लौकी के बीज के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज
परिचय (Introduction)
लौकी का बीज सफेद और चिकना होता है इसका बीज मीठा मजेदार होता है। लौकी का बीज काफी मशहूर है। इसके बीज की तासीर सर्द है।
गुण (Property)
लौकी के बीज के उपयोग से शरीर मोटा और ताजा बनता है। पेशाब ज्यादा आना, छाती की खरखराहट को खत्म करता है। मुंह से खून आने को रोकता है। गर्मी की तेजी को शांत करता है, पेशाब की जलन को और दर्द को मिटाता है। गर्मी के बुखार और नींद न आने की बीमारी को दूर करता है। नींद आराम से आती है। दिल और दिमाग को खूब बलवान बनाता है तथा कफ को दूर करता है।