दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहें हैं जो मोटापा, थाइरोइड जैसे रोगों के साथ साथ हजारों बिमारियों से आपको मुक्त करेगी और इसका स्वाद भी लाजवाब है, और ये बनानी भी बहुत आसान है. आइये जाने इसको बनाने की विधि और इसके लाभ.
इसके लिए आवश्यक सामग्री.
पोदीना सूखा – 200 ग्राम.
मजीठ – 50 ग्राम.
काली मिर्च – 10 ग्राम.
ये उपरोक्त तीनो सामान आपको किसी भी पंसारी या औषध विक्रेता के पास से सरलता से मिल जायेंगे.
तीनो चीजों को कूटकर डिब्बे में भर लें. आवश्यकता के समय यथावश्यक लेकर पानी में डाल कर उबालें, जब रंगत मन पसंद लाल हो जाए तो इसमें दूध और चीनी मिला कर, छानकर दिन में दो बार पियें चाहे तीन बार पियें. ये अत्यंत स्वादिष्ट और सुगन्धित चाय है. और बिलकुल हानिरहित है.
इस चाय के गुण आपको क्या बताएं, ये बेहद गुणकारी चाय है, ये चाय में पायी जाने वाली तीनो औषधियों की वजह से ये चाय आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से खून तो साफ़ होता ही है. अपितु ये चाय अनेका अनेक बिमारियों को सही करने में काफी फायदेमंद है जैसे त्वचा रोगों में, सभी प्रकार की पथरी निकालने में, मासिक धर्म की गड़बड़ी, गर्भधारण करने में, दस्त रोकने में, हड्डियाँ मज़बूत करने में, थाइरोइड में, मोटापा दूर करने में, खांसी में, आवाज़ बैठने पर, पेट की गैस, एसिडिटी को दूर करने में, गठिया में, बवासीर में ऐसे अनेक रोगों में ये बेहद फायदेमंद है.
अभी आपको ये निर्णय करना है के आपको ज़हर भरी चाय पीनी है या ये आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर चाय पीनी है.
विशेष नोट. चीनी जो ऊपर लिखी है, ये भारतीय चीनी है, जो आज कल हम दानेदार चीनी घरों में इस्तेमाल करते हैं, उसको इस्तेमाल नहीं करना है. इसकी जगह आप मिश्री का इस्तेमाल कीजिये.
आज से ही इसको पीना शुरू करें. और अपने बच्चों को और आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य प्रदान करें. ये आपकी जिम्मेवारी है.