Wednesday , 22 January 2025
Home » VARIOUS » TENSION » इस रहस्य से मानसिक तनाव टेंशन हो जायेगा छू मंतर.

इस रहस्य से मानसिक तनाव टेंशन हो जायेगा छू मंतर.

आज के मशीनी युग में प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव अनुभव करता ही है. और इसका तन और मन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. मानसिक तनाव उच्च रक्तचाप, अल्सर, हृदय रोग, डायबिटीज, माइग्रेन, हिस्टीरिया, डिप्रेशन आदि रोगों का जनक है.

मानसिक तनाव के अनेकों कारण हैं, जैसे आप जो चाहते हैं और वो ना हो, भय, चिंता, कुढन, क्रोध, आर्थिक समस्याएँ, व्यापार में हानि, नौकरी ना होना, दफ्तर में काम का बोझ बढ़ना, घर में पारिवारिक समस्याएँ, वैवाहिक जीवन में आपसी समझ की कमी इत्यादि कारण हो सकते हैं.

मानसिक तनाव आपकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. समस्या अपनी जगह है और उसका समाधान अपनी जगह है, मगर टेंशन करने से आपका जो शरीरिक और मानसिक नुक्सान होगा उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में आप अनेक रोगों से ग्रस्त हो सकते हैं, और बाद में उम्र भर उनकी दवा आपको खानी पड़ सकती है.

ऐसे में मानसिक तनाव दूर करने के लिए कुछ ऐसे कार्य हैं जो आपको ज़रूर करने चाहिए और कुछ ऐसे कार्य हैं, जिनसे बचना चाहिए, तो आइये जानते हैं इनको.

मानसिक तनाव टेंशन होने पर क्या करें.

  • खूब दिल खोल कर हँसे, चाहे झूठ मूठ का ही हँसे, मगर हँसे… हंसने से हमारे शरीर में ऐसे हॉर्मोन पैदा होते हैं, जो मानसिक तनाव को कम कर शरीर को सामान्य करते है. आपने ऐसा एक फिल्म मुन्ना भाई में भी देखा होगा, जब डॉक्टर अस्थाना किसी मुश्किल में या टेंशन में आते हैं तो वो जोर जोर से हंसने लग जाते है. तो ये बहुत अच्छी प्रक्रिया है टेंशन मुक्त होने की.
  • अच्छे संगीत का आनंद लें. शास्त्रीय संगीत या पुराने गीत सुने, या ऐसे गीत जो आपके दिल के बेहद करीब हों, वो सुने.
  • आपकी जिस कार्य में बहुत अधिक रूचि हो, और जो काम करने से आपको बहुत ख़ुशी मिलती हो, चाहे वो छोटे बच्चो को खिलाना ही क्यूँ ना हो, या वो किसी गरीब की मदद करना या फिर गौशाला में गायों की सेवा, या फिर कोई भी ऐसा कार्य जो आपको बहुत अच्छा लगे, वो करना शुरू करें.
  • अच्छी किताबें पढ़ें. प्रेरणादायक कहानियां पढ़ें, कोई अच्छी फिल्म देखें. कार्टून देखें जैसे टॉम एंड जेरी इत्यादि.
  • हर रोज़ 10 से 15 मिनट तक ॐ धुनी का निरन्तर अभ्यास करें. ध्यान लगाने की कोशिश करें. इस से आपकी मानसिक अवस्था बहुत शक्तिशाली हो जाएगी.
  • आप अगर आस्तिक हों तो अपने इष्ट को याद करें, और ऐसा अनुभव करें के वो हमेशा आपके साथ हैं. और अगर आप नास्तिक हैं तो इष्ट की जगह आप ये सोचें के ये प्रकृति जो आपको दिख रही है, चाहे वो आकाश हो, चाहे वो धरती हो, चाहे वो पेड़ पौधे हों, ये सब आपके सहयोग में हमेशा खड़े हैं.
  • दिन भर काम करने के बाद थोड़ी देर अपने परिवार के साथ ज़रूर गुज़ारे, और मनोरंजन के लिए कुछ समय भी निकालें.
  • गृहणियों और औरतों को अधिक टेंशन रहती है, जिसका 99 % कारण है ये एकता कपूर के घटिया टी वी सीरियल, इनको देखने के बाद हर औरत अपने आप को उसी नाटक का एक हिस्सा मानती है और अपने घर परिवार को अपने सास ससुर, देवर, भाभी को उसी दृष्टि कोण से देखने लगती है. तो आपकी टेंशन दूर हो जाएगी, कुछ दिन टी वी मत देखें, और अगर देखना ही है तो इस से बढ़िया है फिल्म देख लीजिये..
  • अपने आप को किसी संस्था से जोड़ लीजिये, चाहे वो रेड क्रॉस हो, लायंस क्लब हो, लाफ्टर क्लब हो, कोई मंदिर हो, श्री श्री रविशंकर हो या ब्रह्मा कुमारी हो. जो भी आपको अच्छा लगे.
  • पहले घर परिवारों और दोस्तों में खेल चलते थे जैसे, अन्ताक्षरी इत्यादि, तो उनको एक बार फिर से गुनगुनाये. सभी चिंता दूर हो जाएगी.
  • सप्ताह के अंत में जिसे आज कल वीकेंड कहते हैं, किसी मंदिर, गुरूद्वारे, गौशाला जा आया करें, नहीं तो फॅमिली के साथ फिल्म देखने, बाहर खाना खाने, या कहीं घूमने चले जाया करें. अगर वीकेंड पर नहीं जा सकते तो साल में छुटीयों में कहीं घूमने चले जाया करें.. ये भी एक बेहतरीन तरीका है.

मानसिक तनाव टेंशन से बचने के लिए क्या ना करें.

  • भविष्य की चिंता में डूबे ना रहें.
  • किसी भी कार्य को टालने की प्रवृति ना बनाये.
  • कार्य इसी सीमा तक करें के जिस के बाद आपको शरीरिक और मानसिक थकान ना हो.
  • अपने मित्रों, रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धियों से बड़ी बड़ी आशाएं ना लगायें.
  • और अपने आंसुओं को और अपनी भावनाओं को रोके नहीं.
  • क्रोध ना करें, जहाँ तक संभव हो सके इसको टालते ही रहो.. जैसे किसी पर क्रोध आ रहा हो तो सोचो के अभी नहीं..

दोस्तों आपको हमारे लेख कैसे लगते हैं. हमको ज़रूर लिखना.. हमको आपके सुझाव जान कर बहुत ख़ुशी होती है…

 

11 comments

  1. It is very good

  2. Its very nice knowledge….

  3. ?? Dil se….Aap lok ka Bahut Bahut Dhanyawad ??

  4. very nice sir.

  5. पवन यतिका

    आप की पोस्ट लाजवाब व् बहुत सराहनीय होती है ।

  6. I feel very much happy and fit by joining with the group. So many health related problems can be solve by home made therapy. Thanks to all the members who shears their knowledge with us.

  7. I m shuffring of headache sometime its very painful i didnot understand the reason may be its stroke or maigren i am taking contraceptive pill sence last 8 month dr said thats the reason of headaches… plz tell me detail about this some home remady for instent relife

  8. किसन सापकोटा

    ये बहुत अच्छा सुझाब है।मानव सेवामेलगनआफ आैर आफका सँस्ताको धन्यबाद।।ॐ।।

  9. supb very nice

  10. संजय गर्ग

    बहुत ही अच्छी जानकारी दी हे आपने मानसिक परेशानी को हल करने की।
    बहुत धन्यवाद आपको।

  11. Very very Nice .mere pass sabd nahin prsnsa ke liye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status