Gwarpathe ka laddoo, aloe vera ke laddoo, aloe vera ke fayde
ये प्रयोग बहुत ही बेहतरीन है. बस इस प्रयोग में एक चीज का ध्यान रखें के एलो वेरा किसी अच्छी साफ़ सुथरी जगह पर लगा हो वही इस्तेमाल करना है. आइये जाने है इस प्रयोग के बारे में.
ग्वारपाठे (Aloe Vera) का गूदा आधा सेर लगभग (500 ग्राम) ले कर इसको अच्छे से हाथों से खूब मथो. फिर कलईदार (जिस बर्तन में कली करवाई हो) अक्सर घरों में कांसे या पीतल के बर्तन में कलई करवाई जाती है और फिर ही इनको इस्तेमाल किया जाता है. कलईदार बर्तन में गाय का 500 ग्राम घी डालकर इसको गर्म करो. जब घी अच्छे से गर्म हो जाए इसमें ग्वारपाठे का गूदा डाल दीजिये. और 20-25 मिनट तक मंदी मंदी आग पर पकाओ. इसके बाद उसी कडाही में गेंहू का मैदा 250 ग्राम और चीनी आधा किलो (500 ग्राम.) डाल दो और पकाओ.
पकते पकते जब लड्डू बनने लायक हो जाए, उतार कर 50-50 ग्राम के नज़दीक लड्डू बना लो. बस तैयार है.
सवेरे ही भोजन से पहले, अपने बलाबल अनुसार (जितना पचा सके) एक या दो लड्डू खा कर ऊपर से गाय का दूध पियो. इसके 15 दिन सेवन करने से प्रमेह रुपी राक्षस नष्ट हो जायेगा और ये नुस्खा लगातार 40 दिन तक सेवन करने से महा दुर्बल भी बलवान मोटा ताज़ा, कांतिवान हो जाता है. क्यूंकि इस के सेवन करने से मांस और वीर्य खूब जल्दी बढ़ते हैं. भूख भी बहुत लगती है.
koi ye to btao ki gehun ka maida kya hota h
bhai genhu ke aate ko bareek chalni se chhan lo, jo chhan kar aayega bareek safed aata. usko maida kahte hai..
sir guuda kaise banye guarphate ka