Monday , 4 November 2024
Home » वास्तु टिप्स » 7 दिन के ये 7 उपाय बना सकते है आपको करोड़पति

7 दिन के ये 7 उपाय बना सकते है आपको करोड़पति

[ads4]

7 दिन के ये 7 उपाय बना सकते है आपको करोड़पति

पैसे कमाने के लिए देखा जाये तो लग्न और महनत सबसे बढ़िया तरीका है .लेकिन हम अपना काम पूरी मेहनत से और लग्न से करने के बावजूद हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .इसीलिए आज यहा हम आपको कुछ विशेष उपाय बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप धनवान और भाग्यशाली बन सकते है .

धन प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं, जो आपको मालामाल बना सकते हैं. आप भी जानिए इन्‍हें…

[ads3]

1. अपने घर के मेन गेट पर हर शनिवार सरसों के तेल का दीपक जलाएं. जब दीपक बुझ जाए तो उस तेल को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें.


2. घर में जहां भी जगह हो तुलसी का पौधा अवश्‍य लगाएं. इससे घर में सुख-संपत्ति आती है.

तुलसी का पौधा कर देता है मुसीबत की भवि‍ष्यवाणी

3. जहां भी पूजा स्‍थान हो, वहां पूजा करते समय दीपक जलाएं तो उसमें कुछ कलावा डाल दें. इससे लक्ष्‍मी का आगमन होता है.
4. प्रतिदिन दान दें. जरूरतमंद को ही दान दें.
5. घर में मंगलवार को उपले पर कुछ लोबान रखकर जलाएं. फिर इसे घर में चारों ओर घुमा दें.

 

देवी लक्ष्मी के  स्तव का जाप करने से भी घर में होगी धन की वर्षा

6. जब भी सैलरी मिले तो कुछ पैसा निकालकर पूजा घर में रखें.
7. प्रतिदिन लक्ष्‍मी सूक्‍त का पाठ करें. मां लक्ष्‍मी को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status