Sunday , 24 November 2024
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » यह क्रीम नहीं रबर है जो आपके मुहाँसे और झुरियों को मिटा देगी -A RECIPE FOR HOMEMADE CREAM THAT ERASES WRINKLES AND PIMPLES AS A RUBBER BAND

यह क्रीम नहीं रबर है जो आपके मुहाँसे और झुरियों को मिटा देगी -A RECIPE FOR HOMEMADE CREAM THAT ERASES WRINKLES AND PIMPLES AS A RUBBER BAND

[ads4]

यह क्रीम नहीं रबर है जो आपके मुहाँसे और झुरियों को मिटा देगी -A RECIPE FOR HOMEMADE CREAM THAT ERASES WRINKLES AND PIMPLES AS A RUBBER BAND!

 

चेहरा (Face) कितना भी खूबसूरत क्‍यों ना हो अगर उसपर एक छोटा सा भी मुहांसा (Pimple) हो जाए तो वह पूरे चेहरे की सुंदरता को तार तार कर देता है। फिर आप जितना भी मेकप लगाकर उसे छुपाने की कोशिश करें वह बेकार ही जाता है। इसके लिए जरुरी है कि आप अपने खाने-पीने पर और त्‍वचा की साफ सफाई का पूरा ध्‍यान दें।

आज कल लड़का हो या लड़की सभी अपने चेहरे (Face) पर होने वाले मुहांसों से परेशान  रहते हैं और जिसके लिए डॉक्टर्स को दिखाते हैं और महंगे- महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं कई बार इन ट्रीटमेंट्स के गलत परिणाम भी -भुगतने पड़ते हैं | जिससे रोग कम नहीं होता बल्कि अन्य गलत परिणाम सामने आ जाते हैं | इसलिए  मुहांसे की परेशानी से निजात पाने के लिए मुँहासे हटाने (Remove Pimples) के लिए घरेलु उपाय (Home Remedy) करें |

झुरियां और मुहाँसो से  छुटकारा पाने का नुस्खा  ….जारी है click next

[ads]

[ads4]

आज हम आपको घरेलू फेस क्रीम का नुस्खा बताएंगे | इस फेस क्रीम से आपके चेहरे पर से सारे दाग – धब्बे, मुहाँसे और झुर्रिया ऐसे हट जाएंगी जैसे किसी कागज़ पर रबर (Rubber) से लकीरें हट जाती है |

तो देर किस बात की दोस्तो आये जानते है इस घरेलू क्रीम को तयार करने की विधि के बारे में |

समग्री :-

  • 1 चम्मच नीम्बू का रस
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच पीसा हुआ जायफल
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर

विधि :-

जब आप उपर बताए सारी समग्री को एकसाथ मिक्स करो गे तो आपको एक क्रीम जैसा मिश्रण तयार मिलेगा | इस मिश्रण को 10 मिनटों तक अपने फेस पर लगा कर रखें | ध्यान रखें – इस क्रीम को आखों और मूह के आस पास न लगाएं |

अगर आपको जलन महसूस हो रही है या रेडनेस है  तो घबराने की बात नहीं है यह क्रीम अपना काम कर रही है |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status