Friday , 15 November 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » joint pain » जवान हो या बूढ़े , जोड़ों का दर्द होगा छू-मन्त्र –BEST REMEDY FOR JOINT PAIN
Girl with sore foot on gray background

जवान हो या बूढ़े , जोड़ों का दर्द होगा छू-मन्त्र –BEST REMEDY FOR JOINT PAIN

[ads4]

जवान हो या बूढ़े , जोड़ों का दर्द होगा छू-मन्त्र –BEST REMEDY FOR JOINT PAIN

जोड़ों का दर्द (Joint pain) , मासपेशियों का दर्द(muscular pains) और Sensibility इन दिनों आम हो गये है ख़ास कर बूढ़े लोगों के लिए | लेकिन अगर जवान लोग ही इन बीमारियों को अनुभव करने लगें तो यह चिंता का विष्य बन जाता है |और इसे हलके में बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए |

घुटनों के दर्द (Knee pain) की समस्या आजकल आम होती जा रही है कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारणवश चोट लग जाने से या बढ़ती हुई उम्र के कारण या फिर व्रद्धावस्था में हड्डियों के कमजोर हो जाने से अक्सर घुटनों में दर्द होने लगता है|

आज जिस घरेलू नुस्खे की रेसेपी हम आपसे शेयर करने जा रहे है वे जोड़ो के दर्द के लिए बेहद असरदार इलाज़ है | यह नुस्खा आपके जोड़ों के दर्द को एकदम से गायब ही कर देगा आप चाहे जवानी में हो जा 80 साल के बूढ़े |

जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज़ जारी है ….click next

[ads4]

बाजार में आजकल सैकडों दर्दनिवारक तेल बिक रहे हैं और इनको टेलेविज़न पर प्रचारित कर ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठी जाती है । किस तेल का कितना असर है इसके कोई वैज्ञानिक साक्ष्य भी नहीं उपलब्ध हैं ! ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं, आप खुद ही घर पर बैठकर एक अच्छा दर्दनिवारक तेल तैयार कर सकते हैं। जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है यह तेल|

तो आये जानते है कैसे करे घर पर दर्दनिवारक तेल तयार |

सामग्री :-

  • 300 ml alcohol (70%)
  • 100 ml आयोडीन (Iodine)
  • 10 गोलियां Aspirin (300mg)

उपर बताई सारी सामग्री आपको आपकी नजदीकी दवाइयों की दूकान से प्रापत हो जाएंगी |

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले alcohol और iodine को एक साथ मिक्स करें |
  • अब aspirin की गोलियों को पीस लें |
  • पीसी हुई गोलियों को alcohol और iodine के मिश्रण में मिक्स कर दीजिये |
  • अब इस मिश्रण को 21 दिनों के लिए ठंडी जगेह पर स्टोर करके रखें |

इस मिश्रण से दर्द से प्रभावित जगेह पर मसाज करें | कुछ ही समय में आपके जोड़ों का दर्द शु-मन्त्र हो जाएगा | जहा आप चल भी नहीं पा रहे थे व्ही आप इस मिश्रण की वजेह से दोड पाओ गे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status