Saturday , 21 December 2024
Home » सब्जिया » लहसुन » 5 सालों में सिर्फ एक बार इस्तेमाल करेगा आपको बीमारियों से मुकत

5 सालों में सिर्फ एक बार इस्तेमाल करेगा आपको बीमारियों से मुकत

USE THIS MEDICINE ONCE EVERY 5 YEARS AND FORGET ABOUT DISEASES

दुनिया में बहोत कम लोग है जो स्वास्थ्य जीवन (Healthy life) जी रहे है बाकी लोगो के लिए निरोगी जीवन (Disease free life) एक सपना बन कर रह गया है. यह जो अस्वस्थ जीवन हम जी रहे है यह प्रदूषित वातावरण और खान पान की खराब आदतों का नतीजा है. आज कल बचे से लेकर बूढ़े तक हर कोई दवाईयों के सहारे जी रहा है. बाजारू दवाईयां स्वस्थ के लिए कितनी नुकसानदायक है यह बताने की आवश्कता नहीं है.

दुनिया में कुछ ऐसे भी घरेलू नुस्खे (Home remedies) मौजूद है जो आपके शरीर को बीमारियों से रक्षा करने के लिए ढाल का काम करते है . ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे की बात हम कर रहे है. आज इस आर्टिकल में हम एक घरेलू नुस्खे की रेसिपी शेयर करने जा रहे है जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचा कर रखे गा. यह घरेलू नुस्खा आपके शरीर को viruses free रखे गा. यह नुस्खा आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा जैसे के :- atherosclerosis, lung diseases , हाई ब्लडप्रेशर और कई और बीमारियाँ.

आप सोच रहे होगे के यह घरेलू नुस्खा बाकी नुस्खों से अलग कैसे है ?

इस घरेलू नुस्खे की ख़ास बात यह है वे नुस्खा आपको रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. इस नुस्खे में बताएं जाने वाले मिश्रण को 5 सालों में सिर्फ एक बार सेवन करने की आवश्कता है . पांच सालों में सिर्फ एक बार सेवन आपको बीमारियों से मुक्त कर देगा (Disease free)

Home Remedy for Disease free life

समग्री :-

350 ग्राम लहसुन

200 ml 96% alcohol

विधि :-

लहसुन को छील कर धो लें और alcohol मिक्स करे और कांच की बोतल में डाल  कर  10 दिनों के लिए रखे.

10 दिनों के बाद इस मिश्रण को छान लें और छाना हुआ मिश्रण 2 दिन के लिए फ्रिज में रख दें.

12 दिनों के बाद यह मिश्रण सेवन करने के लिए तयार है | इसकी बुँदे पानी में डाल कर सेवन करें

पहले दिन 1 बूंद नाश्ते से पहले , 2 बूंद दोपहर के खाने से पहले और 3 बूंद रात के खाने से पहले से शुरू करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status