Sunday , 22 December 2024
Home » पेड़ पौधे » sadabahar » ये पौधा सही कर देगा कैंसर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को मात्र 10 दिन लेकर अपना अनुभव् बताएं.

ये पौधा सही कर देगा कैंसर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को मात्र 10 दिन लेकर अपना अनुभव् बताएं.

सदाबहार के फायदे, कैंसर में सदाबहार, डायबिटीज में सदाबहार के फायदे, ब्लड प्रेशर में सदाबहार के फायदे

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहें हैं जो दिखने में हमारे चारों तरफ कही भी मिल जाता है, मगर इसके गुण ना मालूम होने के कारण इसको खरपतवार की श्रेणी में रख कर इसको उखाड़ कर फेंक दिया जाता है. मगर ये साधारण सा दिखने वाला पौधा कैंसर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के लिए अत्यंत फायदेमंद है. तो आइये जानते हैं इस पौधे के बारे में.

इस पौधे का नाम है सदाबहार – इसको सदाबहार इसलिए कहा गया है के ये 12 महीने पुरे वर्ष फूल आते हैं, इसलिए इसको बारह मासी, सदपुश्पा भी कहा जाता है.

 

विभिन्न भाषाओँ में सदाबहार के नाम.

संस्कृत – सदापुष्पा, नित्य कल्याणी sadapushpa, nitya kalyani

हिंदी – सदाबहार, सदा सुहागिन, सदा सुहागी sadabahar, sada suhagin

उड़िया – ऐन्स्काटी Ainskati

कन्नड़ – सदापुश्पिया, कानिगालू sadapushpia, kanigalu

गुजराती – बारहमासी barahmasi

तमिल – सुद्कदु मल्लिकई Sudukadu mallikai

तेलुगु – बिल्लागन्नेरू Billaganneru

बंगाली – गुल्फेरिंघी, नयनतारा, त्रिनरासना Gulfernghi, Nayantara, Trinrasna

नेपाली – सदाबहार Sadabahar

मराठी – सदाफूल sadaphool

मलयालम – उशामलारी ushamalari

अंग्रेजी – मेडागास्कर पेरिविन्क्ल, ओल्ड मैड, इंडियन पेरिविन्क्ल, विनका, रोज़ पेरिविन्क्ल Madagascar Periwinkle, Old maid, Indian Periwinkle, Vinka, Rose periwinkle.  इस साधारण से दिखने वाले पौधे को इसके गुणों के कारण संजीवनी भी बोला गया है. आइये जान लेते हैं इसके गुण और प्रयोग.

कैंसर में सदाबहार के फायदे और उपयोग – Cancer Home Remedy

सदाबहार की पत्तियों में दो Alkaloid पाए जाते हैं, vincristine and vinblastine. एलॉपथी में इन दोनों नामों से इंजेक्शन भी आते हैं जो मुख्यतः कैंसर के रोगियों को दिए जाते हैं.  ये कैंसर के कीमो थेरेपी के साथ मे दिया जाता है. कैन्सर के रोगियों को इसकी पत्तियों की चटनी बना कर नियमित दीजिये, अगर रोगी ऐसी हालत में हो जिसमे वो कुछ खा ना सके तो इसका रस निकाल कर दे दीजिये. ध्यान रहे के ये सुबह खाली पेट ही देना है शौच के बाद.

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए जोड़ो के दर्द का इलाज  jodo ke dard ka ilaj, Joint pian ka ilaj, जॉइंट पेन का इलाज ]

डायबिटीज में सदाबहार के फायदे और उपयोग – Diabetes Home Remedy

सदाबहार के पुरे पौधे में लगभग 150 प्रकार के Alkaloid पाए जाते हैं. जिनका Hypoglycemic effect होता है. ये Effect रक्त में शुगर के लेवल के कम करने के लिए बेहद लाभकारी है. ये Alkaloid पैंक्रियास की बीटा सेल्स को शक्ति प्रदान करता है, जिस से Pancreas सही मात्रा से insulin निकालने लगता है. Insulin ही वो हॉर्मोन है जो ब्लड में शुगर की मात्र को संतुलित करके रखता है. इस लिए ये दोनों प्रकार के शुगर के रोगियों के लिए अत्यंत फायदेमंद है. डायबिटीज में इस पौधे के फूल पत्ते टहनी आदि का रस पी सकते हैं या इसकी चटनी बना कर खाएं या रात को 5 पत्ते एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें और सुबह खाली पेट शौच के बाद इस पानी को पीजिये, और चटनी भी खाली पेट ही लेनी है. इसको करने के 10 दिन बाद अपनी शुगर जांच करवाएं. आपको निश्चित ही फायदा होगा.

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

हाई ब्लड प्रेशर में सदाबहार के फायदे और उपयोग –  High blood pressure home remedy

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

सदाबहार की जड़ में Ajmalicine and Serpentine नामक Alkaloid पाए जाते हैं, जो के Anti Hypertensive होते हैं. ये उच्च रक्तचाप के लिए अत्यंत प्रभावशाली है, इसकी जड़ को साफ़ करके सुबह चबा चबा कर के खा लीजिये, या फिर दातुन की तरह चबा चबा कर इसका रस पीते रहें और बाद में इसके अवशेष को फेंक दें. इसके साथ में आप सर्पगंधा की जड़ को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों को मिला कर लेने से इसका रिजल्ट और भी अच्छा होगा. सर्पगंधा आप किसी पंसारी से ले लीजियेगा. अगर सर्पगंधा ना भी मिले तो भी आप अकेले सदाबहार की जड़ को उपयोग कर सकते हैं.

ध्यान देने योग्य बातें.

जब भी आप इस पौधे का इस्तेमाल करें तो ध्यान रहे के आप गुलाबी रंग या सफ़ेद रंग के फूलों वाले सदाबहार के पौधे को ही इस्तेमाल करें. ध्यान देने के लिए शुक्रिया. इसमें भी अधिक गुणकारी सफ़ेद फूल वाले होते हैं.

ये भी पढ़े : Diabetes में हजारो खर्चने के बाद भी न मिले ऐसा रिजल्ट मात्र 320 रूपए और 25 दिन में !!!!

 

2 comments

  1. सदाबहार के औषधीय गुण
    सदाबहार प्लांट
    सदाबहार फूल in english
    सदाबहार प्रतिनिधि प्रजातियां
    सदाबहार के पौधे
    सदाबहार पौधे
    सदाबहार फ्लावर

  2. शुगर का घरेलू इलाज इन हिंदी
    शुगर की आयुर्वेदिक दवा
    शुगर की दवा
    शुगर कम करने के उपाय
    शुगर में परहेज
    शुगर होने के कारण
    शुगर के लक्षण
    मधुमेह का जड़ से इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status