Monday , 13 January 2025
Home » सब्जिया » लौकी » लौकी के बीज (Gourd Seeds) के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज

लौकी के बीज (Gourd Seeds) के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज

लौकी के बीज के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज

परिचय (Introduction)

लौकी का बीज सफेद और चिकना होता है इसका बीज मीठा मजेदार होता है। लौकी का बीज काफी मशहूर है। इसके बीज की तासीर सर्द है।

गुण (Property)

लौकी के बीज के उपयोग से शरीर मोटा और ताजा बनता है। पेशाब ज्यादा आना, छाती की खरखराहट को खत्म करता है। मुंह से खून आने को रोकता है। गर्मी की तेजी को शांत करता है, पेशाब की जलन को और दर्द को मिटाता है। गर्मी के बुखार और नींद न आने की बीमारी को दूर करता है। नींद आराम से आती है। दिल और दिमाग को खूब बलवान बनाता है तथा कफ को दूर करता है।

 

हानिकारक प्रभाव (Harmful effects)

लौकी के बीजों का अधिक मात्रा में उपयोग मूत्राशय के लिए हानिकारक हो सकता है।

विभिन्न रोगों में उपचार (Treatment of various diseases)

सौंफ, लौकी के बीजों में व्याप्त दोषों को दूर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status