दी लेने होंगे ताकि वह प्रभावी रहे सके ।

# aaj ka rashifal # आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal (मीन राशि) / Pisces Rashifal

मीन दैनिक राशिफल
आपके पिछले कुछ समय से अपने करियर तथा निजी जीवन सम्बन्धी किये गये प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया है ǀऐसा घटनाक्रम बनेगा कि आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी ǀआपको प्रयासों और परिश्रम को आपके सीनियर ध्यान से देखेंगे और वे आपके जबरदस्त समर्थक भी बन जायेंगे ǀआपके दुश्मन आज असहाय अनुभव करेंगे ǀ

मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपकी सेहत काफी हद तक अच्छी रहेगी और वे तकलीफें जो आप पिछले कई दिनों से महसूस कर रहे थे,आज ख़त्म हो जायेंगी |उन तकलीफों के लिए भी सावधानी बरतना आवश्यक है जो आपको आज हो सकती हैं |अगर आप इनके प्रति लापरवाह रहेंगे तो ये गंभीर समस्याओं में बदल सकती हैं |समय पर इनके समाधान के उपाय कर लेने से आप आसानी से इनसे बच सकते हैं |

मीन प्यार और संबंध राशिफल
आपको अपने पार्टनर के धीरज की परीक्षा नही लेनी चाहिए | वो आपकी कई बातों को लम्बे समय से सहन करते आ रहे हैं और आपको खुश करने की कोशिशों पर भी आपके ठंडे मिजाज के बावजूद आपसे अच्छा व्यवहार करते रहे हैं | अगर आपको एक बार कुछ बुरा लग भी गया तो भी उन्हें माफ़ कर दें | वो खुद भी अपनी गलतियों से शर्मिन्दा हैं और कभी दुबारा ऐसी गलती नही करेंगे |

मीन कैरियर और धन राशिफल
आज उन परियोजनाओं पर एक अच्छी शुरुआत करें जिनको लंबे समय से आपने ठंडे बस्ते में डाल दिया था । आप एक सफल भविष्य के लिए अच्छी नींव बिछाने में बस एक कदम दूर है। चीजों को आसान तरीके से ले और बिना सोच समझे कुछ भी न करे । अपने काम को करने के लिए दूसरों पर भरोसा न करे । जो उचित है , इस विचार को रखने में आप जरा भी न घबरायें ।

# aaj ka rashifal # आज का राशिफल

मुलेठी – मुलहठी लीवर किडनी हृदय कैंसर सहित स्त्री पुरुष रोगों के लिए अमृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status