Tuesday , 21 January 2025
Home » Health » vitamin » सहजन से बनायें 100 % प्राकृतिक मल्टी विटामिन का विकल्प.

सहजन से बनायें 100 % प्राकृतिक मल्टी विटामिन का विकल्प.

सहजन से बनायें 100 % प्राकृतिक मल्टी विटामिन का विकल्प.

सहजन जिसको अंग्रेजी में Drum stick भी कहते हैं. ये धरती का चमत्कार है. और अनेक जटिल रोगों के लिए सीधी साधी सरल औषिधि भी है. आज हम इसी परिपेक्ष में आपको बता रहें हैं सहजन का एक और चमत्कार. सहजन से मल्टी विटामिन का विकल्प.

अगर आप सेहत के प्रति ज्यादा आशंकित रहते हैं और आप कमजोरी, थकान और चिडचिडेपन का शिकार रहते हैं और विटामिन के कैप्सूल भी खा रहें हैं तो सहजन के इस प्रयोग से आप घर पर ही बना लीजिये विटामिन का ऐसा रिच सोर्स जो मल्टी विटामिन कैप्सूल का भी बाप है. और यह किसी भी मल्टी विटामिन से कई गुणा बढ़िया है. आइये जाने सहजन से मल्टी विटामिन बनाने का घरेलु नुस्खा.

सहजन से बनायें 100 % प्राकृतिक मल्टी विटामिन.

सहजन की जड़, फलियों, पत्तियों, फूल और तने की छाल अर्थात इसका पंचांग इन सब को एकत्रित कर के इनको सुखा लीजिये, फिर इसको कूट पीसकर चूर्ण बना लीजिये, यह चूर्ण किसी भी मल्टी विटामिन कैप्सूल से 100 गुणा बेहतर होगा. और इस का दम आधुनिक विज्ञान भी मान चूका है. इसलिए आप बिना किसी शंका से इस प्रयोग को आजमा सकते हैं.

3 comments

  1. Daibities ka ilaz bataye

  2. Nice

  3. Sir g sehjan ko aur kis name se bulate hai aur ye kaha milega kya yeh ped punjab me v hota hai please help us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status