Thursday , 21 November 2024
Home » सब्जिया » लहसुन » लहसुन की दुर्गन्ध दूर करने के रामबाण उपाय

लहसुन की दुर्गन्ध दूर करने के रामबाण उपाय

[ads4]

मुंह से लहसुन की दुर्गन्ध दूर करने के रामबाण उपाय

लहसुन हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद और स्वास्थ्यवर्धक है. ये हमें हृदयाघात ही नहीं बल्कि कैन्सर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से भी मुक्ति दिलाता है. परन्तु लहसुन खाने से हमारी सांसों से आने वाली दुर्गन्ध कई बार हमारी परेशानी का सबब बन जाती है. कई बार हम अपने परिचितों को लहसुन खाने की सलाह देते हैं लेकिन बाद में उसकी दुर्गन्ध से हमें उनसे बात करने में भी परेशानी आती है. आज हम लहसुन की इसी दुर्गन्ध से मुक्त होने का नुस्खा आपको बता रहें है.

रोजाना कच्चा लहसुन हमारी सांसों को दूषित कर देता है, जिससे कई बार हमें किसी नयी जगह पर शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. कई बार ये दुर्गन्ध माउथवाश इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं जाती, क्योंकि इस दुर्गन्ध का केंद्र आपके lungs है ना कि आपका मुंह.

लहसुन की बद्बू दूर करने के उपाय

  1. लहसुन खाने के थोड़ी देर बाद आप थोड़ी अजवायन लेकर उसे चबाएं जिससे आपकी सांसो कि दुर्गन्ध दूर हो जाएगी.  (यह प्रयोग व्यक्तिगत अनुभव से लिखा गया है )
  2. Liquid Chlorophyll से भी आप लहसुन कि दुर्गन्ध को खत्म कर सकते हैं, ये आपको online Stores से आसानी से मिल सकती है.
  3. आमतौर पर इलायची खाने से भी हमें लहसुन की दुर्गन्ध से मुक्ति मिल सकती है.

आशा करते हैं कि आप भी लहसुन से होने वाले लाभ को इसकी दुर्गन्ध कि वजह से नहीं छोड़ेंगे.

[ये भी ज़रूर पढ़ें – लहसुन खाने के फायदे हैं अमृत समान ]

One comment

  1. Mukesh Mahajan Mahajan

    Am suffered from abdonomal ulcers.what treatment u suggest for me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status